सेजल कुमार एक बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्रामर और यूट्यूबर है। उनको इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग फॉलो करते है। बहुत से सेजल कुमार के फॉलोअर्स ऐसे भी हैं जो सेजल के व्यक्तिगत जीवन जैसे की उनका घर,परिवार, रिश्ते, बॉयफ्रेंड, इत्यादि के बारे में जानना चाहते है। इसलिए इस लेख में आप Sejal Kumar boyfriend के बारे में जानेंगे। सेजल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्लॉगिंग, ट्रेवलिंग, फैशन, संगीत, इत्यादि से सम्बंधित वीडियोस को अपलोड करती है।
Sejal Kumar Boyfriend

सेजल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को रविवार के दिन नई दिल्ली में हुआ था। सेजल के पिताजी अनिल कुमार एक रिटायर्ड इंडियन आर्मी मेजर है और उनकी माताजी डॉ अंजलि कुमार है। सेजल के माता-पिता के अलावा उनके घर में उनका भाई रोहन कुमार भी है।
सेजल ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत Summer Style, Live from Turkey वीडियो को सितम्बर 2014 में अपलोड करके की थी। आज Sejal Kumar Youtube Channel पर 1.42 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सेजल कुमार अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेवलिंग व्लॉग, फैशन, गाने, इत्यादि चीज़ों से सम्बंधित कंटेंट अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करती हैं। उन्हें यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जाता है। उनकी वीडियोस को लाखों लोग देखते है।
यूट्यूब के अलावा उन्होंने 2018 में बनी वेब सीरीज इंजीनियरिंग गर्ल्स में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट कियारा का रोले निभाया है। ये सेजल के द्वारा की गई पहली वेब सीरीज है।

सेजल कुमार के बॉयफ्रेंड से सम्बंधित अभी कोई भी न्यूज़ पब्लिक्ली उपलब्ध नहीं हैं। फिलहाल वे अभी अपने करियर पर फोकस्ड है। वे अपने रिलेशनशिप से जुडी व्यक्तिगत बाते बहुत कम शेयर करती है।
पब्लिक्ली उपलब्ध जानकारी के अनुसार सेजल फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही है। वे अभी सिंगल है। हालाँकि अब से पहले सेजल का एक बॉयफ्रेंड था जो की सेजल की बहुत सी पुरानी यूट्यूब की वीडियोस में है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है- How We Met | Sejal Kumar

सेजल कुमार के एक्स-बॉयफ्रेंड का नाम मोहक पोपला है। सेजल ने मोहक से ब्रेकअप कर लिया है। सेजल ने @zoomtv यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में रेनिल अब्राहम के साथ अपने एक्स-बॉयफ्रेंड मोहक पोपाला से हुए अपने ब्रेकअप के बारे में शेयर किया था। उस वीडियो का टाइटल है- Sejal Kumar opens up about her break-up and how it impacted her YouTube journey
निष्कर्ष (Conclusion)
सेजल कुमार ने अपने अनूठे फैशन स्टाइल से ऑनलाइन कई फॉलोअर्स बनाए हैं। आज उनको इंस्टाग्राम पर 8 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है। वे यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर व्लॉगिंग, ट्रेवलिंग, फैशन और सिंगिंग की वीडियोस को शेयर करती है।
फिलहाल सेजल अपने करियर पर फोकस्ड है और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। हालाँकि पहले उनका एक बॉयफ्रेंड था जिसके साथ उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है। उनके एक्स-बॉयफ्रेंड का नाम मोहक पोपला है।
इस लेख में आपने Sejal Kumar boyfriend के बारे में जाना। यदि आप सेजल कुमार के बॉयफ्रेंड से जुडी कोई भी बात हमसे शेयर करना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।
Read More: Kusha Kapila Husband
FAQs (Questions About Sejal Kumar)
सेजल कुमार की हाइट लगभग 5 फीट 7 इंच यानी 170 सेंटीमीटर है
सेजल कुमार की नेट वर्थ कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 8 करोड़ रूपए है।
सेजल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को हुआ था। फिलहाल (2023 में) सेजल कुमार की उम्र 28 साल है।