Prajakta Koli Biography in Hindi » युवाओ के बीच में प्रशिद्ध

5/5 - (4 votes)

आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में लड़कियाँ लड़को से आगे निकल गई हैं। आज उन्होंने अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के बदौलत समाज में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Prajakta Koli biography की बात करने जा रहे हैं जिन्होने अपने अभिनय और कलाकारी से युवा लोगो के बीच एक अलग पेहचान बनाई हैं।

Prajakta Koli Biography

प्राजक्ता कोली एक बहुत ही प्रसिद्द सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी है जो की बॉलीवुड की फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। प्राजक्ता का जन्म 27 जून 1993 में मनोज और अर्चना कोली के घर ठाणे, मुंबई में हुआ।

प्राजक्ता के पिता मनोज कोली एक रियल-एस्टेट बिजनेसमैन थे जिन्होंने बाद में रेस्टॉरेंट खोल लिया और प्राजक्ता की माँ अर्चना कोली एक फोनेटिक्स और भाषा की अध्यापिका हैं। प्राजक्ता अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

प्राजक्ता ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी। उन्होंने अपनी पहली वीडियो 12 फरवरी 2015 को अपलोड की थी। जिसका टाइटल 5 Types Of Singles On Valentine’s Day था।

फिलहाल प्राजक्ता के यूट्यूब चैनल @MostlySane पर सात मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

prajakta koli biography

प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड की जानकारी (Prajakta Koli boyfriend’s details)

प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड का नाम वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) हैं। वृषांक खनाल 2023 में 30 साल के हो चुके हैं पेशे से वो एक वकील (Lawyer) हैं। उनका जन्म 27 जून, 1993 को हुआ था।

See also  Sambhavna Seth Biography in Hindi » पति और कुत्तों से प्यार

वृषांक की हाइट 5 फ़ीट 10 इंचस हैं। वृषांक खनाल फिलहाल एक अमेरिकन कंपनी मॉर्गन स्टेनली में लीगल एंड कंप्लायंस मैनेजर की हैसियत से से काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे प्राजक्ता की तरह एक सोशल इन्फ्लुएंसर भी हैं।

Know more about Prajakta Koli

Prajakta Koli age

प्राजक्ता कोली का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में हुआ था। वे रविवार 27 जून साल 1993 में एक हिन्दू परिवार में पैदा हुई थी। फिलहाल Prajakta Koli की उम्र 2023 में 30 साल हैं।

Prajakta Koli height

प्राजक्ता कोली की हाइट 5 फ़ीट 5 इंचस ( 5′ 5″ ) या 165 सेंटीमीटर हैं। उनकी आँखों का रंग भूरा (brown) और बालों का रंग काला हैं।

Praju | superdesiwoman

Prajakta Koli education

प्राजक्ता कोली को बुक्स पढ़ने की हेब्बिट हैं। वे बच्चपन से ही पढाई-लिखाई में तेज थी। प्राजक्ता कोली ने अपनी स्कूली पढाई मुंबई के ठाणे शहर के ही वसंत विहार हाई स्कूल से की थी।

इसके अलावा उन्होंने मुंबई के मुलुंद ईस्ट (Mulund East) के Vinayak Ganesh Vaze College of Arts, Science and Commerce से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। प्राजक्ता कोली ने स्नातक में बैचलर ऑफ़ मास मीडिया (Bachelor of Mass Media) की डिग्री प्राप्त की हैं।

प्राजक्ता कोली ने ग्रेजुएशन के बाद मुंबई में ही FM रेडियो स्टेशन 104 में एक इंटर्न के तौर पर काम किया फिर उसके एक साल बाद उन्होने अपना रेडियो शो ‘कॉल सेंटर’ शुरू किया पर वे शो अच्छा नहीं चल पाया।

बाद में काम का ज्यादा प्रेशर होने की वजह से उन्होंने रेडियो जॉकी की जॉब छोड़ दी और कुछ समय बाद अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया।

Prajakta Koli series

प्राजक्ता कोली यूट्यूब के अलावा और भी बहुत जगह सक्रीय रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया हैं जो की युवा लोगो के बीच प्रसिद्द है।

प्राजक्ता कोली ने 2020 में Netflix पर आई Mismatched नाम की वेब सीरीज में डिंपल आहूजा का रोले प्ले किया था। जिसके अभी तक 2 seasons आ चुके हैं। इस वेब सीरीज में प्राजक्ता के साथ रोहित सर्राफ, रणविजय सिंघा और विद्या मालवडे ने भी अभिनय किया हैं।

See also  Kusha Kapila Husband » जाने कौन है कुशा के पति

साल 2021 में आई Comedy Premium League में भी प्राजक्ता कोली ने काम किया हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने बतौर होस्ट की भूमिका निभाई हैं।

prajakta koli net worth

प्राजक्ता कोली की कुल संपत्ति (Prajakta Koli’s net worth in INR)

प्राजक्ता कोली बहुत से माध्यमों के जरिये अब पैसा कमाती हैं। लेकिन उनकी सही मायने में कमाई यूट्यूब से शुरू हुई। उनकी फिलहाल 2023 में यूट्यूब से लगभग 40 लाख रुपया प्रति महीने की कमाई है और उनकी सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ से ऊपर हैं।

प्राजक्ता कोली की फिलहाल 2023 में कुल अनुमानित संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये के आस-पास है। उन्होंने इतने कम समय में ही अपने टैलेंट और काम के बदौलत अपने पास अच्छी खासी संपत्ति जोड़ ली हैं।

वे सही मायनों में एक सेल्फ-डिपेंडेंट औरत हैं जो की बहुत सी लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा देती हैं।

प्राजक्ता कोली की फिल्में और टीवी शो (Prajakta Koli movies and tv shows)

प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब के अलावा टीवी शोस और फिल्मों में भी काम किया हैं। उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2020 में बनी एक शार्ट फिल्म ‘ख़याली पुलाव’ के साथ की थी। उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म में आशा का किरदार निभाया था।

प्राजक्ता ने राज मेहता द्वारा निर्देशित जुगजुग जीयो फिल्म में जीनी सैनी का रोल निभाया हैं। जुगजुग जियो फिल्म साल 2022 में आयी थी इसे धर्मं प्रोडक्शंस और Viacom18 Studios ने मिल के प्रोडूस किया था।

इनके अलावा 2023 में प्राजक्ता ने ‘ये शादी नहीं हो सकती’ और नीयत में प्रिया और गिगी का रोले भी निभाया हैं।

Prajakta koli Social media accounts

प्राजक्ता कोली के सोशल अकाउंट (Prajakta Koli’s social accounts)

प्राजक्ता कोली यूट्यूब के अलावा और भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रीय रूप से काम कर रही हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर फिलहाल 2023 में 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और उन्होंने अपने इस यूट्यूब चैनल @MostlySane पर अभी तक 1200 से ज्यादा वीडियोस को अपलोड कर दिया हैं।

See also  Payal Malik Biography in Hindi » अपनी फ्रेंड को बनाया सौतन

Prajakta Koli instagram पर भी बहुत पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फिलहाल 2023 में 7.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 5 हज़ार से ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं।

इसके अलावा प्राजक्ता कोली के ट्विटर पर अभी 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनका ट्विटर के अलावा फेसबुक और SnapChat पर भी अकॉउंट उपलब्ध हैं।

अगर आप चाहे तो आप उनसे 602, Crest Mukta, Off Veera Desai Road, Above Hard Rock Cafe, Fun Cinema Lane, Near Yash Raj Studio, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400053 पर संपर्क कर सकते हैं या उनको मेल भी कर सकते हैं। प्राजक्ता कोली की ईमेल iammostlysane@gmail.com हैं।

क्रमांकप्राजक्ता कोली सोशल मीडिया प्राजक्ता कोली अकाउंट हैंडल्स
1.Youtube@MostlySane
2.Instagram@mostlysane
3.FacebookMostlySaneOfficial
4.Twitter@iamMostlySane
5.Websitemostlysane.com
6.SnapchatMostlySane

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों प्राजक्ता कोली को देसी सुपरवूमन और प्रजू के नाम से भी जाना जाता हैं। उन्हें बहुत सारे अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया हैं, उनको पहला अवार्ड 2018 में Viral Queen of the Year का मिला था। इसके बाद उन्हें 2019 में कई अन्य अवार्डों से नवाज़ा गया जैसे की Cosmopolitan Youtuber of the Year, Forbes’ list of 30 under 30, इत्यादि।

उनके इतने सारे उपलब्धियों के पीछे उनकी कड़ी मेहनत हैं उन्होंने 15 या 16 साल की उम्र से ही थिएटर आर्टिस्ट और एंकर के तौर पे काम करना शुरू कर दिया था।

जब वह रेडियो जॉकी का काम करती थी तो एक बार प्रमोशन के लिए उनके स्टूडियो में ह्रितिक रोशन और सुदीप लहिरी आये थे तब सुदीप ने उनको अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने को कहा।

उसके बाद उन्होंने अपनी जॉब को छोड़ कुछ ही समय में अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया। उसके बाद हम जानते ही हैं की उनका ये कदम कितना सही साबित हुआ।

Prajakta Koli biography की तरह हर किसी के जीवन में कोई न कोई टर्निंग पॉइंट जरूर आता हैं। बस हमे उसे पहचानने और उस पर जी जान से काम करने की जरुरत होती है। फिर आगे का रास्ता अपने आप बनते जाता हैं।

Read also: Harsh Beniwal Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment