हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार बताया गया है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन के कई कष्ट टल जाते है। मंगलवार का दिन हनुमान जी के स्वश्रेष्ठ माना गया है। व्यक्ति कोई न कोई सपना देखता है और हर सपने के पीछे कोई न कोई संकेत जरूर होता है। अगर सपने में हनुमान जी दिखाई देते है, तो इसका मतलब होता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी कर रहे है। हनुमान जी का हाथ भी सदैव अपने भक्तों के सिर पर रहता हैं। इस लेख में जानेंगे की सपने देखने के क्या-क्या संकेत होते है।
सपने में पंचमुखी हनुमान जी को देखना
सपने में हनुमान जी के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है और पर्सनल या प्रफेशनल लाइफ में परेशान कर रहे शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी।
सपने में हनुमान जी का प्रसाद खाना
सपने में हनुमान जी का प्रसाद खाने का मतलब है कि आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी और आपके कार्य बिना अड़चन के पुरे होंगे।
सपने में हनुमान जी का मंदिर और मुक्ति दिखाई देना
सपने में हनुमान जी का मंदिर और मुक्ति दिखाई देना का मतलब है कि हनुमानजी की आप पर कृपा बानी हुई है और जल्दी आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है। अगर आप किसी समस्या में फंसे है, तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी।
सपने में हनुमान को सिंदूर का चोला चढ़ाना
अगर आप सपने में सिंदूर का चोला चढ़ा रहे है, तो इसका मतलब है कि आपको कोई योजना में सफलता मिलने वाली है। साथ ही आपके करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी।
सपने में रौद्र रूप को देखना
अगर आप सपने में हनुमान जी का गुस्से वाला रूप देख रहे है, तो इसका मतलब है कि भगवान आपको मौका दे रहे हैं कि अपनी गलती को सुधारें और क्षमा मांगे। हनुमान जी कभी अपने भक्तों को नाराज नहीं होने देते। अगर आप सपने में हनुमानजी का रौद्र रूप देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि यह नहीं है कि हनुमानजी आपसे क्रोधित हैं बल्कि वह आपको मौका दे रहे हैं। इसके लिए आप अगले दिन सुबह हनुमान मंदिर में जाएं और भगवान से क्षमा मांगे। साथ ही अपनी गलती भी सुधारें।
सपने में बंदर देखना
अगर आपको सपने में बंदर दिखाई देता है, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब है हनुमानी का आशीर्वाद आप है। इस सपने को देखने के बाद अगले दिन से हर रोज बंदर व अन्य जानवरों को कुछ ना कुछ खाने को अवश्य दें ताकि हनुमानजी की कृपा लगातार पर बनी रहे।
सपने में बाल रूप को देखना
अगर सपने में हनुमान जी के बाल रूप को देख रहे है, तो यह बहुत शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपका जीवन नई दिशा की ओर जाने वाला है, जहां आपको जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और बालाजी की कृपा से भूत प्रेत व नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहेंगी।
सपने श्री राम के साथ देखना
अगर अपने हनुमान जी को भगवान श्री राम के चरणों में देखते है, तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि हनुमानजी की आप पर कृपा रहेगी और जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी। वहीं अगर आप सपने में भूत प्रेत देखते हैं और डरते नही हैं तो इसका मतलब है कि हनुमानजी की आप पर कृपा बनी रहेगी।
सपने में हनुमान जी लेते हुए देखना
अगर सपने में हनुमान जी को लेते हुए देखना बहुत शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपके या आपके परिवार में कोई लंबे समय से पीड़ित है, तो वह जल्दी ठीक हो सकता है।
सपने में हनुमान चालीसा बोलना
अगर सपने में हनुमान चालीसा पढ़ते है, तो इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर बहोत बड़ा खतरा आकर टल जायेगा। इसलिए डर को दूर करने के लिए हनुमान चलीसा पढ़ना चाहिए।
सपने में हनुमान जी का नाम लेना
सपने में हनुमान जी का नाम लेना का मतलब होता है कि कोर्ट का कोई पुराना काम अटका है, तो वह पूरा हो जाएगा और उसमे आपकी जित होगी।
ये भी पढ़े: हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय, पूरी जानकारी
आपका कोर्ट में चक्कर लगना बंद हो जाएगा। हनुमान जी का नाम लेने से आपकी सारी मुश्किल दूर हो जाएगी।
सपने में हनुमान जी की पूजा करना
सपने में आप हनुमान जी की पूजा करना इसका अर्थ ऐ होता है की आपके कोई काम या नौकरी नहीं है तो जल्द ही आपके पास कोई अच्छा काम आने वाला है और नौकरी लगने वाली है पूजा और प्राथना करने से हमारे सारे काम आसान हो जाते है सपने में हनुमान जी की पूजा कारना बहोत ही शुभ है।
सपने में हनुमान जी गदा देखना
सपने में हनुमान जी की गदा देखने का मतलब ये होता है की आप की किसी के साथ दुश्मनी में लड़ाई हो रही होगी तो हनुमानजी आपकी उससे रक्षा करेंगे हनुमानजी की गदा से तो सब डरते है सपने में हनुमान जी की गदा दिखाई दे तो डरने की बात नहीं है वो सदैव हमारी रक्षा करेंगे।
सपने में हनुमान जी को उड़ते देखना
सपने में हनुमान जी को उड़ते देखने का मतलब है कि आपको भी किसी काम में अच्छा स्थान प्राप्त होगा सपने में हनुमान जी को उड़ते देखा है तो आपकी भी नौकरी में तरक्की होगी।
हनुमान जी से संबंधित प्रश्न
जब हनुमान जी का सपना दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि हनुमान जी आपके साथ है। भगवान हनुमान, बंदर देवता, आशा और शक्ति के प्रतीक हैं। सपने में हनुमान जी को देखना निस्संदेह एक वरदान है। यह दर्शाता है कि आप किसी उच्च शक्ति द्वारा संरक्षित हो सकते हैं।
सपने में हनुमान जी दिखे तो जल्दी से मांफी मांग लेनी चाहिए और हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा करनी चाहिए।
अगर घर में किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है, तो इस समय को सूतक काल कहते हैं। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से बचना चाहिए।
रामचरित मानस के सुंदरकांड में हनुमानजी कहते हैं-‘प्रात लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥ इसका मतलब है कि वह एक वानर है। यदि सुबह-सुबह उनका नाम लिया जाए, तो उस दिन उन्हें भोजन मुश्किल से मिलता है। इसलिए कभी भी सुबह बिना अन्न-जल ग्रहण किए वानर या बंदर का नाम नहीं लेना चाहिए।