Sandeep Maheshwari Biography in Hindi » जाने इनके काम का सच

4.6/5 - (8 votes)

आज संदीप माहेश्वरी को कौन नहीं जानता उनके काम ने उन्हें इतना विख्यात कर दिया हैं की बहुत से युवा उनको अपने जीवन का आदर्श मानते हैं। संदीप माहेश्वरी एक प्रसिद्द यूट्यूबर, मार्गदर्शक, रोले मॉडल और पब्लिक स्पीकर। इस लेख में आप Sandeep Maheshwari Biography के बारे में जैसे उम्र, उनकी लम्बाई, उनकी पत्नी कौन हैं, एजुकेशन, उनके बच्चों, बिज़नेस के अलावा और भी बहुत कुछ जानेंगे।

Sandeep Maheshwari Biography

sandeep maheshwari biography

संदीप माहेश्वरी भारत के बहुत ही प्रसिद्द मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ गाइड, काउंसलर और यूट्यूबर हैं। आज वो एक बहुत बड़े पब्लिक फिगर बन गए है उनकी बातें आम लोगो को बहुत प्रभावित करती हैं। वे खासकर नौजवानो के बीच बहुत प्रसिद्द हैं।

उनके पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और माताजी का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी हैं। वे दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई भी दिल्ली में ही की हैं। उनका परिवार एल्युमीनियम के व्यापार में था।

लेकिन वो बंद हो गया जिसकी वजह से उन सब पर आर्थिक तंगी होने लगी। अपने परिवार को सहारा देने के लिए उनसे जो हो पाता वो करने लगे। उन्होंने कम उम्र से ही बहुत से काम किये। जैसे मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM), घरेलु सामानों का उत्पाद और उनकी मार्केटिंग इत्यादि।

अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग के काम से बहुत प्रभावित होकर लगभग 19 साल की उम्र में मॉडलिंग भी की। लेकिन मॉडलिंग में उनका करियर अच्छा नहीं चला और उन्हें वो भी बंद करना पड़ा।

अपने कॉलेज की पढाई छोड़ने के बाद उन्होंने फोटोग्राफी शुरू किया। शुरुआत में वे स्टूडियो किराये पर ही लेते थे। उन्होंने 25 साल की उम्र तक बहुत से काम किये और उनमे विफल भी हुए। लेकिन उन्होंने इस यात्रा से बहुत कुछ नई चीज़ें सीखी।

अब वो एक कामयाब बिज़नेस मेन बन चुके हैं और लाखों युवाओं को अपना खुद का कुछ नया काम करने को प्रेरित करते हैं। उनके काम को देखते हुए उन्हें कई अवार्ड्स भी दिए गए हैं।

Sandeep Maheshwari’s net worth

sandeep maheshwari's net worth

संदीप माहेश्वरी के आय का मुख्या जरिया उनकी कंपनी Images Bazaar हैं। इसके अलावा उनके आये के और भी जरिये हो सकते हैं। उनकी सालाना आय लगभग 4 करोड़ से भी ज्यादा हैं।

ट्रेड मैगजीन्स के अनुसार संदीप माहेश्वरी की कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 75 करोड़ रूपए का हैं। संदीप माहेश्वरी की अनुमानित कुल संपत्ति (estimated net worth of Sandeep Maheshwari is around 3.6 million dillars) लगभग 30 करोड़ के आस-पास हैं।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को मोनीटाइज नहीं किया हुआ है, नहीं तो उनकी नेट वर्थ और भी ज्यादा होती। संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल्स पर 160 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं।

Sandeep Maheshwari’s full info

संदीप माहेश्वरी की पूरी जानकारी

Sandeep Maheshwari age

संदीप माहेश्वरी का जन्म रविवार को नई दिल्ली में 28 सितम्बर 1980 को हुआ था। फिलहाल (2023 में) उनकी उम्र 43 साल हो चुकी हैं।

See also  Elvish Yadav Biography in Hindi » बढ़ती फैन फोलोविंग का राज

Sandeep Maheshwari wife

संदीप माहेश्वरी की पत्नी

संदीप माहेश्वरी जी की पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी हैं। रूचि माहेश्वरी का जन्म नई दिल्ली के एक बनिया परिवार में रविवार के दिन 14 सितम्बर 1980 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढाई भी नई दिल्ली से ही की थी।

रूचि माहेश्वरी की लम्बाई लगभग 5 फ़ीट और 7 इंच हैं। संदीप माहेश्वरी ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया की वो और रूचि माहेश्वरी एक दूसरे को अपने स्कूली दिनों से जानते हैं। उन्होंने एक दूसरे को 11वीं क्लास से ही डेट करना शुरू कर दिया था।

रूचि माहेश्वरी एक Internationally Certified Image Consultant हैं। इसके अलावा वो ऑनलाइन पर्सनल ग्रूमिंग भी करवाती हैं। वे इंस्टाग्राम पर भी हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 10 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं।

Sandeep Maheshwari education

संदीप माहेश्वरी ने अपनी स्कूली पढाई दिल्ली से ही की हैं। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी नहीं की है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com.) पढ़ रहे थे। लेकिन उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई फाइनल ईयर यानी तीसरी साल में ही छोड़ दिया था।

Sandeep Maheshwari height

संदीप माहेश्वरी की लम्बाई लगभग 5 फ़ीट और 8 इंच यानि 176 सेन्टीमीटर्स के आस-पास हैं।

Sandeep Maheshwari children

संदीप और रूचि माहेश्वरी के दो बच्चे हैं। उनके लड़के का नाम हृदय माहेश्वरी हैं। हृदय के अलावा उनकी एक लड़की भी हैं।

Sandeep Maheshwari business

संदीप माहेश्वरी फोटोग्राफर, उद्यमी के अलावा एक प्रसिद्द पब्लिक स्पीकर भी हैं। उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं। वे ImagesBazaar जो की दुनियां की पहली ऐसी कंपनी हैं जिसके पास सबसे ज्यादा भारतीय इमेजस का कलेक्शन हैं के संस्थापक और सीईओ हैं।

शुरुआत में ImagesBazaar का सेटअप बहुत बड़ा नहीं था। इसलिए संदीप टेली-कॉलर, काउंसलर और फोटोग्राफर का काम खुद ही करते थे। लेकिन जैसे-जैसे उनकी कंपनी बड़ी होती गई उनके साथ लोग जुड़ते गए और आज ImagesBazaar के 45 देशो में सात हज़ार से भी ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप माहेश्वरी का सालाना टर्नओवर लगभग 75 करोड़ रूपए का हैं।

Sandeep Maheshwari Hindi quotes

sandeep maheshwari's Hindi quotes

संदीप माहेश्वरी का दृढ़ विश्वास हैं की अगर आपके पास, आपकी आव्यशकता से ज्यादा हैं तो आप उसको उन लोगो के साथ साझा करिये जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरुरत हैं। संदीप माहेश्वरी के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विचार या Sandeep Maheshwari quotes:-

  • या तो आप अपने मन को नियंत्रित करें, या यह आपको नियंत्रित करेगा।
  • एक हजार नहीं। बस आप जो करना चाहते हैं उसे करने का एक बड़ा कारण खोजें। बस वह काफी है।
  • अपनी असफलता के लिए खुद की आलोचना करना बंद करें और अपनी उपलब्धियों के लिए खुद की प्रशंसा करना शुरू करें।
  • ऐसा कोई भी डर नहीं, जिस पर विजय प्राप्त ना की जा सके।
  • चाहे आप इसे पसंद करें या ना करें, चाहे आप इसे स्वीकार करें या ना करें, चाहे आप इस बात पर विश्वास करें या ना करें। लेकिन आपकी जिंदगी वैसी ही है जैसी आपने अपने लिए चुनी है।
  • जब कोई भी व्यक्ति हमें ये कहे की, हम ये नहीं कर सकते, तो वो बस इतना कहना चाहता है की “मैं ये नहीं कर सकता”।
  • हमें हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहना चाहिए। क्योंकि सुनार का कचरा भी बादाम से महंगा ही होता हैं।
  • जिस इंसान ने अपनी आदतें बदल दी वो कल बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया हैं।
  • अगर पहली बार आपने कोई गलती करी है तो वो गलती नहीं है, लेकिन अगर उसी गलती को आप बार-बार कर रहे हो तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती हैं।
  • कोई अगर आपसे कुछ मांगे तो दे देना, क्योंकि हमें भगवान का शुक्र मनाना चाहिए की उसने हमें देने वालों में रखा है ना की मांगने वालों में।
See also  Harsh Beniwal Biography in Hindi » एक गजब के एक्टर है ये

Sandeep Maheshwari’s social media accounts

sandeep maheshwari's social media accounts

Sandeep Maheshwari Website

संदीप माहेश्वरी के वेबसाइट पर हर महीने हज़ारों में लोग आते हैं। उनके वेबसाइट के ट्राफिक का मूल्य लाखों में हैं लेकिन उन्होंने अपने वेबसाइट को मोनीटाइज नहीं किया हुआ हैं। उनके वेबसाइट पर बहुत सारी मूल्यवान और ज्ञान की चीज़ें जैसे वीडियोस, ई-बुक्स, मोटिवेशनल वॉलपेपर्स, इत्यादि हैं। जो की हर किसी के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हैं।

इसके अलावा संदीप माहेश्वरी के वेबसाइट पर उनके द्वारा बताई गयी कुछ महत्वपूर्ण किताबे और वीडियोस हैं। ये सभी चुनी हुई वीडियोस और किताबें प्रेरणा और अध्यात्म की एक नई दुनियां से अवगत कराते हैं।

Sandeep Maheshwari YouTube channels

संदीप माहेश्वरी के फिलहाल दो यूट्यूब चैनल हैं। उनके दोनों चैनल के वीडियोस के विषय अलग-अलग हैं। जाने संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल्स के बारे में:-

1. संदीप माहेश्वरी यूट्यूब चैनल को 13 फ़रवरी 2012 को बनाया गया था। उनके चैनल पर अभी तक 2 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और उन्होंने अपने चैनल पर अब तक 599 वीडियोस को अपलोड कर दिया हैं।

sandeep maheshwari's first video

संदीप माहेश्वरी का चैनल World’s largest not-for-profit channel है। इसका मतलब है की करोड़ो सब्सक्राइबर्स होने के बावजूद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज नहीं किया हुआ हैं।

उनके इस चैनल पर पहली वीडियो अब से लगभग 11 साल पहले 24 मई 2012 में FIRST Life Changing Seminar – By Sandeep Maheshwari के नाम से अपलोड किया गया था। इस वीडियो को अब तक लगभग 7.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं।

world's most viewed video by sandeep maheshwari

संदीप माहेश्वरी चैनल पर अब तक की सबसे प्रसिद्द वीडियो अब से लगभग 10 साल पहले 24 नवंबर 2012 को World’s #1 Life Changing Video By Sandeep Maheshwari के नाम से अपलोड की गयी थी।

world's most viewed video by sandeep maheshwari

इस वीडियो को अब तक 6.7 करोड़ लोगों ने देख लिया हैं। इस वीडियो की खासियत ये है की इसको Guinness World Records में दर्ज़ किया गया है। क्योंकि ये वीडियो दुनियां का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला Life Changing Self-Education Video हैं जिसे संदीप माहेश्वरी ने बनाया हैं।

संदीप माहेश्वरी अपने इस चैनल पर अलग-अलग क्षेत्रों के विद्वानों और वीडियो क्रिएटर्स को बुलाकर उनके सफलता की यात्रा के बारे में चर्चा करते हैं। वे अपनी चर्चाओं से अपने दर्शकों, खासकर नवजवानों को जीवन में सही निर्णय लेना और सही तरीके से सोचना सिखाते हैं।

वे अपने चैनल पर युवाओं के दैनिक जीवन से जुड़े समस्याओं को और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नो को उठाते है और उनका समाधान निकालने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा वो आम आदमी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी करते हैं।

See also  Carryminati Biography in Hindi » जानकारी जो कही नहीं मिलेंगी

2. संदीप माहेश्वरी के दूसरे यूट्यूब चैनल को 2 सितम्बर 2015 को बनाया गया था। SandeepMaheshwariSpirituality चैनल पर अभी तक 1.64 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके है और उनके इस चैनल पर अभी तक 145 वीडियोस को अपलोड कर दिया गया हैं।

sandeep maheswari spirtuality channel

संदीप माहेश्वरी ने इस चैनल पर अध्यात्म, ध्यान, विचारों, धार्मिक ग्रंथो के निचोड़, अलग-अलग दर्शन शास्त्रों इत्यादि चीज़ों पर चर्चा की वीडियोस को अपलोड किया है।

उन्होंने इस चैनल पर अपनी पहली वीडियो 2 सितम्बर 2015 को A Short Poetry by Sandeep Maheshwari के नाम से अपलोड की थी। इसके अलावा उनके इस चैनल की सबसे पॉपुलर वीडियो 26 अक्टूबर 2016 को How to be happy 24×7 के नाम से अपलोड की गयी थी।

How to be happy 24x7

इस वीडियो को अभी तक 7.9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं। उन्होंने इस वीडियो में डर, चिंता, तनाव इत्यादि को छोड़ के जीवन में खुश कैसे रहे इस बात पर बहुत गहराई से चर्चा की हैं।

इसके अलावा उन्होंने ये भी चर्चा की हैं की हम कैसे आशक्ति, मोह, लालच इत्यादि चीज़ों को छोड़कर परम आनंद और ख़ुशी को प्राप्त कर सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी को इंस्टाग्राम पर भी बहुत लोग फॉलो करते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 5.2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक अपने इंस्टा अकाउंट पर 220 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेवल और दूसरे क्रिएटर्स से मीट अप की फोटोज के अलावा उनके जीवन के दूसरे दृश्यों को भी देखा जा सकता हैं। वे फोटोज के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनलों के शॉर्ट वीडियोस को भी अपलोड करते हैं।

संदीप माहेश्वरी को बहुत ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर भी फॉलो किया हुआ हैं। उनके फेसबुक अकाउंट को 1.6 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया हुआ हैं। उनके फेसबुक पेज को 33 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने रिव्यु किया हैं और उन्हें 5 की रेटिंग दी हैं जो की बहुत कम लोगों को मिलती हैं।

वे फेसबुक पर एक जाने-माने लोकप्रिय हस्ती हैं। उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट 11 फ़रवरी 2012 को बनाया था। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं चला रखा हैं जो की उन्हें और ख़ास बनाती हैं।

संदीप माहेश्वरी इन सब के अलावा ट्विटर पर भी हैं। उनके ट्विटर अकाउंट पर अभी 195 पोस्ट्स हैं और उन्हें 2 लाख 72 से भी ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर फॉलो किया हुआ हैं। उन्होंने ट्विटर पर अक्टूबर 2013 में अपना अकाउंट बनाया था।

क्रमांकसोशल मीडिया और अन्य एकाउंट्स एकाउंट्स / हैंडल्स
1.यूट्यूब-1@SandeepSeminars
2.इंस्टाग्राम sandeep__maheshwari
3.ट्विटर @SandeepSeminars
4.फेसबुकSandeep Maheshwari
5.यूट्यूब-2@Sandeepmaheshwarispirituality

निष्कर्ष (Conclusion)

संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी अशल जिंदगी में बहुत ही व्यावहारिक, सुलझे हुए और दयालु आदमी हैं। वे परेशान लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश करते हैं।

वे सच्चे मन से लोगों की सेवा करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपने सारे वीडियो, ऑडियो, इबुक जैसे कंटेंट्स को बिलकुल मुफ्त कर रखा हैं।

इसके अलावा उनके सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स को मोनीटाइज करने पर वो हर महीने करोड़ो रूपए कमा सकते हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया हुआ हैं जो की ये दिखाता हैं की वे सच में लोगो का भला चाहते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं।

वे अपने यूट्यूब चैनलों के माध्यम से आम लोगों से जुड़े रहते है और उनके जीवन के कठिन निर्णयों को लेने का सही रास्ता दिखाते हैं।

अब Sandeep Maheshwari का लक्ष्य आने वाले और इस पीढ़ी के मन में उद्यमशीलता की भावना को जगाना और उन्हें प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सफल होने में मदद करना भी हैं।

Read More: Premanand ji Maharaj Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment