चट मंगनी पट विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय

चट मंगनी पट विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय

पोस्ट को शेयर करे

अगर शादी होने में देरी हो रही है या अच्छा वर नहीं मिल रहा है। माँ-बाप बच्चों की शादी को लेकर परेशान है। रिश्ता होने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है। लड़का-लड़की के योग होने के बावजूद शादी होने में देरी हो रही है, क्योंकि कुण्डली में दोष होने से शादी में अड़चन आती है। कई बार मंगल दोष या शनि की दशा खराब होना भी देर से विवाह का कारण बनता है। शादी से संबंधित कोई भी परेशानी है। उसके लिए कुछ उपाय बताएं है।

जल्दी शादी होने के उपाय

अगर जल्दी शादी चाहते हैं तो बृहस्पतिवार को गाय की पूजा करें और भोग लगाएं। भोग में दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर थोडा गुड़ और चने की गीली दाल खिलाएं।

गाय को भोग लगाए

अगर आप जल्दी शादी करना चाहते है, तो बृहस्पतिवार को गाय की पूजा करें और उनको भोग लगाएं। गाय के भोग में दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर और गुड़, चने की गीली दाल मिलाकर खिलाएं।

बृहस्पतिवार को पूजा करें

बृहस्पति भगवान को देवताओं का गुरु माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बृहस्पति देवता की पूजा करने से शादी में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी। लेकिन यह याद रखें कि बृहस्पति देव की पूजा गुरुवार को ही करें। बृहस्पति देव की पूजा में पीले रंग का वस्त्र, हल्दी, पीला फल, पीले फूल, चने की दाल और केला चढ़ाएं। इसके अलावा आप बृहस्पतिवार को व्रत रखकर पीला खाना खाएं और पीले वस्त्र भी धारण करें।

WhatsApp Channel – सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
See also  चिड़चिड़ापन क्यों आता है, इसके कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

सूर्योपासना को जल

अगर किसी लड़के-लड़की की कुंडली में सूर्य ग्रहण के कारण शादी होने में परेशानी हो रही है, तो ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और ऊँ सूर्याय: नम: मंत्र का जाप करें।

हनुमान जी पूजा करें

अगर लड़के-लड़की की कुंडली में मांगलिक है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही आप हनुमान जी को गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग जरूर लगाएं। यही नहीं हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं और बालकांड का पाठ करें।

पीले रंग को इस्तेमाल करें

अगर शादी में देरी हो रही है, तो लड़का-लड़की पीले रंग के सामान को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। पीले रंग के कपडे पहनने और पीले रंग के फल का सेवन करें। ऐसा करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होंगे और विवाह जल्दी होगा।

राम चरित मानस का पाठ करें

शादी के होने में समस्या है, तो रोज राम चरित मानस का पाठ करें। रामचरित मानस में विशेष रूप से बाल कांड में वर्णित शिव-पार्वती विवाह से जुडी प्रसंग को विधि पूर्वक पढ़े।

हल्दी का इस्तेमाल

अगर आप विवाह का योग जल्दी चाहते है, तो गुरुवार को स्नान पानी में चुटकी जल्दी डालकर नहाएं। इसके साथ केसर और हल्दी का प्रयोग भी प्रयोग करना बेहतर रहता है।

इन रंगों से दूर रहना चाहिए

विवाह से इच्छुक युवाओ को सलाह दी जाती है कि काले और नीले रंग के कपडे से दूर रहे। क्योंकि काला रंग शनि, राहु और केतु से जुड़ा होता है, जो तीन ग्रह बाधाओं को पैदा करने के लिए जाने जाते है। दूसरी तरफ, नीला रंग प्रेम और पारंपरिक विवाह जैसे दोनों संबंधो में बाधा डालती है। शादी के योग को बढ़ाने के लिए आपको सोच-समझकर कपड़े पहनने चाहिए।

See also  माइग्रेन रोग क्या है, इसके कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

जल्दी शादी होने के उपाय

अगर कोई कुंवारा लड़का किसी दूल्हे का सेहरा अपने सर पर लगाए, तो उसकी जल्दी शादी होती है। साथ ही कुंवारी लड़की को दुल्हन के सिर से अपना सिर टकराना चाहिए।

भगवन विष्णु की पूजा करें

जिस लड़की की शादी बार-बार टूट रही है वह तांबें के लोटे में जल भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर को सामने रखना चाहिए। सुबह भोर में इस बर्तन को लेकर बाहर जाएं और उस पानी से अपनी मांग भरें। 

शिव-पार्वती की आराधना करनी चाहिए

जिस लड़के-लड़की की शादी नहीं हो रही है, उन्हें शिव और पार्वती के मंदिर जाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करना चाहिए और विधि-विधान से माता पार्वती की आराधना करनी चाहिए। जिनके विवाह में बहुत अड़चन आ रही है। उन्हें शिव जी के मंदिर जाकर गाय का कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए और बेलपत्र पर राम नाम लिखकर चढ़ाना चाहिए।

माँ दुर्गा का मंत्र का उपाय

लड़को के विवाह में बाधा दूर करने के लिए एक बड़ा ही सिद्घ मंत्र दुर्गा सप्तशती में बताया गया है। ‘पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम‍्। तारिणीं दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद‍्भवाम‍्।। रोजाना सुबह स्नान करने के बाद माँ दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर की लाल फूल से पूजा करे।

ये भी पढ़े: भाग्यशाली स्त्री के लक्षण क्या होते है, पूरी जानकारी

इसके बाद इस मंत्र का कम से कम 5 माला जप करें। इस उपाय से शीघ्र विवाह भी होता है और जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बना रहता है।

शुक्रवार का उपाय

जिन लड़कियों की विवाह की उम्र होने के बाद भी विवाह नहीं हो रहा है, वह शुक्रवार को रात को आठ छुआरे पानी में उबालकर अपने सोने स्थान पर रखकर सोएं। अगले दिन स्नान करने के बाद इसको नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका विवाह योग बन जाएगा।

पीपल के वृक्ष का उपाय

पिपाक के वृक्ष के नीचे 43 दिनों तक जल डालने और दीपक जलाने से विवाह जल्दी तय होने का योग बनता है। ध्यान रहे रविवार और निषेध काल में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

See also  दाहिने हथेली में खुजली होना क्या संकेत है, पूरी जानकारी

विवाह से संबंधित प्रश्न

शीघ्र विवाह के लिए कौन सा उपाय करें?

विवाह में देरी से बचने के लिए शिव-पार्वती, राम-सीता और कृष्ण-राधा की युगल प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। जिस भी लड़का-लड़की की शादी समस्या है। वह शीघ्र विवाह के लिए भगवान शिव के मंदिर में जाना चाहिए और माता पार्वती के साथ शिवजी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे आपको लाभ मिलेगा।

मनपसंद शादी करने के लिए क्या करें?

अगर आप मनपसंद शादी करना चाहते है, तो भगवान शिव की आराधना करें। क्योंकि माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए भोलेनाथ की घोर तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया था।

शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से शादी जल्दी होती है?

शिवलिंग पर पीले फूल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है। जल्दी शादी होती है।

मनचाहा पति पाने के लिए कौन सा मंत्र है?

मंत्र का जाप ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीस्वरि । नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे क मंत्र का जाप ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीस्वरि।

जल्दी विवाह के लिए केले के पेड़ की पूजा कैसे करें?

पौधे पर हल्दी और चंदन का टीका लगाएं और पीले रंग के फूल चढ़ाएं। फिर एक कलश में हल्दी मिला हुआ जल भरें और उसे केले के पौधे पर चढ़ाएं। “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। इसके बाद एक मुट्ठी चने की दाल चढ़ाएं।

शादी होने से पहले क्या संकेत मिलते हैं?

यदि सपने में आपको किसी व्यक्ति के आभूषण प्राप्त होता है, तो उस व्यक्ति का विवाह किसी धनी व्यक्ति के यहाँ होता है। यदि आप सपने में खुद को किसी मेले में घूमते पाते हैं तो इसका संकेत है कि आपको शीघ्र ही योग्य जीवनसाथी मिलने वाला है।



पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: