Mahima Seth age, biography in Hindi » जाने सब कुछ

4.9/5 - (7 votes)

महिमा सेठ एक प्रसिद्द भारतीय यूट्यूबर और इंस्टाग्रामर है। वे अपने कंटेंट के जरिये लोगों का खूब मनोरंजन करती है। महिमा अधिकतर कॉमेडी की वीडियोस को बनाती है। इस लेख में आप Mahima Seth age, biography और उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे। महिमा सेठ के बारे में और भी बाते जैसे- उनकी वायरल वीडियो, जीवनी और उनके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंटस के बारे में जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़े।

Mahima Seth age, biography

mahima seth age

महिमा सेठ का जन्म साल 1997 की 27 जनवरी को दिल्ली में हुआ था। इस हिसाब से महिमा सेठ की उम्र इस साल यानी 2023 में 26 साल हो चुकी है।

महिमा सेठ एक सोशल मीडिया स्टार है। उनका जन्म भारत के दिल्ली राज्य में 27 जनवरी 1997 को हुआ था। महिमा ने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढाई-लिखाई दिल्ली से ही की थी। महिमा को बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी।

महिमा सेठ ने सोशल मीडिया की यात्रा लगभग 2018 के आस-पास की थी जब वो लगभग 21 साल की थी। उन्होंने सबसे पहले टिक-टोक पर वीडियोस को डालना शुरू किया था। उनकी टिक-टोक की वीडियोस को लोगों ने बहुत पसंद किया।

वे अपने कंटेंट की वजह से टिक-टोक पर बहुत जल्दी प्रसिद्द हो गयी। इसी वजह से धीरे-धीरे उनके फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ने लगी। और उनके टिक-टोक अकाउंट पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो गए।

See also  Kanika Rana Biography » जाने सारी पर्सनल जानकारी

लेकिन जब भारत सरकार ने टिक-टोक पर प्रतिबन्ध लगाया तो बहुत से टिक-टोक स्टार्स की प्रसिद्धि खो गयी। टिक-टोक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने कंटेंट को डालना शुरू किया।

टिक-टोक पर प्रतिबन्ध लगने के दौरान इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम रील्स को प्रमोट करना शुरू किया जो की कुछ-कुछ टिक-टोक की तरह ही था। महिमा सेठ ने उसी दौरान अपनी वीडियोस को इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर अपलोड करना शुरू कर किया।

महिमा अपने कंटेंट की वजह से देखते ही देखते यूट्यूब और इंस्टग्राम दोनों पर प्रसिद्ध होती चली गयी। आज के समय में उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हो चुके है।

mahima at good night india tv show

महिमा सेठ ने अमित टंडन के द्वारा होस्ट किये गए टीवी शो Good Night India में स्टैंडप कॉमेडी भी की है। महिमा ने 13 मार्च 2022 के एपिसोड नंबर 36 में स्टैंडप कॉमेडी की थी।

Mahima Seth’s Details

1.पूरा नाम (Full name)महिमा सेठ (Mahima Seth)
2. लम्बाई (Mahima Seth’s height)लगभग 5 फ़ीट 4 इंच
3. महिमा सेठ का वजन (Weight)लगभग 52 से 56 किलो
4.उपनाम (Nickname)माही (Mahi)
5. महिमा सेठ का होमटाउन (Hometown)नई दिल्ली
6. स्कूल का नाम (School name)विकास भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
7.कॉलेज का नाम (College name)जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
8. माताजी का नामकनिका सेठ
9. पिताजी का नामराजू सेठ
10. भाई का नामअर्शिथ सेठ

Viral video of Mahima Seth

महिमा सेठ के यूट्यूब चैनल की अभी तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो को 16 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था।

See also  Sambhavna Seth Biography in Hindi » पति और कुत्तों से प्यार
viral video of mahima seth

ये एक शार्ट वीडियो है जिसका टाइटल Nibbis getting ready for Class है। इस वीडियो को 1 करोड़ 75 लाख (17 मिलियन +) से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। इसके अलावा इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Mahima Seth’s Social Media

Mahima Seth Youtube

महिमा सेठ ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 16 अगस्त 2020 को पहली वीडियो अपलोड करने के साथ की थी। महिमा सेठ के यूट्यूब चैनल को 14 अप्रैल 2016 को बनाया गया था। उनके यूट्यूब चैनल पर अभी 4 लाख 29 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

mahima seth first video

महिमा सेठ की पहली यूट्यूब वीडियो का टाइटल Kangana Ranaut on Sadak2 Trailer है। इस वीडियो में महिमा ने कंगना रनौत की एक्टिंग की है। महिमा ने अपने चैनल पर अभी तक 230 वीडियोस को अपलोड कर दिया है।

Mahima Seth Instagram

महिमा सेठ इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा प्रसुद्ध है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को बहुत से लोग फॉलो करते है। वे इंस्टाग्राम पर भी यूट्यूब की तरह हास्य से भरी कॉमेडी वीडियोस को अपलोड करती है। इसके अलावा माहि अपने जीवन से जुडी दूसरी चीज़ों को भी साझा करती है।

उनके इंस्टग्राम अकाउंट पर अभी 2 लाख 91 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके है। महिमा सेठ ने इंस्टाग्राम पर अब तक 490 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए है। वे इंस्टग्राम पर मॉडलिंग, लाइफस्टाइल और फैशन से संबंधित फोटोस को भी समय-समय पर अपलोड करती रहती है।

इन सब के अलावा महिमा सेठ फेसबुक पर भी एक्टिव है। महिमा को फेसबुक पर 63 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

See also  Lilly Singh Husband » जाने लिली के हस्बैंड के बारे में
क्रमांकमहिमा सेठ के सोशल
मीडिया अकाउंटस
हैंडल्स
1.यूट्यूब@MahimaSeth
2.इंस्टाग्राम @mahimaaseth
3.फसेबूक Mahima Seth
4.ई-मेल sethmahima54@gmail.com

निष्कर्ष (Conclusion)

mahima seth full information

महिमा सेठ एक कॉमेडियन, एक्टर, लेखक, व्लॉगेर, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर हास्य से भरी वीडियोस को अपलोड करती रहती है। उनकी वीडियोस को लोग बहुत देखते और पसंद करते है।

महिमा के प्रसिद्द होने की वजह से बहुत से लोग उनके बारे में जानना चाहते है। इसलिए हमने इस लेख में महिमा सेठ से जुडी बहुत सी जानकारियाँ जैसे Mahima Seth age, biography, परिवार, एजुकेशन इत्यादि साझा की हैं।

वे अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी, पैरोडी, एक्टिंग इत्यादि से जुडी वीडियोस को अपलोड करती है। महिमा अपने वीडियोस में हमारे समाज में चल रही चीज़ों को हास्य रूप से प्रस्तुत करती है। इसके अलावा वो वास्तविक जीवन की विभिन्न स्थितियों ख़ासकर युवाओं की स्थितियों पर हास्य से भरी शार्ट वीडियोस को भी बनाती रहती है।

Read More: Anisha Dixit Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment