सायरी मोटिवेशन: 500+ प्रेरणादायक शायरी

सायरी मोटिवेशन: 500+ प्रेरणादायक शायरी, जो देंगी आपको मानसिक शक्ति

पोस्ट को शेयर करे

जब कोई व्यक्ति उदास या मायूस महसूस करता है, तो अक्सर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता। कई बार वह अपने दिल की बात शेयर करना चाहता है, लेकिन किसी से कर नहीं पाता। जब दिल टूटता है, तो आंखें भर आती हैं, और दिल की बात कहने के लिए हम मैसेज का सहारा लेते हैं। मोटिवेशनल शायरी, जहां आपका दिल जीत लेगी वहीं दूसरों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगी, इसलिए मोटिवेशनल शायरी हम आपके लिए ढूंढ लाए हैं।

सायरी मोटिवेशन हिंदी

ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया।
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता।
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?, हौसला हो तो फासला क्या है
हौसला हो तो हमारी मंजिल दूर नहीं रह जाती है।
 वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
इंसान इतनी मेहनत करे कि तकदीर बदल जाए, ये सफलता की गारंटी है।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले,
मन उड़ता परिंदा रखिये|
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते|
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो… सहारे कितने भी सच्चे हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं|
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है|
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|
हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती|
कभी हार मत मानो,
क्योंकि आप नहीं जानते कि अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है|
अपने सपनों को साकार करने का सबसे अच्छा तरीका है,
जाग कर काम करना|
सफलता का यशस्वी भव तिलक लगाने के लिए मेहनत रूपी तपस्या करनी ही पड़ती है|
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है|
कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं|
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है|
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं|
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन|
सपने वो नहीं जो हम सोने के बाद देखते हैं,
बल्कि वो जो हमें सोने नहीं देते|
हार मानने से पहले खुद से यह सवाल पूछें: ‘मैंने सब कुछ किया क्या?’
जीवन में सफलता के लिए आपको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए|
हर बड़ी उपलब्धि एक छोटे से कदम से शुरू होती है,
बस उसे उठाने का साहस होना चाहिए|
दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना अपने बीते हुए कल से करें|
जीतने के लिए जरूरी है
आपका ज़िद्दी होना।
कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती हैं
निभाने वाले दोस्त मिल जाए
तो दुनिया याद करती है।
ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के।
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग।
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है।
बात कोई नहीं मानता
बात का बुरा मान जाते हैं लोग।
खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
 कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
 बस हमारी सोच बदल जाती है!
सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद।
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी।
खुद से प्यार करना सीखो
लोगों का क्या
आज तुम्हारे हैं,
कल किसी और के हो जाएंगे।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है।
कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं।
तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो।
रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
असफलता यह सिद्ध करती है
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था।
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है।
अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे।
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं
बल्कि एक विश्वास है
जहां सुख में हंसी मजाक से लेकर
संकट तक में साथ देने की जिम्मेदारी होती है।
घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो।
खोई हुई चीजें अक्सर खूबसूरत लगने लगती हैं
जैसे वक्त और बचपन।
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है।
सिर्फ सुकून देखिए
जरूरतें कभी खत्म नहीं होती।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना।
सही समय पर, सही तरीके से,
सही चीज़ करना ही सफलता है।
आपकी क्षमता सिर्फ
आपकी एक कल्पना है।
अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ।
जहां अपनी कदर ना हो,
वहां रहना फिजूल है
चाहे वो घर हो
या किसी का दिल।
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।
हम कई बार असफ़ल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते।
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते।
अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,
दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।
अपने सपनों की उड़ान
किसी और के कहने पर मत भरो।
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
बस तू हार मत मान, तू हार मत मान।
हम जिनकी इज्जत करते हैं
वो हमें मजबूर समझते हैं और
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं वो
हमें बेवकूफ समझते हैं।
आप परेशान मत होइए पापा! 
रिश्तेदारों के ताने वक्त आने पर लौटाएंगे
सफलता मिलने पर सबसे पहले मिठाई उन्हें ही खिलाएंगे।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि
आप प्रयास कर रहे हैं।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता।
तारीफें दिन बताती हैं
और ताने जिंदगी।
तब तक तू खुद पे काम कर,
बना खुद को मजबूत,
बुरा समय ही चल रहा हैं,
क्यूँ हो रहा हैं मजबूर?
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है।
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
तू अपने हुनर को अपना हथियार बना
अपने इरादों और भी धार दार बना
जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो
उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना।
किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल
अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल
तुझमे जूनून है बदलदे ख्वाब हकीकत में
सबसे पहले तू अपने इरादे को बदल।
दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले
अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले
अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना
इस तरह जिदगी का कर्ज चुकाना सीख ले।
चारोगों की तरह जल कर उजाले करो
अंधेरों से अगर टकराना है तुमको
रास्तों की परवाह क्यों करते हो
अगर दूर तक जाना है तुमको।
बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
अपनी तलवार की धार तेज करले
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा।
हौसला है तुझमे उड़ान भरले,
सारा आसमान तुझे निहारता है
गर  इरादे बुलंद हैं  तो बदल देगा,
मंजिल राही को ही पुकारता है।
आज दरिया में तूफ़ान करदे तू
धरती को ही आसमान करदे तू
इस कदर खुद पर यकीं करले
अपने सपनों में जान भरदे तू।
समंदर की प्यास लेकर दरिया में उतरना कैसा
हुनर है तुझमे आँधियों में लौ जलाने की
रौशनी से ही चरागों का अहतराम होता है
आदत डाल लो दर्द में खुल के मुस्कुराने की।
जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
समंदर मिला है इसके अंदर तलाश करिए।
खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घड़ी खुद में  गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह होती नहीं है जिन्दगी में,
मोहब्बत गर जिन्दगी से बेपनाह रखते हो।
अगर हसरत है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की
तो फिर ख्वाब भी हकीकत में बदल जाते है
अपने हुनर पर भरोसा अगर करले कोई
तो आईने भी पत्थरों से बचके निकल जाते हैं।
जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता 
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
मुश्किलें हैं रास्ते में, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।
जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है।
असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के खर्चे आपको उठाने है, लोगों को नहीं।
हर मुश्किल को हंस कर टालो,
खुद को खुद से आगे निकालो,
जो रखते हैं जीतने का जज्बा,
वो हार में भी चमक दिखा लो।
खुद पर रख यकीन, वक्त भी झुक जाएगा,
हर सपना तेरा सच हो जाएगा,
मंजिल मिलेगी सब्र के साथ,
बस चलते रह, तू पा जाएगा।
जब तक सांस है, तब तक आस है,
जिंदगी में हर पल कुछ खास है,
मुकाम बड़ा हो या छोटा, कोई फर्क नहीं,
जीतने का जज्बा ही सबसे पास है।
जिंदगी के रास्तों में कभी हार न मान,
हर मुश्किल में खुद को और मजबूत जान,
कदम बढ़ा, तूफानों से मत डर,
जो सपने देखे हैं, उन्हें अब साकार कर।
हर रात के बाद एक सवेरा है,
जो गिरा है, उसने ही तो संभलना सीखा है,
मुसीबतें आएंगी, मंजिल से मिलवाने,
डरना छोड़, यही तेरा बसेरा है।
आंधियों में भी जलती जो लौ है,
वो उम्मीद नहीं, तेरा जुनून है,
हार कर जो बैठा, वो कभी जीता नहीं,
लहरों से लड़, यही तेरा जूनून है।
जो सोचते हैं, वो कर दिखाते हैं,
जो डरते हैं, वो बस रह जाते हैं,
जिनमें होती है हौसलों की उड़ान,
वही आसमान को छू आते हैं।
हर मुश्किल को जीतना सीख लो,
सपनों को अपना साथी मान लो,
असफलता से डरो मत यार,
ये तो रास्ता है, कामयाबी पा लो।
रास्ते बदलने से मंजिल नहीं बदलती,
जो चलते हैं, वही हैं जो रुकते नहीं,
मंजिल तेरी एक दिन तेरे कदम चूमेगी,
बस चलते रह, हार से मत झुके कभी।
जब तक नहीं मिलती है मंजिल,
रुकना नहीं, कोशिशें करते रह,
जो ठान लेता है जीतने का इरादा,
उसके आगे घुटने टेकते हैं सब रास्ते।
जिंदगी है संघर्ष का नाम,
जो मेहनत करे, वही बनता है महान,
कभी न गिरना, न हार मानना,
तेरे हौंसले ही तुझे देंगे पहचान।
हौंसलों को अपना उड़ान देना सीखो,
हर मुश्किल को आसान बना देना सीखो।
खुद पर रखो भरोसा हर हाल में,
फिर देखो कैसे तारा बनकर चमकोगे आसमान में।
रास्ते की ठोकरों से घबराना नहीं,
हर गिरावट से कुछ नया सीखना है सही।
सपनों को पंख देना है उड़ान भरने के लिए,
तूफानों से टकराकर भी आगे बढ़ना है, यही सही।
हर सुबह एक नया मौका है जीत जाने का,
रात की थकान मिटाकर फिर मुस्कराने का।
खुद पर रखो यकीन, रास्ते खुद बन जाएंगे,
एक दिन तेरी मेहनत के फूल खिल जाएंगे।
हर कठिनाई में छुपी है सफलता की कुंजी,
सपनों के रास्ते में आती है मुश्किल की धुंधी।
लेकिन जो ना रुके, वो ही मंज़िल को पाएगा,
हार के डर से कभी हार ना मानना, ये ही सिखाएगा।
मन में विश्वास और दिल में जोश हो,
हर चुनौती को स्वीकारने का होश हो।
रास्ते खुद-ब-खुद बन जाएंगे यार,
बस अपने कदमों में भरना होगा और थोड़ा धार।
जो गिरकर उठता है, वही असली बाज़ीगर कहलाता है,
मुश्किलों से खेलकर ही इंसान मुकद्दर पाता है।
राहें चाहे कितनी भी कठिन क्यों ना हो,
हौंसलों की चिंगारी से मंजिल पाई जाती है।
जीवन की हर ठोकर एक सबक सिखाती है,
हार से भी सफलता की राह निकल जाती है।
हार मानने का नाम नहीं इंसान का,
जो हर गिरावट से कुछ नया सीख जाता है।
खुद को साबित करना ही असली जीत है,
रास्ते में आने वाले हर कांटे से जीत है।
चुनौतियां आएंगी, ये तो तय है,
पर जो डटे रहें, उनकी ही किस्मत नई है।
आज के पसीने को कल की सफलता बनाएंगे,
रास्तों में आएगी मुश्किलें, उन्हें पार करेंगे।
खुद पर यकीन रखना, ये ही सिखाता है,
जो हार ना माने, वही विजेता कहलाता है।
दिल में हो जज्बा तो हर मुश्किल आसान लगे,
सपनों की राह में ना कोई तुफान लगे।
जीत वही है जो हिम्मत से लड़े,
जो खुद को संभाले, वही आसमान छूए।
सपनों की राह में कांटे मिलेंगे हजार,
लेकिन मत छोड़ना अपने हौंसले की तलवार।
हर कदम पर खुद को मोटिवेट करते चलो,
क्योंकि मेहनत का फल मिलेगा, बस चलते रहो।
हर तूफान का सामना करना सीख लो,
अपनी जिंदगी को खुद ही तराशना सीख लो।
जो गिरकर उठता है वही बड़ा बनता है,
क्योंकि असली ताकत हार से नहीं डरने में है।
सपनों की दौड़ में रुकने से कुछ नहीं होगा,
हौंसलों की उड़ान से ही आसमान छूना होगा।
रास्तों में मिलेंगी हजार मुश्किलें,
पर सफलता की कहानी तो खुद लिखनी होगी।
जो मंजिल की ओर बढ़ता है, वही जीत पाता है,
हर मुश्किल से टकराकर खुद को तराशता है।
दिल में रखो यकीन और नजरें मंजिल पर,
तब ही तो ये सफर सुंदर बन जाता है।
रास्तों में मुश्किलें आएंगी जरूर,
लेकिन तुम्हारी मेहनत देगी जीत का सुरूर।
कभी मत कहना कि तुमसे नहीं हो पाएगा,
सपने देखो और उन्हें पूरा कर दिखाओ सबसे पहले।
राहों में अंधेरा चाहे जितना भी हो,
हौसले की रोशनी कभी कम नहीं होती,
जो चल पड़े हैं मंजिल की तरफ,
उनके कदमों को कभी थकान नहीं होती।
सपने वो नहीं जो सोते वक्त आते हैं,
सपने वो हैं जो सोने नहीं देते,
सच्चे दिल से जो मेहनत करता है,
उसकी किस्मत कभी उसे धोखा नहीं देती।
मुश्किलें जितनी बड़ी हों,
हिम्मत भी उतनी ही बड़ी रखो,
हार को जीत में बदलने का हुनर,
सिर्फ जिद्दी इंसानों में होता है।
चलते रहो उस मंजिल की ओर,
जो आपके सपनों से ज्यादा खास हो,
हार मानने वाले ही पीछे रह जाते हैं,
सफलता तो सिर्फ मेहनती लोगों के पास हो।
बड़े सपने देखने वालों का हौसला भी बड़ा होता है,
हर मुश्किल का सामना करने का तरीका अलग होता है,
अगर दिल में सच्ची चाहत हो कुछ करने की,
तो खुदा भी साथ देता है, जीतना पक्का होता है।
दूर से जो चमकते हैं, वो सितारे भी जलते हैं,
आसमान को छूने के लिए पंख नहीं हिम्मत चलते हैं,
हार कर बैठ जाना कोई रास्ता नहीं है,
सच्चे मेहनत करने वाले हमेशा सफल बनते हैं।
किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है,
जो अपने इरादों पर कायम रहते हैं,
रास्ते कितने भी कठिन क्यों न हो,
जो चलते हैं वो मंजिल पाकर रहते हैं।
हर गिरावट सिखाती है एक नई उड़ान,
जो हारा नहीं वही कहलाता है महान,
कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता,
रास्ता लंबा है, मगर फल मीठा होता है।
संघर्ष जितना बड़ा होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी,
जो हार कर भी उठ जाता है,
उससे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं होता।
छोटे कदम भी बड़ा सफर तय कर सकते हैं,
सच्चे इरादे हर मुश्किल को हरा सकते हैं,
रास्ते चाहे जितने भी कठिन हो,
सपनों की मंजिल पर पहुंचने वाले ही जीत सकते हैं।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना पड़ता है, जब किनारे दूर हो जाते हैं।
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके इरादे पक्के होते हैं,
हवा से वो नहीं डरते, जो अपने कदमों पर चलते हैं।
दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी।
खुद पर विश्वास रखो, दूसरों पर रखने से पछतावा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
ऐ जिंदगी, देख हम तुझसे कितने बड़े हैं।
मुसीबतों से मत घबराओ, ये तो आती हैं तुम्हें मजबूत बनाने,
मेहनत से खुद को तराशो, तुम्हारा वक्त भी आएगा चमकने।
जो है उसे पसंद क्यों नहीं करते, वो जब साथ नहीं होगा ना, तो रोते बैठे रहोगे।
तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो, गर मेहनत करते तो कामयाबी कब की मिल गई होती।
तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
किसी भी परीक्षा से पहले अभ्यास करने वाले कभी असफल नहीं होते।
सब के अच्छे नसीब नहीं होते, कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।
अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।
जिन्हें मेहनत करना आ गया, वो कोई भी मुश्किल राह आसानी से पार कर सकते है।
जो अपने हालातों से लड़ना जानते है, वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं..!!
जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!
विकल्प रखोगे तो सफलता वीक है
निश्चय एक रखोगे तो सफलता नजदीक है..!!
अभी सफलता नहीं आगे सफलता आएगी
मेहनत करते रहो मंजिल झक मार कर आएगी..!!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!
मोटिवेशन किसी की बातें
सुनना नहीं अपनी स्थिति को सुधारना है
इससे बड़ा मोटिवेशन कोई नहीं हो सकता..!!
अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!
अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!
जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।
सूरत की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है..!!
सादा जीवन उच्च विचार यही है
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र..!!
जब किसी चीज को करने की चाह
आपके अंतरात्मा से निकलती है
तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती..!!
मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे..!!
कहानी अगर तुम्हारी है तो लेखक भी खुद ही बनो
यूं ही अपने किरदार के साथ खिलवाड़ करने का
अधिकार किसी को मत दो..!!
पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है..!!
जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम..!!
जो कर्म किए हैं वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के
सगे नहीं होते..!!
अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा..!!
अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक
भी फीकी पड़ जाए..!!
खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!

ये भी पढ़े: मानसिक स्वास्थ्य: क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण

See also  एक्रोफोबिया (Acrophobia) क्या है, इसके लक्षण, कारण, इलाज कैसे करें और घरेलू उपाय

मोटिवेशनल सफलता शायरी

दुख-दर्द, गरीबी सब कुछ देख लिया,
अब बस दौलत ही बाकी है।
सपने पूरे करो दोस्त,
इश्क़ तो अधूरा ही रहता है।
मेहनत इतनी करो
कि गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे
कि दुश्मन भी जल जाए।
समय देखने का भी समय न मिले,
तो समझ लेना कुछ अच्छा होने वाला है।
होना है सफल, ये ज़िद कर लो तुम,
कल तुम्हारा सवर जाएगा,
बस आज मेहनत कर लो तुम।
गिरने के डर से रुक मत जाना,
जीत तो होगी पर पहले हारना होगा
तुझे खुद को मजबूत करना होगा,
मंज़िल तेरी है तुझे ही लड़ना होगा।
अपने अंदर की आग को बुझने मत देना,
क्योंकि आज तुझ पर हँसने वाले
कल तालियाँ भी बजाएंगे।
ए ख़ुदा, तू मुझे ख़ुश रहना सिखा दे,
मुझे बुरे वक्त में भी टिकना सिखा दे,
बना दे मुझे इतना मज़बूत,
कि हार कर भी मुझे जीतना सिखा दे।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम,
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
पैसा वही है जो पास में है,
ताकत वही है जो हाथ में है,
और अपने वही हैं जो साथ में है।
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी
रुलाएगी कभी हसाएगी
जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा
जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो।
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने आदत होनी चाहिए।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
संघर्ष की राह पर जो चलता है,
वही दुनिया को बदलता है,
जिसने अंधेरे से जंग जीती है,
सूरज बनकर वही चमकता है।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते,
आंखों में कुछ ख्वाब और
दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है।
मंज़िल तो मिल ही
जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं
जो घर से निकले ही नहीं।
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ
 किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले।
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है,
जैसे मेरे साथ हुआ।
 सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता।
मै मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में।
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है।
सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है।
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु,
अब तू मेरी फिक्र मत कर..!!!
जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही..!!!
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला.!!!
यूं तो तमाम मसले हल किए है मैंने,
पर अपने हृदय को न्याय दिलाने में अशमर्त हु..!!!
आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा..!!!
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए.!!!
मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो.!!!
तुम भी तरशोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक..!!!
तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है..!!!
ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं..!!!
आंख बंद करके चलाना खंजर मुजपे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे..!!!
ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की..!!!
एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से,
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए..!!!
आहिस्ता चल-ए-जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है, कुछ कर्ज चुकाने बाकी है..!!!
जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है, के अब सही होगा.!!!
मैं फिरसे उसी गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा,
जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था..!!!
अच्छे अच्छे तमाशे देखे है हमने,
मगर खुद के साथ हुआ तमाशा उम्दा था.!!!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए..!!!
जब देखोगे अपने महबूब को किसी और की बाहों में,
तब पता चलेगा बेवफाई में माफी क्यों नहीं होती..!!!
तुम मुझे हरा ना सकोगे,
क्योंकि मैं जितना ही नही चाहता..!!!
सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु.!!!
कौन कहता है हम झूट नही बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही.!!!
एक दिन रोक लिया खुद को Message और call करने से,
फिर पता चला ये रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा है..!!!
हर रिश्ते का मतलब,
सिर्फ मतलब है..!!!
मैं इस बात का भ्रम नही पलता,
के मेरे बिना कहीं भी कुछ भी रुकेगा.!!!
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बरबाद हुए ना..!!!
ज्यादा समझदारी,
ज़िंदगी को बेरंग कर देती है..!!!
जिस दिन सादगी श्रंगार हो जायेगी,
यकीन मानिए आईने की हार हो जायेगी..!!!
प्रेम तो वो पीड़ा है,
जिसे सिर्फ प्रेम करने वाला ही सह सकता है..!!!
अपने तो मारने में लगे पड़ें हैं,
मगर दुश्मन सीखा देंगे ,
कि जीना कैसे हैं !!!
कितना ही सुलझ जाओ अपने से हम,
ये ज़िंदगी अपनी बातों में हमें,
कहीं ना कहीं उलझा ही लेती हैं !!!
यह मत पूछना कि ज़िंदगी खुशी कब देती है,
क्यूंकी शिकायतें तो उन्हें भी हैं,
जिनहे ज़िंदगी सब  कुछ  देती हैं !!!
ज़िंदगी हमें  बहुत कुछ देती हैं,
लेकीन जो हासिल नहीं होता हैं,
बस वही हमें याद रहता हैं !!!
रास्तें कभी खत्म नहीं होते 
बस लोग हिम्मत हार जाते  हैं,
तैरना सीखना हैं तो  पानी में उतरना ही होगा 
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!!
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल 
और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे !!!
यदि परिस्थियों पर आपकी मजबूत पकड़ हैं 
तो जहर उगलने वाला भी 
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं !!!
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो,
मन कि शक्ति बढ़े, बुद्दि का विकास हो 
और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके!!!
यही दुनिया हैं यदि तुम किसी का उपकार करो,
तो लोग उसे कोई महत्व नैन देंगे 
किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बन्ध कर दोगे 
वे तुरंत तुम्हें बदमाश प्र्मणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे !!!
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की  हैं ,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजामी हैं !!!
दूसरों के चेहरे हम याद रखें 
हमारी ऐसी फितरत नहीं 
लोग हमारा चेहरा देख के 
अपनी फितरत बादल ले ऐसी  हमारी फितरत हैं !!! 
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज ,
खुशि यों के विशाल फलों 
से बेहतर और शक्तिशाली हैं !!! 
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे ,
तो वह अपनी प्रत्येक भूल से 
कुछ न कुछ सीख सकता हैं !!!
उम्मीदों के काफिले पर सवार होकर हम भी चलें जा रहे हैं,
क्या हुआ अगर मंजिल ने कदम चूमने से इंकार कर दिया,
लेकीन हम इस बेहतरीन सफर की अच्छी यादें तो साथ लेकर जाएंगे !!!
उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं,
आप भी उड़े लेकिन उतना ही 
जहां से जमीन साफ दिखाई देती हों !!!
जब सारी दुनिया कहती हैं हार मान लो,
तब दिल धीरे से कहता हैं कि 
एक बार और कोशिश कर लो,
क्यूंकी आप ही इस काम को कर सकते हो !!!
अपने होंसलों को ये मत बताओ कि
 तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि 
तुम्हारा होंसला कितना बड़ा हैं !!!
कुछ अलग करना हैं तो जरा  भीड़ से अलग हट कर चलो 
क्योंकि भीड़ साहस तो देती हैं 
लेकिन पहचान छीन लेती हैं !!!
जीत निश्चित होतो कायर भी जंग लड़ जाते हैं,
बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी 
लड़ना नहीं छोड़ते हैं !!!
यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं,
जो आपका जीवन बदलेगा,
तब आपको चाहिए की आप स्वयं को 
शीशे में देखने की अवश्यकता हैं !!!
सफल होने के लिए लोगों 
का इंतजार मत कीजिये 
क्योंकि लोगों के पास 
आपके लिए समय नहीं हैं !!!
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं 
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो
आपने पहले कभी नहीं किया !!!
ज़िंदगी कि हकीकत सिर्फ इतनी सी हैं 
कि किसी को हद से ज्यादा अहमियत देने से 
हम हर जगह से ठुकरा दिये जाते हैं !!!
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते 
लोग कहते हैं हम मुस्कुरातें बहुत हैं उनको क्या पता 
हम थक गए  अपने दर्द को छुपाते छुपाते !!!
अब हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दिया हमने 
क्योंकि हर उस इंसान ने भरोसा तोड़ा 
जिस पर मेरा पूरा भरोसा था !!!
किसी ने सच ही कहा था हमसे कि 
चलते फिरते राहगीरों पर कभी भरोसा मत किया करो 
क्योंकि जो आपको सुकून देता हैं वही 
आपके दर्द कि सबसे बड़ी वजह बनाता हैं !!!
बहुत नाज था हमें खुद पर कि 
सब हमारी कदर करते हैं 
दुख में जब खुद को अकेला पाया 
तब पता चला हमें सब मतलबी थे 
हमारी कदर करने वाले !!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये ज़िंदगी रुकती नहीं है 
लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ 
जाने से भीं उस एक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती !!!
बहुत दुख होता हैं हर पल मुझे 
एक अजीब सी बात से कि 
मेरे ही पसंद के लोगों ने 
मुझे सबसे ज्यादा जलील किया हैं !!!
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी।
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
हर दर्द एक सीख दे जाता है,
और हर सीख आपकी ताकत बन जाती है।
ख्वाब उन्हीं के सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
अगर रास्ता खूबसूरत है तो जरूर पूछो कि मंज़िल कहाँ है,
लेकिन अगर मंज़िल खूबसूरत है तो रास्ता कैसा भी हो, चले जाओ।
उड़ने में बुराई नहीं है, तुम भी उड़ो,
लेकिन उतना ही जहाँ से ज़मीन साफ दिखाई दे।
सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं,
सपने तो वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है,
तो कभी किसी के लिए अपने सपने मत छोड़ना।
तूफ़ानों से लड़कर जो चमकता है,
वही सूरज दुनिया को रोशनी देता है।
हार कर थक मत जाना, ये तो बस तेरी आज़माइश है,
जीत कर दिखाना ही तो तेरा मकसद है।
कामयाबी उन्हीं को मिलती है,
जो मुश्किलों से भागते नहीं, बल्कि उनसे लड़ते हैं।
हर दिन एक नया मौका है,
खुद को बेहतर बनाने का,
जो बीत गया उसे भूल जाओ,
आज से एक नई शुरुआत करो।
खुदी को कर बुलंद इतना, कि तकदीर लिखने से पहले,
खुदा भी पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है।
मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
मुश्किलें तो आएंगी ज़िंदगी में हज़ार,
हिम्मत मत हारना, हर हालात में रहना तैयार।
जहां से हार मानने का दिल करे, वहीं से अपनी जीत की शुरुआत करना।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,
अगर रास्ता मुश्किल हो, तो सफर और भी खूबसूरत हो जाता है।
जो सपने देखते हैं, वो ही दुनिया बदलते हैं।
सफलता की सीढ़ी कभी लिफ्ट से नहीं मिलती,
हर कदम खुद चढ़ना पड़ता है।
अगर खुद पर यकीन है, तो आधी जीत तो वैसे ही मिल जाती है।
दूसरों को बदलने से पहले, खुद को बदलने की शुरुआत करो।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
हार को हमेशा एक सीढ़ी समझो,
यह तुम्हें जीत के और करीब ले जाती है।
ज़िंदगी में असली जीत तभी है, जब आप खुद से जीत जाते हो।
बिना मुश्किलों के कभी मुकाम नहीं मिलता,
जो लड़ेगा वही चोटी तक पहुंचेगा।
जितनी बड़ी सोच, उतनी बड़ी सफलता,
अपने सपनों को हमेशा बड़ा रखना।
जीतना है तो खुद पर यकीन करो,
दुनिया का क्या है, वो तो हमेशा डगमगाएगी।
हर नया दिन एक नई शुरुआत का मौका है,
बस उसे दिल से अपनाओ।
ज़िंदगी में हार-जीत तो चलती रहती है,
मगर जीतने का असली मजा तब आता है जब आप खुद को हर बार बेहतर पाते हो।
जो सपनों की आग को दिल में जलाए रखता है,
वही हर मुश्किल से लड़कर जीत पाता है।
हर ठोकर एक सीख बनकर मिलती है,
जो गिरकर उठे, वही असली बाज़ी मारता है।
हौसलों को पंख लगाओ और उड़ चलो,
मंज़िल खुद रास्ता दिखाएगी, बस आगे बढ़ो।
ख़ुद पर यकीन रख, कामयाबी तुझे मिलेगी,
बस मेहनत की राहों पर बेखौफ चलो।
मुश्किलें, दिलों के इरादों को आजमाएंगी
आँखों के पर्दों को, निगाहों से हटाएँगी।
गिरकर भी, हम को संभलना होगा
ये ठोकरें ही, हमको चलना सिखाएंगी।
फर्क होता है, खुदा और फकीर में
फर्क होता है, किस्मत और लकीर में।
अगर कुछ चाहो, और न मिले तो समझ लेना कि
कुछ और अच्छा लिखा है, तकदीर में ।
सामने हो मंजिल, तो रास्ते न मोड़ना
जो भी मन में हो वो, सपना न तोड़ना।
कदम कदम पे मिलेगी, मुश्किल आपको
बस सितारे चुनने के लिए, जमीन मत छोड़ना।
हिम्मत कभी न हारना, मेरे दोस्त
क्योंकि, बहुत आगे जाना हैं।
जो कहते थे, तेरे से न होगा
उन्हें भी, बहुत कुछ दिखाना है।
कैसा डर है, जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है।
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता, मैं
अभी तो कामयाबी से, मुलाकात बाकी है।
परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके, पंख बोलते हैं।
वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं, ज़माने में
जिनके हुनर बोलते हैं।
क्यों डरे, कि जिंदगी में क्या होगा
हर वक्त क्यों सोचें, कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम
कुछ ना मिला तो क्या हुआ, तजुर्बा तो नया होगा।
जो सफर की शुरुआत करते है
वो ही मंज़िल को पार करते है।
एक बार चलने का होंसला रखो
मुसाफिर का तो रास्ते भी, इंतज़ार करते है।
यूँ ज़मीन पर बैठकर, क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल, ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।
ख्वाब टूटे है मगर, हौंसले अभी ज़िंदा है
हम वो है, जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा है।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं।
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
अगर पराजित होने के डर से
खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा
और ना जीतने को..!!
मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम
जी तोड मेहनत करेंगे..!!
टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है
इसीलिए जिंदा हूं मैं..!!
थकना हारना और सीखना सफलता के
वो पहले मंजर हैं जिनके बाद
सफलता की शुरुआत होती है..!!
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र.!!
अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा
लोगे तो सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी..!!
मेहनत से मिलने वाली मंजिल की खुशी
और कीमत उन लोगों को पता नहीं होती
जिन्हें यह सब विरासत में मिलता है..!!
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना
ही उचित होता है..!!
अगर तुम आज मेहनत के बीज बो रहे हो
तो एक दिन सफलता की
फसल जरूर काटोगे..!!
मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते
अगर आपने अपनी मंजिल
पाने की ठान ली तो..!!
आम से खास बनने के लिए जंग खुद से
करनी पड़ती है..!!
खुद की मदद और खुद के ख्वाब
खुद ही पूरे करने पड़ते हैं
दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं..!!
सफलता का कद सदैव इस बात पर
निर्भर करता है कि आपकी मेहनत की
खुराक किस प्रकार की है..!!
जब तक तू मेहनत की फसलों को नहीं बोएगा
तब तक मंजिल को पाने के लिए
हर पल रोएगा..!!
उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है
मुश्किलों को पार कर नई राहों में जाना है।
पैसे से बड़ा कुछ मोटिवेशन नहीं है भाई
अगर सब कुछ पाना है तो एकमात्र
भरपूर पैसा कमाना है..!!
इंसान वही है जो अपने सुख के लिए
किसी बेजुबान को निवाला न बनाये..!!
दिल का दर्द किसे दिखाएं, किसे सुनाएं हम,
खुद ही समझ नहीं आता किस हाल में हैं हम।
ज़िंदगी के सफर में यूं तो सब कुछ मिला,
पर जो खोया, उसकी भरपाई अब कोई नहीं कर सकता।
अब हर मुश्किल को देख, बनाते हैं अपना कारवां।
रुके नहीं, झुके नहीं, बस आगे बढ़ते हैं,
हम वो हैं जो पत्थरों से भी रास्ते गढ़ते हैं।

मोटिवेशनल जूनून शायरी

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा।
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो।
संघर्ष से कभी डरना नही चाहिए
क्योंकि यह भी एक कहानी है
जो सफल होकर सबको सुनानी है।
आज अपने सपनो के लिए लड़ो
कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है
उसे हम बनाते हैं अपनी मेहनत से
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए
एक नया परेशानी रहता है।
जिंदगी एक इम्तिहान है
हर दिन उसको परखा जाता है
इसमें फेल होता वही है
जो इसको देख घबराता है।
मकड़ी भी नहीं फँसती
अपने बनाये जालों में
जितना आदमी उलझा है
अपने बुने ख़यालों में।
उम्र थका नहीं सकती
ठोकरें गिरा नहीं सकती
अगर ज़िद हो जीतने की
तो हार हरा नहीं सकती।
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना Hi
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
शोर मचाने से नाम नही बनता
काम ऐसा करो कि आपकी
खामोशी भी अखबार में छप जाए।
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
किसी भी काम में
अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के
लिए खुद से लड़ता है
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
दुनिया आपको गिरा सकती है
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
लाइफ में सबसे बड़ी
खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं
तुम नहीं कर सकते।
कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।
जो चाहो वो हर बार मिल जाए
तो जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।
अपने मन को कंट्रोल करो
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।
जीवन में हमेशा एक
दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए
परखने का नहीं।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए
आपके शब्द किसी की
खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है
जो वो दूसरों से रखता है।
जीवन में परेशान हो तो घर परिवार
दोस्त बदलना छोड़ दो
बदलना ही है तो स्वयं को बदलो।
हमेशा अपनी बात कहनें का
अन्दाज खूबसूरत रखो
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा !
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!
अपनी असफलताओ से शर्मिंदा न हों !
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!
कामयाब इंसान भले ही ख़ुश न रहे ! लेकिन
ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर होता है !!
वह व्यक्ति सफलता की कीमत
कभी नहीं समझ सकता !
जो कभी असफल नहीं हुआ हो !!
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते हैं !
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!
यदि हार की कोई सम्भावना न हो !
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है !!
कठिन परिस्थितियों में समझदार
इंसान रास्ता खोजता है !और कमज़ोर इंसान बहाना !!
जब लोग आपके खिलाफ बोलने लगे !
तो समझ लो आप सफलता की
ओर बढ़ रहे हो !!
सम्भव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना।
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं
वहीं दुनिया बदलते जा रहे है
जिगर मुरादाबादी।
जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।
दुसरों से अपेक्षा रखने के
बजाय उनकी तारीफ करना सीखें
आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर।
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।
ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें।
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए।
अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चांद निकलेगा
अंधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है।
बंदा तो इस इकरार पै बिकता है तेरे हाथ,
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,
हम वो नहीं कि जिसको ज़माना बना गया।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शमअ जलाने का हौसला न हुआ।
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमां और भी हैं।
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहां तक चलोगे किनारे किनारे।
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
गर शौके-तसादुम है तो टकराए जमाना,
इक उम्र में पत्‍थर का जिगर हमने बनाया।
देख यूं वक़्त की दहलीज़ से टकरा के न गिर,
रास्ते बंद नहीं सोचने वालों के लिए।
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।
कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए।
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
मत खुद को रोक,
सही रास्ते चल,
मंज़िल ख़ुद-ब-ख़ुद
नजर आयेगी,
तू कोशिश तो कर।
जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
उतना ही चमकोगे।
जब लोग तुम्हारे खिलाफ सोचने लगे समझ लेना कि
तरक्की कर रहे हो तुम।
दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है।
मेरा लक्ष्य ही, मेरा सपना है और मैं
उसे परिश्रम करके हासिल कर ही लूँगा।
जितना ज्यादा अभ्यास करोगे
उतना ही अधिक चमकोगे।
समय ना लगाओ तय करने में, आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा, आपका क्या करना है।
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ, तो तकदीर बन जाती है।
पतझड़ हुए बिना,
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर जरूर दिखलाऊंगा।
मुश्किलों के रास्ते(path) जो भी चलता है,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं, तो
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
कावटों को छोड़, बढ़ते चलो आगे,
जुनून(Junoon) से भरा है हमारा दिल,
हर मुश्किल को आसान बनाने के लिए।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
उड़ान(Fly) भरने का सपना है ये दिल,
जुनून से है भरपूर, हर मंज़िल को छूने के लिए।
अगर मेहनत आदत(Habit) बन जाती है,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।
दुनिया की हर चीज ठोकर(Stumble) लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर लगने के बाद आती है।
कौन कहता है कामयाबी
किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे(Intension) तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
समय समय की बात हैं,
ये वक्त भी गुजर जायेगा,
तूफ़ानी(Stormy) रात के बाद,
एक नया सवेरा भी आयेगा।
बहाने वो ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते।
इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों (Courage) की जरूरत होती है।
आप परेशान (Worried) मत होइए पापा,
रिश्तेदारों के ताने वक्त आने पर लौटाएंगे,
सफलता मिलने पर सबसे पहले मिठाई उन्हें ही खिलाएंगे।
थोड़ा सब्र (Patience) रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा, चल अब तेरी बारी है।
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति (Willpower) और
दृढ़संकल्प, उसे भिखारी से राजा बना सकती है।
क्यूँ डरें कि जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुरबा जरूर होगा।
सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती,
सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।
समय के साथ चलो वरना समय आगे निकला तो तुम पीछे रह जाओगे।
“सफल लोगों के चेहरे पर दो चीजें होती हैं,
एक शांति और दूसरी मुस्कान।”
कुछ भी आसान नहीं है,
जो मेहनत करता है वही तख्त हासिल करता है।
तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है।
पागल इतिहास लिखते हैं,
बुद्धिमान उसके बारे में पढ़ते हैं।
जो लोग सफल होना चाहते हैं ,
वे अपना समय किसी और चीज़ पर बर्बाद नहीं करते हैं।
हर सफलता के पीछे बड़ी मेहनत छुपी होती है।
सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए,
अपनी कमजोरियों पर काम करना बहुत जरूरी है।
कई बार मन करता है हार मान लूँ,
लेकिन बाद में याद आता हैं अभी तो मुझे बहुत लोगों  को गलत साबित करना है।
आप जहां हैं वहीं से शुरुआत करें,
जो आपके पास है उसका उपयोग करें
और जो आप कर सकते हैं वह करें।
जिस प्रकार बूंद-बूंद से घड़ा भरता है,
उसी प्रकार प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा पढ़ने से ही सफलता मिलती है।
अधिकांश महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता,
अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम करीब हासिल की।
उन लोगों को नज़रअंदाज करें जो आपकी पीठ पीछे बातें करते हैं,
इसका मतलब है कि आप उनसे दो कदम आगे हैं।
“जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।”
आप वही बन जाते हैं जो आप सोचते हैं।
एकाग्र मन के बिना आप महान कार्य नहीं कर सकते।
इस पल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना,
आपको अगले ही पल अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पहुंचा देता है।
असफलता सबसे बुरी विफलता नहीं है।
प्रयास न करना सबसे बड़ी विफलता है!!
एक नया दिन नई ऊर्जा और नए विचार लाता है।
सफलता कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता कभी घातक नहीं होती,
जो मायने रखता है वह है साहस।
अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करें
और अन्य सभी विचारों को अपने दिमाग से निकाल दें, य
ही सफलता का मार्ग है।
गुरु आपको सिखा सकता है,
आप उसका उपयोग कैसे करते हैं यह आप पर निर्भर है।
उम्मीद की रौशनी को कभी कम ना होने देना,
एक जुगनू ही काफी होता है उजाला करने के लिए।
माना कि किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं,
लेकिन सबक तो वक़्त ही सिखाता है।
हर सूर्यास्त हमारा एक दिन कम तो जरूर करता है ,
लेकिन हर सूर्यौदय हमारे जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आता है।
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि,
कोई तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य से दूर न कर सके।
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है।
खोल दो पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी तो और उड़ान बाकी है,
ज़मीन नहीं है मंज़ील मेरी,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
सपनों को सच करने का हौसला रखो,
हर मुश्किल को पार करने का इरादा रखो।
जो खुद से लड़ सकता है, वही जीतता है,
दुनिया की बातों को दिल से कभी मत रखो।
रास्ते चाहे जितने भी मुश्किल क्यों न हों,
हिम्मत का दामन कभी मत छोड़ो।
हर तूफान के बाद सवेरा होता है,
बस खुद पर भरोसा और आगे की सोच रखो।
हर रात के बाद नया सवेरा होता है,
जो मेहनत करे, उसका हर ख्वाब पूरा होता है।
संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी शानदार होगी,
बस खुद पर यकीन रख, हर रास्ता साफ़ होगा।
जो गिरते हैं, वही उठना जानते हैं,
मुश्किलों से लड़कर ही जीना जानते हैं।
हौसला बनाए रखो, चाहे वक्त बुरा हो,
हर अंधेरी रात के बाद रोशनी का सवेरा होता है।
सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है I
कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है।
हारता वही है जो कुछ करता नहीं है।
अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है।
सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है।
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है।
जिस काम में दिल लगे वही करो, लेकिन ईमानदारी के साथ करो।
अपने आप पर काम करना शुरू करो बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा।
जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती।
सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।
जो अपनी शर्तों पर जीते है, वो कुछ कर सकता है।
जो सफलता का अर्थ समझे है, वो बहुत मेहनती होते है।
हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।
आग सीने में खाई है तो लोगों का इंतजार क्यों, तू अकेला ही काफ़िले के बराबर है।
हद तो तब हो गई जब सबने तेरी ओर देखना ही बन्द कर दिया और तब मैने भी ठान लिया कि अब हर इन्सान मुझे पलट के हि देखेगा।
तेरी मेहनत का फ़ल इतना जड़ों तक जा चुका है, अब तक इससे कोई भी खाली नहीं गया है।
अब हर एक हसरत तेरी मेरे से होकर जाने वाली है, क्यों कि मेरे पास अब केवल तू है।
तेरी हर एक तस्वीर का मायनस point तो होगा ही, जो मुझसे जुडते ही मुझे भी कम कर जाती है।
आराम हराम है’ का स्लोगन याद करने से कुछ नहीं होगा, सच में आराम को हराम समझना होगा।
हद त्प तब हुई जब तुम मैदान छोड़ के भाग निकले, अच्छा हुआ वरना अपनी सिकस्त तुम सह नहीं पाते।
जुनून है कि सारी हदे पार करके अपना मुकाम हासिल करना है और अपनो के लिए खुद कि जवानी कुर्बान करनी है।
मल्लाहों से मदद मांगते मांगते थक गए होगे, अब खुद के हौसले से बात कर लो और तैर के नदी पार कर लो।
शिकार बनो शिकारी नहीं, रण मै आओ जंग लडो, यहाँ हार जीत का मज़ा ही कुछ और है।
ज़मीर ज़िंदा रख, कबीर जिंदा रख
सुल्तान भी बन जाए, तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे, जिंदगी में सब कुछ
मगर, फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता
तारा टूट भी जाए, जमीन पर नहीं गिरता।
गिरते है हजारो दरिया समुंदर में
कभी कोई समुंदर किसी दरिया में नहीं गिरता।
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पांव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के इंसान, चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।
जब टूटने लगे हौसले, तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल, तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू, कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।
बुझी हुई समा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है।
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है।
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है।
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे।
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।
डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर।
खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरी मंजिल, मेरा होसला देखकर।
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं।
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं यारों
दिशा को बदलो खुद-ब-खुद किनारे बदल जाते हैं।
हदें शहर से निकली, तो गांव गांव चली
कुछ यादें, मेरे संग पांव-पांव चली।
सफर में धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या, जो छांव-छांव चली।
तूफानों से आंख मिलाओ,
सैलाबो पे वार करो,
मल्लाहओ का चक्कर छोड़ो,
तैर कर दरिया पार करो।
दुनिया में हर चीज पराई है,
कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है।
जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो,
शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं।
ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीनें दोस्त थे,
और लास्ट बेंच पर कब्जा था।
ये समय सोचने का नहीं,
ये समय कुछ करने का है,
समय यूं ही बर्बाद नहीं करना,
क्योंकि यह समय पढ़ने का है।
तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी,
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।
हर तरफ पढ़ाई की मोह माया है,
किताबों में जीवन किसने पाया है,
हम तो जाते हैं लड़कियां देखने और मैडम कहती थी,
लड़का इतनी ठंडी में भी पढ़ने आया है।
तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा,
तभी ही तेरे इस जीवन का कोई मोल होगा।
ना वफा होगी, ना वफा की बात होगी।
मोहब्बत जिस से भी होगी, एग्जाम के बाद।
हर कठिनाइयों से अब तुझे आगे बढ़ना है,
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।
हर कठिनाइयों से अब तुझे आगे बढ़ना है,
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है,
आपके साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो आपने ही हमें राह दिखाए हैं।
भगवान ने दी जिंदगी,
मां-बाप से प्यार मिला बेशुमार,
ज्ञान की शिक्षा देने के लिए,
गुरुजी! हम हैं आपके शुक्रगुजार।
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।
सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकर में ताज रखते हैं
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुटठी में आज रखते हैं।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: