Sneha Sachdeva Biography in Hindi » एक ब्यूटीफुल रोल मॉडल

4.9/5 - (11 votes)

स्नेहा सचदेवा एक बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और ब्लॉगर के साथ-साथ एक इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी भी है। उनको लाखों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते है। वे अपने चैनलों पर व्लॉगिंग की वीडियोस को अपलोड करती है, जिन्हे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। इस लेख में आप Sneha Sachdeva biography के बारे में जानेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको स्नेहा की उम्र, लम्बाई, घर-परिवार, पति और उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

Sneha Sachdeva Biography

sneha sachdeva biography

स्नेहा सचदेवा का असली नाम रौनक सचदेवा है। उनका जन्म 26 जुलाई 1996 को एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके माता-पिता दिल्ली के रहने वाले है। उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई दिल्ली से ही पूरी की है। स्नेहा ने 2019 में अपने कॉलेज के दौरान ही वीडियोस को बनाना शुरू कर दिया था।

वे पहले टिक-टोक पर डांस के वीडियोस के साथ-साथ डायलॉग्स और गानों की लिप-सिंक्रोनाइज़िंग वीडियोस को भी अपलोड किया करती थी। अपनी क्यूटनेस और कला के जरिये उन्होंने टिक-टोक पर लाखों में फॉलोवर्स बटोरें।

अपनी पढाई के बाद उन्होंने यूट्यूब पर प्रैंक वीडियोस को बना कर अपलोड करना शुरू किया। क्योंकि कुछ समय बाद टिक-टोक पर भारत सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया था। यूट्यूब के साथ-साथ स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर भी शार्ट वीडियोस को बना कर अपलोड करना शुरू कर दिया था।

Youtube journey starting

उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल स्नेहा सचदेवा के नाम से 8 सितंबर 2019 को बनाया था। स्नेहा ने अपने इस चैनल पर बहुत से शार्ट, प्रैंक और व्लॉगिंग के वीडियोस को अपलोड किया। धीरे-धीरे उनके इस चैनल पर 9 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए थे।

See also  Saba Ibrahim Biography in Hindi » जाने क्यों है ये इतनी ख़ास

स्नेहा की शादी साल 2020 में हुई थी। उनका एक बेटा ह्रदय भी है। फिलहाल स्नेहा और उनके पति के रिश्ते के बीच कुछ प्रॉब्लम हो गयी है। इसी वजह से उनका रिश्ता अब खतरे में हैं।

स्नेहा का पहला यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया था। जिस कारण उनको दूसरा यूट्यूब चैनल बनाना पड़ा। उनके सब्सक्राइबर्स ने उनके नए चैनल को बहुत प्यार दिया और पसंद भी किया। इसका प्रमाण उनके चैनल पर बढ़ते हुए सब्सक्राइबर्स की संख्या है।

क्रमांकस्नेहा सचदेवा की पूरी जानकारी
1.वास्तविक नाम रौनक सचदेवा (Roonak Sachdeva)
2.स्नेहा सचदेवा की जन्मतिथि 26 जुलाई 1996
3.स्नेहा सचदेवा का जन्म स्थल नई दिल्ली, भारत
4.वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
5.धर्म हिन्दू
6.व्यवसाय/पेशावीडियो क्रिएटर, व्लॉगेर, मॉडल, यूट्यूबर
7.होमटाउन दिल्ली
8.राष्ट्रीयता भारतीय
9.स्कूल Happy Evergreen School, Delhi
10.शैक्षणिक योग्यतास्नातक कॉमर्स में
11.कॉलेज / यूनिवर्सिटीदिल्ली विश्वविद्यालय

How does Sneha Sachdeva look?

sneha sachdeva appearance

स्नेहा सचदेवा देखने में एक बहुत ही सुन्दर और आकर्षक महिला है। वे बहुत ही फिट रहती है इसके अलावा वे अपने ज्यादातर व्लॉग की वीडियोस में खुश दिखाई देती है।

स्नेहा बहुत ही अच्छे तरीके से अपने बातों और विचारों को लोगो के सामने रखती हैं। इसी वजह से वो और भी ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तित्व की महिला दिखाई देती हैं।

क्रमांकस्नेहा सचदेवा का रंग, रूप का स्वरूप
1.लम्बाई (Sneha Sachdeva height)लगभग 5 फ़ीट 4 इंच
2. उम्र (Sneha Sachdeva age)27 साल (2023 में)
3.वजन लगभग 55 किलो
4. आँखों का रंग काला
5.बालों का रंग काला
6.त्वचा का रंगफेयर

Who is Sneha Sachdeva’s husband?

sneha sachdeva's husband paras thakral

स्नेहा सचदेवा के पति का नाम पारस ठकराल है। पारस ठकराल एक प्रसिद्द सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है। वे हरयाणा के हांसी शहर के रहने वाले है। उनके दो यूट्यूब चैनल्स है और उन दोनों चैनल्स पर मिलाकर उनके 4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

See also  Bindass Kavya Biography in Hindi » किसी परी से कम नहीं

वे Paras Thakral Vlogs चैनल पर अपनी व्लॉगिंग की वीडियोस को अपलोड करते है। जिन्हे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। स्नेहा सचदेवा की पारस ठकराल से 21 अक्टूबर 2020 को शादी हुई थी।

वे दोनों एक दूसरे को काफी समय से (शादी से पहले) जानते थे और एक दूसरे को वो डेट भी कर रहे थे। फिलहाल उन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम ह्रदय है। स्नेहा और पारस के वैवाहिक जीवन में बहुत सी दिक्कते और उलझनें आने लगी थी। जिस कारण उन दोनों को एक दूसरे से तलाक लेना पड़ा

Sneha Sachdeva’s family & relationships

sneha sachdeva family

स्नेहा सचदेवा का परिवार दिल्ली में रहता है। उनका परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार (middle class family) है। स्नेहा शादी से पहले दिल्ली में ही रहती थी। उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

हालाँकि हम स्नेहा के व्लॉगिंग वीडियोस में उनके घर के सदस्यों को देख सकते हैं। स्नेहा की शादी पारस ठकराल से हुई थी। और स्नेहा शादी के बाद अपने पति पारस ठकराल के साथ हरयाणा के हांसी शहर में चली गयी। स्नेहा सचदेवा के परिवार के लोगों के नाम निचे सारणी में दिए गए है।

क्रमांकस्नेहा सचदेवा का परिवार और रिश्ते नाते
1.पिताजी का नाम N/A
2.माताजी का नामसुनीता सचदेवा
3.भाई का नामN/A
4.बहन का नामरीमा सचदेवा, कशिश
सचदेवा (बड़ी बहने)
5.स्नेहा सचदेवा के पति का नामपारस ठकराल
6.बच्चे का नाम हृदय (बेटा)

Net worth of Sneha Sachdeva

sneha sachdeva's net worth

स्नेहा सचदेवा के प्रसिद्द कंटेंट क्रिएटर है जिनको लाखों लोग देखते है। स्नेहा ने अपने यूट्यूब के कंटेंट को एडसेंसे के जरिये मोनीटाइज़ किया हुआ है। इसके अलावा वे बहुत से ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती है। उनकी महीने की आय घटती और बढ़ती रहती है।

See also  Payal Malik Biography in Hindi » अपनी फ्रेंड को बनाया सौतन

फिर भी वे साल में लाखों रूपए कमाती है। उनके पास एक हुंडई वर्ना और एक महिंद्रा थार है। उनकी मासिक आय लगभग 2 सी 3 लाख रूपए है। इसके अलावा स्नेहा की नेट वर्थ लगभग 1 से 2 करोड़ के बीच है।

Sneha Sachdeva’s social media profiles

स्नेहा सचदेवा के नए यूट्यूब चैनल को 26 मई 2023 को बनाया गया था। उनका इससे पहले का यूट्यूब चैनल (Sneha Sachdeva) डिलीट हो गया था। फिर भी स्नेहा की प्रसिद्धि की कारण अभी उनके इस चैनल पर 4 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

sneha sachdeva's Ist long video

उन्होंने Sneha Sachdeva 2.0 यूट्यूब चैनल पर अभी तक 80 से भी ज्यादा वीडियोस को अपलोड कर दिया हैं। स्नेहा ने इस चैनल पर पहली लम्बी वीडियो 27 मई 2023 को Hriday ki yaad nhi aati के टाइटल से अपलोड की थी। वे अपने चैनल पर ज्यादातर दैनिक जीवन से जुडी व्लॉगिंग वीडियोस को अपलोड करती रहती है।

Instagram, Facebook, Snapchat & Threads Accounts

स्नेहा सचदेवा इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा प्रसिद्द है। उनको इंस्टग्राम पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनके द्वारा साझा किये गए कंटेंट को लोग बहुत पसंद करते है।

उन्होंने इंस्टग्राम पर अभी तक 790 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं। वे अपने फॉलोवर्स के साथ अपने जीवन के बहुत से क्षणों को वीडियोस और फोटोज के माध्यम से साझा करती रहती है।

स्नेहा सचदेवा इंस्टाग्राम

स्नेहा के फिलहाल 2023 में दो फेसबुक अकाउंटस हैं। उनके Sneha Sachdeva 2.0 फेसबुक पेज पर 6.2 हज़ार फॉलोवर्स है और उनके Sneha Sachdeva फेसबुक पेज को 2 लाख 10 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

वे अपने फेसबुक पेज पर नए-नए ड्रेसेस के साथ फोटोज को अपलोड करती हैं। इसके अलावा वो मिनी व्लॉगस और अन्य प्रकार की शॉर्ट वीडियोस को भी अपलोड करती है। स्नेहा अपने फॉलोवर्स के साथ अपने दैनिक जीवन के बहुत से क्षणों को भी साझा करती है।

इन सब के अलावा स्नेहा सचदेवा स्नैपचैट और थ्रेड्स पर भी उपलब्ध है। स्नेहा के थ्रेड्स अकाउंट को 45 हज़ार से भी ज्यादा लोगो ने फॉलो किय हुआ है। स्नेहा सचदेवा के स्नैपचैट पर 50 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। वे स्नैपचैट पर अपने मिनी व्लॉगस को साझा करती है जिन्हे लोग खूब पसंद करते हैं।

क्रमांकस्नेहा के सोशल मीडिया अकाउंटस हैंडलस
1 यूट्यूब @SnehaSachdeva.26
2 इंस्टाग्राम @snehasachdeva26
3 फेसबुक Sneha Sachdeva 2.0
4 फेसबुक Sneha Sachdeva
5 थ्रेड्स @SnehaSachdeva26
6ई-मेल roonak.sachdeva900@gmail.com
7 स्नैपचैटRoonak2022985

Conclusion

sneha sachdeva information

स्नेहा सचदेवा ने अपनी वीडियो कंटेंट बनाने की यात्रा को टिक-टोक से शुरू किया था। फिर उन्होंने धीरे-धीरे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियोस को अपलोड करना शुरू किया।

वे शुरुआत में प्रैंक की वीडियोस को बनाती थी। कुछ समय बाद वे पूरी तरह से व्लॉगिंग की वीडियोस पर शिफ्ट हो गयी। हम आशा करते है की Sneha Sachdeva biography को पढ़ने के बाद आपकी सारी प्रशनो के उत्तर मिल गए होंगे।

यदि आप भी हम से कुछ नई जानकारी साझा करना चाहते है तो हमें मैसेज भेज सकते हैं। हम जल्दी से जल्दी उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

Read More: Shirley Setia Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment