Saba Ibrahim Biography in Hindi » जाने क्यों है ये इतनी ख़ास

4.7/5 - (7 votes)

सबा इब्राहिम एक प्रसिद्द ब्लॉगर, यूट्यूबर और इंस्टाग्राम्मर हैं जिनके बड़े भाई एक जाने माने टीवी अभिनेता हैं। सबा ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 2020 से की थी। जाने कैसे वो इतने कम समय में ही बहुत प्रसिद्द हुई और उनके पति को आखिर कुछ दर्शकों ने ट्रोल क्यों किया। इसके अलावा सबा इब्राहिम की उम्र, हाइट, Saba Ibrahim marriage date और जन्म दिन के बारे में भी जानेंगे।

Saba Ibrahim Biography

Who is saba ibrahim

सबा इब्राहिम का पूरा नाम सबा सितारा इब्राहिम हैं। वे एक बहुत ही प्रसिद्द भारतीय महिला ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। सबा इब्राहिम इस्लाम धर्म को फॉलो करती हैं। सबा ने अल्केमी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में एसोसिएट क्रिएटिव हेड के तौर पर काम भी किया हुआ हैं।

उन्होंने अपनी स्कूली पढाई ‘हिल्स पब्लिक स्कूल’ भोपाल मध्य प्रदेश से किया इसके अलावा उन्होंने स्नातक भी किया हुआ हैं। सबा को पेंटिंग और कुकिंग का बहुत सौख हैं।

सबा के अलावा उनके घर में उनके माता-पिता, भैया-भाभी और उनके पति खालिद हैं। उनके बड़े भाई सोहैब इब्राहिम और उनकी भाभी दीपिका कक्कर प्रसिद्द अभिनेता है जो की हिंदी नाटकों में काम करते हैं।

सबा इब्राहिम के माताजी का नाम सितारा हैं और उनके कज़न्स का नाम रिज़ा और रेहान हैं। सबा फिलहाल अपने पुरे परिवार के साथ मुंबई में रह रही हैं। सबा अपने चैनल पर डेली लाइफ के व्लॉगिंग वीडियोस को अपलोड करती हैं।

See also  Sambhavna Seth Biography in Hindi » पति और कुत्तों से प्यार

Saba Ibrahim’s full info

Saba Ibrahim age

सबा इब्राहिम का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 23 दिसंबर 1993 में हुआ था। सबा इब्राहिम की उम्र फिलहाल 2023 में 29 साल हो चुकी हैं।

Saba Ibrahim husband

saba ibrahim husband

सबा इब्राहिम के पति का नाम खालिद नियाज़ ( उर्फ़ सनी ) हैं। सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज़ के नौकरी छोडने पर बहुत से लोगो ने खालिद को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगो के अनुसार उन्होंने अपनी नौकरी इसलिए छोड़ी, क्योंकि सबा इब्राहिम अच्छा खासा धन कमा रही थी।

लेकिन सबा इब्राहिम ने अब से लगभग 11 महीने पहले 22 सितम्बर 2022 को अपने चैनल पर एक वीडियो Sunny ki sacchai के नाम से अपलोड की जिसमे उन्होंने बताया की खालिद ने निकाह से पहले अपनी नौकरी क्यों छोड़ी थी। उस वीडियो को अब तक 39 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं।

उन्होंने बताया की खालिद दूसरे देश में नौकरी करते थे और सबा अपने घर और पेरेंट्स को छोड़कर नहीं जाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने खालिद से नौकरी छोड़ने के लिए कहा ताकि वे और उनके माता पिता एक ही देश में रह सके। सबा ने ये भी बताया की खालिद उन्हें बहुत ज्यादा सुप्पोर्ट करते हैं।

Saba Ibrahim wedding date

Saba Ibrahim wedding 6 नवंबर 2022 में खालिद नियाज़ के साथ हुई थी। कुछ लोगो के अनुसार सबा इब्राहिम और खालिद नियाज़ निकाह के सात साल पहले से ही एक दूसरे को जानते थे।

Saba Ibrahim’s height

सबा इब्राहिम की हाइट लगभग 5 फ़ीट 5 इंचस हैं।

Saba Ibrahim vlogs

first video of saba

Saba Ibrahim vlogs यूट्यूब चैनल पर सबसे पहली वीडियो अब से लगभग 3 साल पहले 8 मार्च 2020 को Womans day celebration with special women टाइटल से अपलोड की गई थी।

See also  Anisha Dixit Biography in Hindi » इनकी अदा है सबसे अलग

इस वीडियो में सबा और दीपिका ने विमेंस डे को नेत्रहीन औरतों के साथ सेलिब्रेट किया हैं और अभी तक इस वीडियो को 1.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं। सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल पर अपने दैनिक जीवन से जुडी चीज़ों को वीडियोस के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर्स के साथ साझा करती हैं।

वे @sabaKajahaan यूट्यूब चैनल पर डेली लाइफ व्लॉगिंग, ट्रेवल व्लॉगिंग, फॅमिली फंक्शन्स, फेस्टिवल्स के अलावा अन्य महत्वपूर्ण अवसरों के भी वीडियोस को अपलोड करती रहती हैं। जिन्हें यूट्यूब के दर्शक खुब पसंद करते हैं।

सबा इब्राहिम के यूट्यूब चैनल को 2 जनवरी 2017 में बनाया गया था। Saba Ibrahim Youtube चैनल पर अभी तक 3.31 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। सबा इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभी तक 515 से भी ज्यादा वीडियोस को अपलोड कर दिया हैं।

उनके चैनल की वीडियोस को 1 अरब 29 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं। सबा इब्राहिम की सबसे पॉपुलर वीडियो को 1.9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चूका हैं।

इस वीडियो में उन्होंने अपनी अम्मी के जन्मदिन की पार्टी की तैयारी और सेलिब्रेशन को दिखाया हैं। उन्होंने इस वीडियो को 2 मई 2020 को AMMI’S BIRTHDAY CELEBRATION | BHABHI MADE CAKE AT HOME टाइटल से अपलोड किया था।

Saba Ibrahim’s social media accounts

Saba Ibrahim Instagram पर एक प्रसिद्द वीडियो क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपने दैनिक जीवन से जुड़े बहुत सारा कंटेंट साझा करती हैं।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं। उन्होंने अभी तक saba_ka_jahaan इंटाग्राम अकाउंट पर 1350 से भी ज्यादा पोस्ट्स ( वीडियोस, फोटोज, इत्यादि) को साझा कर दिया हैं।

See also  Sneha Sachdeva Biography in Hindi » एक ब्यूटीफुल रोल मॉडल

Saba khalid Ibrahim के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिनी व्लॉगस, ट्रेवल व्लॉग रील्स, डेली लाइफ व्लॉगस के छोटे वीडियोस और अलग-अलग सांस्कृतिक कपड़ो में लिए गए विभिन्न तरह के फोटोज को देखा जा सकता हैं।

Saba Ibrahim Twitter अकाउंट को सितम्बर 2018 में बनाया गया था। उन्होंने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट पर 2260 से भी ज्यादा पोस्ट्स को साझा कर दिया हैं और उनके ट्विटर अकाउंट पर अभी 9300 फॉलोवर्स हो चुके हैं।

इनके अलावा सबा इब्राहिम फसबूक पर भी बहुत समय से एक्टिव हैं। सबा इब्राहिम अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट्स, वीडियोस, फोटोज इत्यादि चीज़ों को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करती रहती हैं।

वे अपनी दैनिक जीवन से जुडी व्लॉगिंग वीडियोस के अलावा अपनी नई-नई पौशाकों में खीचीं गई फोटोज को भी साझा करती रहती हैं। Saba Ibrahim Facebook अकाउंट पर अभी तक 53 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं।

क्रमांकसोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्सएकाउंट्स / हैंडल्स
1.यूट्यूब @sabaKajahaan
2.इंस्टाग्राम saba_ka_jahaan
3.ट्विटर @SabaIbrahim13
4.फेसबुक Saba ibrahim
5.ईमेल करें ibrahimsaba2393@gmail.com

निष्कर्ष (Conclusion)

saba ibrahim

सबा इब्राहिम एक प्रसिद्द ब्लॉगर और वीडियो क्रिएटर है जो न ही सिर्फ यूट्यूब बल्कि इंस्टाग्राम पर भी प्रसिद्द हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल पर डेली लाइफ रूटीन, ब्यूटी टिप्स, स्किन केयर, कुकिंग इत्यादि से जुड़े विषयों पर व्लॉगिंग करती हैं।

सबा इब्राहिम के वीडियो कंटेंट को उनके दर्शक बहुत एन्जॉय करते हैं और वे अपने कंटेंट के जरिये अपने दर्शकों से जुडी रहती हैं। Saba Ibrahim के यूट्यूब चैनल पर लगभग 3 सालों में ही उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं जो की इस बात का गवाह है की लाखों लोग उनको पसंद करते हैं।

Read More: Sambhavna Seth Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment