मंगलवार को नींबू के टोटके, इसके फायदे व नुकसान

मंगलवार को नींबू के टोटके, इसके फायदे व नुकसान, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान बाबा आपके सब बिगड़े काम बना देते हैं बस जरूरत है सही तरह से उनकी पूजा-अर्चना और उपासना करने की और आप अगर बहुत परेशान हैं तो मंगलवार का टोटका आपकी सारी परेशानियां दूर कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति पूरी आस्था के साथ मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत कर उनकी पूजा करता है तो भगवान उसे मनचाहा फल देते हैं। अगर कोई किसी के साथ कोई समस्या, आर्थिक तंगी, विवाह से संबंधित या फिर कोई और समस्या आदि। मंगलवार के दिन नींबू का यह उपाय करके सारी समस्या दूर होगी।

नींबू और लौंग का उपाय

अगर कोई व्यक्ति आर्थिक समस्या से परेशान है, तो मंगलवार को यह उपाय करे। आप मंगलवार के दिन नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और मंदिर जाकर हनुमान जी के सामने नींबू के ऊपर लौंग लगाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद नींबू मंदिर में ही छोड़ आएं।

नौकरी में आ रही है दिक्कत

अच्छी और मेहनत के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो मंगलवार के दिन नींबू और चार लौंग लेकर जाए। नींबू के चार लौंग लगा दें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से नौकरी जल्दी मिलती है।

विवाह से संबंधित प्रश्न

अगर किसी व्यक्ति की शादी होने में देरी हो रही है या फिर बार-बार सगाई टूट जाती है, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाए। एक नींबू लें और इसे सात बार अपने सिर घुमाकर बाबा से विवाह की अड़चन दूर करने की प्रार्थना करें। इसके बाद नींबू के दो टुकड़े कर लें और रास्ते में दांयी और का टुकड़ा बायीं और फेंक दें। बायीं और का टुकड़ा दायी और फेंक दें और सिथे चले जाए पीछे मुड़कर नहीं देखना। ऐसा करने पर आपकी शादी की अड़चन खत्म हो जाएगी।

See also  घर में लड़ाई झगड़ा रोकने के घरेलू उपाय, जाने पूरी जानकारी

व्यापार में मंदी

अगर बिजनेस में मिल रहा घाटा और माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं हो रही है। मंगलवार के दिन अपने दुकान या शोरूम पर नींबू और हरी मिर्च लटका दें और हर मंगलवार को इसे बदलें। ऐसा करने से आपकी दुकान में लाभ होगा और बुरी नजर भी नहीं लगेगी।

पति-पत्नी के बीच संबंध खराब

पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है या फिर घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से क्लेस हो रहे हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान के समक्ष एक नींबू पर चार लौंग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच दूरियां खत्म होगी और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

WhatsApp Channel – सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

घर ने नकारात्मक ऊर्जा के लिए

ये घर में नकारात्मक ऊर्जा हो, तो मंगलवार के दिन घर के बाहर या मंदिर या किसी सार्वजनिक स्थान पर नींबू का पेड़ लगाए और रोजना उस पेड़ की सेवा करें, उसे रोज पानी डालें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति रहेगी। ध्यान रहे पेड़ को घर के अंदर लगाए।

रोग मुक्ति के लिए

मंगलवार के दिन एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे- धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े को दिशा में संध्या के समय फेक दें। ऐसा करने से आपके घर के सभी रोग दूर हो जायेंगे।

नींबू के फायदे

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए

नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है। विटामिन सी  एक ऐसा पोषक तत्व, जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है। इसके अलावा विटामिन सी शरीर में सफेद ब्लड सेल्स के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जो शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मदद करती है।

See also  सपने में भगवान शिव को देखना के शुभ संकेत, पूरी जानकारी

पाचन में सहायक

नींबू का छिलका और गुदा पेक्टिन नामक घुलनशील फाइबर से भरपूर होता है। यह लिवर में पाचन एंजाइमों के निर्माण को भी प्रोत्साहित करता है, जिससे शरीर से टॉक्सिक पदार्थ को खत्म करने में सहायता मिलती है।

ब्लड शुगर को नियंत्रित रखें

आपके रक्त शर्करा को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा मधुमेह होने के जोखिम को भी कम करता है। साथ ही यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें मधुमेह है।

गले खराश से राहत

गले में खराश वाले लोगो के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है। नींबू का रस और एक चुटकी शहद को गर्म पानी में मिलाकर सेवन करें। इससे गले की खराश में काफी फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी भी गले को साफ करता है और काफी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है।

वजन कम करने में मददगार

नींबू में पेक्टिन होता है और इसका रस आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है, जिससे वजन घटाने की आपकी कोशिश को और फायदा मिल सकता है। नींबू वेट मैनेजमेंट और फैट कम करने में भी मदद करता है।

ये भी पढ़े: हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय, पूरी जानकारी

किसनी स्टोन को दूर करता है

नींबू का रस मूत्र के साइट्रेट के स्तर को बढ़ाकर गुर्दे की पथरी को होने से रोकने में मदद करता है। साइट्रेट कैल्शियम से चिपक जाता है, जो गुर्दे की पथरी को बनने से रोकने में मदद करता है।

नींबू के नुकसान

दांतो के लिए खराब

नींबू पानी एसिडिक सिट्रस फ्रूट है। अगर जरुरत से ज्यादा एसिडिक चीजों का सेवन किया जाए, तो दांतो की ऊपरी परत ख़राब होने लगती है। अगर नींबू का पानी जरुरत से ज्यादा पिया जाए, तो दांत ख़राब हो सकते है। ऐसे में कोशिश यही करनी चाहिए कि नींबू के रस में ढेर सारा पानी मिलाकर ही इसका सेवन करना चाहिए।

See also  हाइड्रोफोबिया क्या है, इसके लक्षण, कारण और उपाय

पेट की दिक्कत बढ़ सकता है

अगर नीबू का पानी बहुत ज्यादा पिया जाए, तो पेट की दिक्कत बढ़ सकती है- जैसे, हार्टबर्न, एसिड रिफलक्स, जी मितलाना और उल्टी आने की संभावना बढ़ जाती है।

सिरदर्द की परेशानी

नींबू में टायरामाइन होता है, जो सिरदर्द और माइग्रेन दोनों का कारण बन सकता है। कई लोगो को अक्सर सिरदर्द से दोचार होना पड़ता है, तो आपको नींबू के पानी मात्रा का खास ख्याल रखने की जरुरत है।

छाले बढ़ सकता है

नींबू के पानी ज्यादा पीने से मुँह में छले हो सकते है। मुँह में अक्सर लाल और सफ़ेद छोटे छाले निकल आते है। जिसमे तीव्र दर्द महसूस होता है और कुछ खा-पी भी नहीं सकते है। ऐसे में नींबू का पानी इन छालों को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

नींबू से संबंधित प्रश्न

हनुमान जी को नींबू चढ़ाने से क्या होता है?

मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर एक नींबू का पेड़ लगाना चाहिए। जिससे घर में सुख-शांति आती है और अटके हुए काम जल्दी पुरे होते है।

कांच के गिलास में नींबू डालने से क्या होता है?

नींबू से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नींबू को कांच के गिलास में पानी डालकर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और जल्दी ख़त्म होती है।

तकिया के नीचे नींबू रखने से क्या होता है?

तकिया के नीचे नींबू रखने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव भी कम होता है।

नींबू में किसका वास होता है?

नींबू में साइट्रिक अम्ल का वास होता है।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है?

नींबू में लौंग डालने से जोड़ों का दर्द दूर होता है। लौंग और नींबू में पावरफुल एंटी इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी के ज्वाइंट में होने वाले दर्द को दूर करते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी टीशूज को रिपेयर करता है।


पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: