Payal Malik Biography in Hindi » अपनी फ्रेंड को बनाया सौतन

4.7/5 - (4 votes)

पायल मलिक एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है। वे फैशन, डेली लाइफ से जुडी व्लॉगिंग, ट्रैवेलिंग, एक्टिंग, कुकिंग, इत्यादि की वीडियोस को बनाती है। उन्होंने बहुत गानों में लीड एक्ट्रेस का भी रोल किया है। पायल के बहुत से यूट्यूब चैनलस है। वे एक सफल बिज़नेस वूमेन, अच्छी माँ और पत्नी है। उन्हें और उनके वीडियोस को लाखों लोग पसंद करते है। इस लेख में आपको Payal Malik biography in Hindi जानने को मिलेगा।

Payal Malik Biography in Hindi

Payal Malik biography in Hindi

पायल मलिक बहुत ही प्रसिद्ध इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते है। उन्होंने अपने कंटेंट से अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उनका असली नाम पायल शर्मा है। शादी के बाद उन्होंने अपना उपनाम बदलकर मलिक रख लिया था।

पायल मलिक का जन्म 19 दिसंबर 1994 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई दिल्ली से की है। पायल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स में स्नातक किया हुआ है।

पढाई पूरी करने के बाद पायल बैंक में अकाउंटेंट का काम करने लगी। ये बात मार्च 2011 की है, जब पायल बैंक में काम करती थी। उन्होंने पहली बार अरमान को बैंक में ही देखा था। पायल को अरमान का व्यक्तित्व बहुत ही अच्छा लगा और वो अरमान से प्यार करने लगी।

See also  Shirley Setia Biography in Hindi » क्यूटनेस की रानी है ये

उसके बाद पायल ने अरमान के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का फैसला किया। उन्होंने एक दूसरे से मिलने के लगभग 7 दिन के अंदर ही शादी कर ली थी। शादी के बाद वे दोनों बहुत ही ख़ुशी से रहने लगे।

screenshot of payal malik's husband armaan malik (youtuber ) from a video song

पायल का साल 2011 में मिसकैरेज हो गया था। कुछ मेडिकल दिक्कतों की वजह से उन्हें दुबारा गर्भ धारण करने में बहुत परिशानी हो रही थी। उन्होंने बच्चे के लिए बहुत प्रार्थना की थी जिसके फलस्वरूप उनका 2016 में गर्भ धारण हुआ।

कोई भी औरत नहीं चाहती की उसका पति किसी और औरत से प्यार या शादी करे। लेकिन इस बात को लेकर पायल मलिक का ख्याल दुसरो से बिलकुल अलग है। क्योंकि पायल ने अपने पति को अपनी दोस्त कृतिका से शादी करने की इजाज़त दे दी थी।

कृतिका बसरा पायल मलिक की दोस्त है। अरमान मलिक पहली बार कृतिका से 2018 में मिला था। जब पायल ने कृतिका को पहली बार अपने घर पर बुलाया था। कृतिका से मिलने के 6 दिन बाद अरमान ने कृतिका से शादी कर ली।

अरमान मलिक की दूसरी शादी होने के बाद, पायल के माता-पिता ने पायल को अपने बच्चे के साथ उनके घर वापस आने के लिए कहा। और साथ में उन्होंने पायल को धमकी भी दी की अगर वो घर नहीं आयी तो वे आत्महत्या कर लेंगे।

यह समय पूरे मलिक परिवार के लिए बहुत दुखद था। पायल और अरमान एक दूसरे से अलग की वजह से बहुत परेशान थे।लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो सहना मुश्किल हो जाता है।

See also  Anisha Dixit Biography in Hindi » इनकी अदा है सबसे अलग

कुछ ऐसा ही पायल के साथ भी हुआ। वे अपने माता-पिता को छोड़कर अपने पति के पास फिर से आ गई। और उन्होंने अपने माता-पिता से बात करना बंद कर दिया। क्योंकि उनके माता-पिता की वजह से ही इन सभी परिस्थितियों का सामना उन्हें करना पड़ा।

अरमान और कृतिका की शादी को लेकर पायल को कोई भी समस्या नहीं है। बल्कि उन सब का कहना है की, कोई भी बात एक दूसरे से छिपाई नहीं गई थी। और जो भी हुआ है, वह सबकी सहमति से हुआ है।

photograph of payal and kritika malik during their pregnancy

पायल मालिक के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी ज्याद फॉलोवर्स है। वे इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स के साथ बहुत सी बाते साझा करती रहती है। वे इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक पर भी उपलब्ध है। और पायल मालिक को फेसबुक पर 7 लाख 20 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है।

पायल मलिक की पर्सनल डिटेल्स शॉर्ट में (Payal Malik’s personal details in short)

1.वास्तविक नाम पायल शर्मा
2.उम्र (2023 में)29 साल
3.जन्मतिथि19 दिसंबर 1994
4.जन्मस्थलदिल्ली
5.स्कूल
6.कॉलेज / यूनिवर्सिटीदिल्ली यूनिवर्सिटी
7.मैरिटल स्टेटस मैरिड
8.शादी की तारीख2011
9.पति का नामअरमान मालिक (संदीप)
10.कास्टशर्मा
11.होमटाउनदिल्ली
13.शौक (hobbies)शॉपिंग, ट्रैवेलिंग, व्लॉगिंग, कंटेंट क्रिएशन, कुकिंग
14.उच्चतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com)
15.प्रोफेशनसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएशन
16.बिज़नेससैलून ओनर, ब्रांड प्रमोटर, बिज़नेस वीमेन

पायल मलिक कैसी दिखती हैं? (What does Payal Malik look like?)

1.लम्बाईलगभग 5 फीट 4 इंच
2.वजनलगभग 60 किलो
3.स्किन कलरफेयर

पायल मलिक के परिवार के सदस्य (Payal Malik’s family members)

पायल मालिक और उनके परिवार के पास बहुत से पालतु जानवर है। जो की अब उनके परिवार का हिस्सा है। उनके पास –

  • दो राजा और रानी नाम के हस्की कुत्ते है,
  • एक गब्बर नाम की बिल्ली है,
  • एक चिप्पी नाम का एक पिटबुल कुत्ता है,
  • एक चिपकन नाम की गिरगिट है, और
  • एक पॉमेरियन है जिसका नाम जिम्मी है।
See also  Mahima Seth age, biography in Hindi » जाने सब कुछ
screenshot of payal malik's son chirayu from a vlogging video

क्रमांकरिश्ताघर के सदस्य
1.पति अरमान मलिक
2.बेटाचिरायु मलिक (चीकू) (असली माँ पायल मलिक)
3.बेटाज़ैद मलिक (असली माँ कृतिका मलिक)
4.बेटाअयान मलिक (असली माँ पायल मलिक)
5.बेटीतुबा मलिक (असली माँ पायल मलिक)
6.अरमान मलिक की दूसरी पत्नी
(को-वाइफ) / बेस्ट फ्रेंड
कृतिका मलिक
payal malik with kritika, chirayu and her husband armaan malik

पायल मलिक की नेट वर्थ (Payal Malik’s net worth)

  • पायल मालिक के बहुत से इनकम सोर्स है, जैसे यूट्यूब, ब्रांड प्रोमशन, ब्रांड कोलाब्रेशन, इत्यादि।
  • हाल ही में उन्होंने एक नयी सैलून भी खोली है।
  • उनकी मासिक आय लाखों में है। और उनका नेट वर्थ 5 से 6 करोड़ है।
  • पायल मलिक ने बहुत से गानों में लीड एक्ट्रेस का रोल किया है।

payal malik in a song video

पायल मलिक से जुड़ी कुछ खास बातें (Special things related to Payal Malik)

  • कृतिका और अरमान की शादी के पहले से ही पायल और कृतिका बेस्ट फ्रेंड्स है।

screenshot of payal and kritika malik from a youtube video

  • पायल को एक्सरसाइज और कुकिंग बहुत पसंद है।
  • पायल और कृतिका ने मिलकर जीरकपुर पंजाब में हेयर गार्डन नाम का एक सैलून खोला है।

पायल मलिक के सोशल मीडिया अकाउंटस (Payal Malik’s social media accounts)

क्रमांक सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म हैंडलस / चैनलसचैनल / पेज का नामसब्सक्राइबर्स / फॉलोवर्स (2023 में)पोस्ट्स / वीडियोस की संख्या (2023 में)पेज / अकाउंट क्रिएशन डेट
1.इंस्टाग्राम@payal_malik_53Payal Malik4.1 मिलियन1766
2.फसेबूकPayalmalikPayalmalik719K3 अप्रैल 2021
3.यूट्यूब@chirayupayalmalik2.78 मिल्यन8242 सितंबर 2021
4.यूट्यूब@FamilyFitnessChannelFamily Fitness12.9 मिल्यन1.8K18 जनवरी 2017
5.यूट्यूब @KritikapayalTalk with Kritika & Payal422K40413 जनवरी 2022

पायल मलिक से संपर्क करने के लिए या ब्रांड प्रमोशन के लिए आप उन मेल कर सकते है। उनकी ई-मेल आईडी –

  • payalmalik510@gmail.com
  • armaanmalikteam1@gmail.com

निष्कर्ष (Conclusion)

screenshot of payal malik's shopping vlog video from their youtube channel

पायल मलिक एक कंटेंट क्रिएटर है, जो की अधिकतर अपने पति अरमान मलिक के साथ मिलकर वीडियोस को बनाती है। पायल मलिक अरमान मलिक की पहली पत्नी है। पायल ने अरमान मालिक से साल 2011 में शादी की थी।

पायल मलिक को अपने माता-पिता की वजह से कुछ समय तक के लिए अपने पति से अलग रहना पड़ा था। इस दौरान उन्हें कई दिक्कतों और डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने पति के पास वापस चली गई।

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इससे ही कुछ मिलती-जुलती Sneha Sachdeva Biography भी आपको जरूर पसंद आएगी।

इस लेख में आपने Payal Malik biography in Hindi के बारे में पढ़ा। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप पायल और उनके परिवार और रिश्तों के बार में सब जान गए होंगे।

फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या आप हमसे कुछ साझा करना चाहते हो तो, आप हमे मैसेज कर सकते है।

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment