तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है, इसके फायदे

तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है, इसके फायदे, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

लौंग का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। यह खाना बनाने में उपयोग किया जाता है और यह सेहत के लिए भी अच्छी है। लौंग स्वास्थ्य के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्त्व है। पूजा-पाठ में भी लौंग का भोग लगाने में भी उपयोग किया जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लौंग अर्पित करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है, ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ उपाय भी बताए गए हैं जो आपको रातोंरात सफलता की सीढ़ी चढ़ा सकते हैं। सोते समय व्यक्ति का शरीर कई मानसिक और शारीरिक स्थितियों से गुजरता है। यदि आप सोते समय तकिया के नीचे लौंग रखते है, तो आपको कई तरह का लाभ मिल सकता है। आइये जानते है तकिया के नीचे लौंग रखने पर क्या लाभ होता है-

भाग्य मजबूत होना

तकिया के नीचे एक लौंग रखने पर संकटों से छुकारा पाना और भाग्य को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। ऐसा करने पर आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है।

मनोकामना की पूर्ति

अगर आपके मन में कोई इच्छा दबी है और उस इच्छा को पूरा करना चाहते है, तो इसके लिए आपको 28 दिन तक तकिया के नीचे लौंग रखनी चाहिए।

स्ट्रेस होगा दूर

दिनभर की थकान और काम का बोझ से लोग स्ट्रेस का शिकार हो जाते है। ऐसे में स्ट्रेस को दूर करने के लिए तकिया के नीचे लौंग रखकर सोना चाहिए।

See also  सपने में छोटे बच्चों को गोद में लेना का क्या संकेत होता है, पूरी जानकारी

नींद अच्छी आएगी

तकिया के नीचे लौंग रखकर सोने पर अच्छी नींद आएगी और नींद में कोई बंधित नहीं होगा। जब आप सुबह उठते है, तो फूल एनर्जी के साथ जागते है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

सोते समय तकिया के नीचे लौंग रखने पर नकारात्मक ऊर्जा दूर होते है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

WhatsApp Channel – सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बुरे सपने

अगर सोते समय बुरे सपने आते है, तो सोने से पहले तकिया के नीचे लौंग रख लें। इससे बुरे सपने नहीं आएंगे और नींद भी अच्छी आएगी।

आर्थिक तंगी से छुकारा

रात को सोते समय तकिया के नीचे लौंग रखने पर आर्थिक तंगी से छुकारा मिलेगा। ऐसा करने पर धन की कमी नहीं होती है।

लौंग के फायदे

सूजन के लिए

लौंग में कई ऐसे कॉम्पोनेंट्स शामिल होते है, जो एंटी- इन्फ्लेमेट्री गुणों से जुड़े होते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है युजेनॉल। यह शरीर में सूजन कम करने और गठिया जैसे जोखिम को कम करने और लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए दिखाया गया है।

अल्सर से बचाव

लौंग आपके पेट को अल्सर से बचाने में मदद करता है। अधिकांश अल्सर बलगम के पतले होने के कारण होते हैं। यह आपके पेट की परत की रक्षा करता है। लौंग इस बलगम को गाढ़ा कर अल्सर के विकास के जोखिम को कम कर सकती है, इतना ही नहीं मौजूदा अल्सर को ठीक करने में भी सहायता कर सकती है।

मोटापा कम करने के लिए

लौंग में ऐसे तत्व मौजूद है, जो चर्बी को कम करने में मोटापा घटाते है। रोज लौंग खाने से धीरे-धीरे मोटापा कम होने के आसार बढ़ जाते हैं। इसलिए पेट की चर्बी कम करने के लिए लौंग खाने की सलाह दी जाती है।

See also  चट मंगनी पट विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय

हड्डियों को मजबूत करती है लौंग

लौंग में कैल्शियम बड़ी मात्रा में होता है। कैल्शियम शरीर की हड्डियों को मजबूत करता है। इससे हड्डियों में होने वाला दर्द भी कम होने लगता है। जो भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें लौंग का सेवन करना चाहिए।

सिरदर्द की परेशानी

अगर कोई व्यक्ति सिरदर्द की समस्या से परेशान है, तो वह लौंग का उपयोग कर सकता है। इसके लिए 6 ग्राम लौंग को पानी में पीसकर सुखा लें। इसे थोड़ा गर्म कर लें। इसका कान के आस-पास गाढ़ा लेप करने से सिर दर्द या आधासीसी की समस्या में लाभ होता है। 2 लौंग और 65 मिग्रा अफीम को पानी के साथ पीसकर गर्म कर लें। इसको ललाट पर लेप करने से सर्दी के कारण होने वाले सिर दर्द से आराम मिलता है।

आँखों की बीमारी

लौंग को तांबे के बरतन में पीस लें। इसे शहद मिलाकर आंखों में लगाने से आंखों के रोगों में लाभ मिलता है।

जी मिचलाने पर

जी मिचला रहा हो तो आप लौंग के फायदे लें। लौंग को पानी के साथ पीसकर थोड़ा गर्म कर लें। इसे थोड़ा-थोड़ा पिलाने से जी मिचलाने और अत्यधित प्यास लगने की समस्या ठीक होती है।

बुखार में लौंग का सेवन

लौंग और छोटी पिप्पली को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इस चूर्ण को 1½ ग्राम की मात्रा में लेकर मधु मिलाकर सुबह और शाम चाटने से बुखार

ये भी पढ़े: चेहरे पर दही लगाने के नुकसान, इसका सही तरीका, पूरी जानकारी

और बुखार के कारण होने वाली शारीरिक कमजोरी में लाभ होता है। लौंग तथा चिरायता को समान भाग लें। इसे पानी में पीसकर पिलाने से बुखार में लाभ होता है।

See also  सपने में दूध से भरा बर्तन देखने के क्या-क्या संकेत मिलते है

ब्लड शुगर लेवर में गिरावट

डायबीजीत वाले लोगो के लिए लौंग प्रभावी है, क्योकि हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है। अगर अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है तो ये ब्लड शुगर लेवल काफी कम कर सकती हैं। सर्जरी से पहले और बाद में कम से कम दो सप्ताह तक लौंग नहीं खाने की भी सलाह दी जाती है।

लौंग से संबंधित प्रश्न

लौंग को अपने तकिए के नीचे रखने के क्या फायदे हैं?

तकिया के नीचे लौंग रखने से धन और समृद्धि आती है। साथ ही भावनात्मक बंधक मजबूत होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

रात भर मुंह में लौंग रखने से क्या होता है?

रात भर मुंह में लौंग रखने से आपको सिरदर्द, कब्ज, उल्टी, साँस से जुड़े रोग, खासी, जुखाम और सूजन, त्वचा रोगों जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

सरसों के तेल में लौंग डालकर मालिश करने से क्या होता है?

अगर आपको जोड़ो का दर्द और सूजन की परेशानी है, तो आप सरसों के तेल में लौंग को पकाकर इस तेल से मालिश कर सकते है। लौंग और सरसों के तेल  में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट सूजन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने का काम करता है, साथ ही ये गुण दर्द से भी राहत दिलाते हैं।

रोजाना लौंग चबाने से क्या होता है?

रोजाना लौंग चबाने से पाचन में सुधार होता है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के लक्षण कम होते है और शरीर में सूजन को कम कर सकता है। गठिया में मददगार, फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है।


पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: