शिव रवैल के द्वारा निर्देशित द रेलवे मेन सीरीज इतिहास में घटी एक दुर्घटना से जुडी है। इस सीरीज में उन भारतीय रेलवे वर्कर्स की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने 1984 में घटे भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कई जाने बचाई थी। इस लेख में आपको नेटफ्लिक्स की सीरीज The Railway Men Review के बारे में जानने को मिलेगा। इसके अलावा आपको इस वेब सीरीज के मुख्य किरदारों के बारे में भी जानने को मिलेगा इसलिए आप पूरा लेख अंत तक जरूर पढ़े।
The Railway Men Review

यह सीरीज उन रेलवे कर्मचारियों के संघर्ष को दिखाती है जिन्होंने 1984 में भोपाल के एक रासायनिक संयंत्र ‘यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड’ की जहरीली गैस रिसाव दुर्घटना से कई लोगों की जान बचाई थी।
The Railway Men वेब सीरीज के जरिये हम देख सकते है की रेलवे कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए अपनी जान की भी चिंता नहीं की। इस सीरीज के चारों एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर एक साथ 18 नवंबर 2023 को रिलीज़ हो गए है।
The Railway Men series full review
इस सीरीज की शुरुआत कुछ सवालों से होती है। जैसे की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस्ती के बिल्कुल किनारे पर यूनियन कार्बाइड को फैक्ट्री लगाने की अनुमति किसने दी? इस पर लंबी बहस चली है। इस गैस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अमेरिकी अधिकारी सरकारी सुरक्षा के बीच देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो गया?
इसके बाद इस सीरीज को पत्रकार केसवानी का किरदार निभा रहे सनी हिंदुजा के नजरिए से आगे बढ़ाया जाता है। पत्रकार केसवानी का एक दोस्त इस फैक्ट्री के गैस रिसाव के कारण मारा गया था।
इफ़्तेकार सिद्दीकी अपने बेटे को सरकारी नौकरी करने के लिए कहत है, लेकिन उनके बेटे को यूनियन कार्बाइड कंपनी की नौकरी ज्यादा अच्छी लगती है।
इसके अलाव कहानी को रहस्य और रोमांच से भरना के लिए इस सीरीज में एक लुटेरा भी है। जो की भोपाल रेलवे स्टेशन की तिजोरी में रखे एक करोड़ रूपए चुराने उसी हादसे वाली रात को आया है।

इस कहानी में भोपाल के उस रेलवे स्टेशन पर उस रात चल रही अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया गया है। जैसे की उस समय रेलवे स्टेशन की संचार लाइनें ठीक करने का काम भी चल रहा होता है।
ये बात इस कहानी में और ज्यादा सस्पेंस डाल देती है। क्योंकि जब हादसा होगा तो स्टेशन मास्टर संचार लाइनें ठीक न होने की वजह से किसी से मदद भी नहीं मांग सकता।
आखिर उस रात क्या-क्या होने वाला है और इस सीरीज के निर्देशक शिव रवैल ने इन परिस्तिथियों में इंसान कैसे फैसले और कौन से कदम उठा सकता है, जैसी स्तिथियों को कैसे फिल्माया है, ये सभी चीज़ें आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगी।
The Railway Men series details at a glance
इस वेब सीरीज में दिखाए गए मुख्य कलाकारों के रोल:
के के मेनन: इस सीरीज में के के मेनन भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर इफ़्तेकार सिद्दीकी के रूप में नजर आएंगे।
बाबिल खान: इस सीरीज में इमाद रियाज़ के रूप में बाबिल खान नजर आएंगे जो की एक अनुभवहीन लोको पायलट का रोल निभा रहे है।
आर माधवन: रंगानाथन माधवन उर्फ़ आर माधवन इस सीरीज में रति पांडे के रूप में नजर आएंगे जो की भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र के महाप्रबंधक है।
दिव्येंदु शर्मा: इस सीरीज में दिव्येंदु शर्मा बलदेव नामक डाकू के रूप में नजर आएंगे।

सीरीज का नाम | द रेलवे मेन (The Railway Men) |
लेखक | आयुष गुप्ता और शिव रवैल |
निर्देशक | शिव रवैल |
आर्टिस्ट्स | के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन (रंगानाथन माधवन), दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुनीता रजवार, रघुवीर यादव, मोना सिंह, जूही चावला और दिव्येंदु शर्मा |
निर्माता | आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा |
ओटीटी | नेटफ्लिक्स |
रिलीज की तारीख | 18 नवंबर 2023 |
एपिसोड्स की संख्या | 4 |
भाषा | हिंदी |
प्रोडक्शन कंपनी | YRF Entertainment |
निष्कर्ष (Conclusion)
The Railway Men सीरीज बिलकुल देखने के लायक है। क्योंकि ये उन लोगों की कहानी है जिन्होंने अपनी जान की चिंता ना करते हुए दूसरे लोगों की जान बचाई और मानवता को जिन्दा रखा।
इस सीरीज में काम करने वाले अभिनेता अच्छी और दिल में बसने वाली एक्टिंग के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस सीरीज में चार चाँद लगा दिए है।
आपने इस लेख में The Railway Men Review पढ़ा। आपको यदि इस लेख से सम्बंधित कुछ भी शेयर करना हो तो आप हमे कमेंट करके शेयर कर सकते है।
आप नीचे The Railway Men का ऑफिसियल ट्रेलर देख सकते है। अब तक इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 54 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। इस सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद यूट्यूब के दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है।
Read More: Shweta Sharda: Miss Universe 2023 की इस प्रतिभागी की सुंदरता के आगे सब फेल