हिन्दू धर्म में शिवलिंग को ब्रम्हांड का केंद्र माना गया है। शिवलिंग भगवान शिव का स्वरूप होता है। सदियों से शिवलिंग की पूजा करते आ रहे है। सपनो में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूर्व जन्म में शिवभक्त थे। अलग-अलग शिवलिंग को सपने में देखना, उसके भी अलग-अलग संकेत होते है-
बेरोजगार इंसान
अगर बेरोजगार व्यक्ति के सपने में काला शिवलिंग दिखाई देने का अर्थ होता है कि जल्दी नौकरी के मामले में शुभ संकेत मिलेगा। लेकिन इसका असर तब होगा, जब व्यक्ति अपने धर्य और ईमानदारी से नौकरी करेगा। निरंतर प्रयास और सोमवार को महादेव का अभिषेक करने पर सफलता जरूर मिलेगी।
रोगी
किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सपने में काला शिवलिंग दिखाई देना शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि जल्दी रोग खत्म हो जाएगा। प्रतिदिन शिव शंभू के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
कुंवारी लड़कियों को
अगर कुंवारी लड़की को सपने में काला शिवलिंग दिखाई दें, तो इसका मतलब है कि उनको मनचाहा जीवन साथी मिलने वाला है और बिना किसी बांधा के विवाह होगा।
बिजनेस को लेकर
व्यापारी को सपने काला शिवलिंग दिखना शुभ नहीं माना जाता है। यह आने वाली चेतावनी का संकेत होता है कि उनके व्यापार में कई दिक्कत आ सकती है। व्यापार में नुकसान न हो इसके लिए रोजाना शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें।
मंदिर में कला शिवलिंग
सपने में मंदिर के अंदर काला शिवलिंग देखना शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आकस्मिक धन मिलने का संकेत है और साथ ही पुरानी पुश्तैनी संपत्ति मिलने के प्रबल योग होते हैं।
नदी के पार काला शिवलिंग
सपने में नदी के पार काले शिवलिंग को देखना शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि भगवान शिव की और से असीम आशीर्वाद है और आपके जीवन में सभी कठिनाइयों का जल्दी समाधान होगा।
काला शिवलिंग के लाभ
- काले पत्थर के शिवलिंग पर नियमित जल अर्पित करने जाएंगे तो आप उसके संपर्क में आएंगे। जल अर्पित करते समय आपके भीतर जो भी नकारात्मक विचार आएंगे वे शिवलिंग में अवशोषित हो जाएंगे।
- व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसे ही बन जाता है। यदि आप शिवलिंग के समीप अच्छी बातें सोचेंगे, तो अच्छे विचार आएंगे और आपके साथ अच्छा होने लगेगा।
- यदि आप शिवलिंग के समीप धन प्राप्ति का विचार लेकर आएंगे, तो आपको धार प्राप्ति का मार्ग नजर आने लगेगा।
काला शिवलिंग का उपाय
यदि अपने सपने में काला शिवलिंग देखते हैं, तो जागने के बाद शिव पूजा या ध्यान करने की सलाह दी जाती है। मंदिर में शिवलिंग पर जल या दूध चढ़ाना लाभकारी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह भगवान शिव के आशीर्वाद का आह्वान करेगा, जिससे जीवन में समृद्धि और शांति आएगी।
- सबसे आप यह सपना किसी को नहीं बताए।
- उसके बाद स्नान करके घर के आसपास शिवालय में जाए।
- मन ही मन ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहें।
- विधिपूर्वक भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा करे।
- फिर जल अर्पित करके अरघा से थोड़ा सा जल घर लेकर आए और अपने शयन कक्ष में छिड़काव करें और पूजा घर में।
काला शिवलिंग से संबंधित प्रश्न
इसका मतलब होता है कि व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होने लगती है और धन लाभ का योग बनने लगता है।
हाँ, काले शिवलिंग को घर में रखा जा सकता है, क्योंकि यह शुभ माना जाता है।
अगर आप सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे है, तो यह अतिशुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि भोलेबाबा आपके भक्ति से प्रसन्न है और इस सपने से आने के बाद आपके जीवन में उन्नति हो सकती है।
शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग शक्ति का प्रतीक है। इसे विवाहित पति-पत्नी या कोई पुरुष ही शिवलिंग को छू सकता है।
हाँ, शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल बहुत ही शुभ होता है। कहा जाता है कि इस पानी को पीने से सारे रोगों से मुक्ति मिलती है और साथ नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है।