कुशा कपिला एक इंस्टाग्रामर, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी, यूट्यूबर, कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं।

कुशा कपिला का जन्म 19 सितम्बर 1989 को नई दिल्ली में हुआ था।

कुशा ने 2017 में ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी।

ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया भी एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है।

शादी के लगभग 6 साल बाद जून 2023 में कुशा ने अपने और ज़ोरावर के अलग होने की बात सार्वजनिक कर दी थी।

कुशा ने एक पोस्ट में लिखा था की उन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।

कुशा कपिला के पति से जुड़ी और बाते जानने के लिए नीचे Learn More पर  क्लिक करें।