Kanika Rana Biography » जाने सारी पर्सनल जानकारी

4.7/5 - (3 votes)

कनिका राणा एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर नियमित रूप से पोस्ट और कंटेंट डालती रहती है। वे यूट्यूब पर व्लॉगिंग और कॉमेडी वीडियोस को डालती है। इस लेख में आपको Kanika Rana biography से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे की उनकी उम्र, पति का नाम, हाइट इत्यादि के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा।

Kanika Rana biography in Hindi

Kanika Rana biography in Hindi

कनिका राणा एक प्रसिद्ध इंस्टग्राम स्टार और यूट्यूबर है। कनिका डेली व्लॉग, कॉमेडी वीडियोस, फैशन और ट्रेंडिंग वीडियोस को अपने चैनल पर अपलोड करती रहती है। वे लॉन्ग वीडियोस के अलावा इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियोस भी बनाती है।

कनिका राणा का जन्म 12 फरवरी 1996 को दिल्ली में हुआ था। कनिका के अलावा उनके दो भाई और एक बहन भी है। कनिका का पालन पोषण दिल्ली में हुआ है।

कनिका को डांसिंग और ट्रैवेलिंग के अलावा शॉपिंग भी पसंद है। उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग करना भी बहुत पसंद है। वे पेशे से एक वकील है। कनिका ने ग्रेजुएशन किया हुआ है।

कनिका बहुत ही खुश मिजाज है। वे अपने परिवार में सबका ध्यान भी अच्छे से रखती है। वे अपनी लाइफ के हर पल का बहुत आनंद लेती है। कनिका के इसी व्यवहार से उनके घर के लोग भी उनसे बहुत प्रशन्न रहते है।

कनिका की शादी रोहित चिकारा से हुई है। रोहित चिकारा एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है। वे अपने यूट्यूब चैनल पर देसी हरियाणवी, कॉमेडी व्लॉग और वायरल प्रैंक्स की वीडियोस को अपलोड करते है। फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल को 294K लोगो ने सब्सक्राइब किया हुआ है।

See also  Bindass Kavya Biography in Hindi » किसी परी से कम नहीं
kanika rana marriage

कनिका और रोहित अपने वैवाहिक जीवन से बहुत खुश है। कनिका अपने पति रोहित के साथ अलग-अलग जगहों और देशो की यात्रा करती रहती है।

वे अपनी यात्रा की वीडियोस को अपने यूट्यूब चैनल के जरिये लोगों से साझा करते रहते है। उनके यूट्यूब के दर्शक भी उनकी वीडियोस को देखना बहुत पसंद करते है।

कनिका की क्यूटनेस और सरलता की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद करते है। कनिका ने वीडियो कंटेंट बनाने की शुरुआत साल 2018 में की थी।

वे टिक-टोक पर छोटी लिप सिन्क (इसका मतलब रिकार्ड की गयी बात या किसी गाने के बोल के उच्चारण के अनुसार होंठ मिलाना होता है।) की वीडियोस को अपलोड किया करती थी।

उनकी वीडियोस को टिक-टोक पर बहुत पसंद किया जाता था। उनकी कला और क्यूटनेस की वजह से टिक-टोक पर उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे।

लेकिन भारत में टिक-टोक पर प्रतिबंध लगने की वजह से उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो गई। टिक-टोक के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियोस को डालना शुरू किया।

वे इंस्टाग्राम पर लिप सिंक, फैशन और मॉडलिंग से जुडी छोटी वीडियोस को अपलोड करने लगी। धीरे-धीरे उनके इंस्टग्राम पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी। आज के समय में लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है।

उन्होंने इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब पर भी अपना चैनल बनाया। उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल 11 जून 2020 को बनाया था। उनके चैनल पर सबसे पुरानी और शायद पहली वीडियो My viral videos के नाम से 29 सितम्बर 2021 को अपलोड की गई थी।

See also  Mahima Seth age, biography in Hindi » जाने सब कुछ

आज के समय लाखों लोग उन्हें यूट्यूब पर जानते है। और उनकी वीडियोस को रोजाना देखते है। यूट्यूब के अलावा कनिका फेसबुक पर भी उपलब्ध है।

उनके फेसबुक पेज को लाखों लोग फॉलो करते है। और उनके द्वारा किये गए पोस्ट्स को लाइक करते है। वे फेसबुक पर अपनी लाइफ के बहुत से पलों को फोटोज के माध्यम से अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करती रहती है।

kanika rana image

क्रमांकजाने कनिका राणा से जुडी जानकारियां संक्षेप मेंजानकारी
1.पूरा नामकनिका राणा
2.जन्मतिथि 12 फरवरी 1996
3.उम्र (2023 में)27 साल
4.जन्मस्थलदिल्ली
5.हाइटलगभग 5.5 फ़ीट
6.वेटलगभग 55 किलो
7.एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन
8.व्यवसाय एडवोकेट, यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर
9.धर्महिन्दू
10.होमटाउनदिल्ली
11.मैरिटल स्टेटसमैरिड
12.राष्ट्रीयता भारतीय

Kanika Rana’s net worth

Kanika Rana vlogs screenshot

कनिका राणा के कमाई के बहुत से स्रोत है, जैसे की गूगल एडसेंसे, ब्रांड प्रमोशन, कोलाब्रेशन, इत्यादि। उनकी कमाई बहुत सी चीज़ों पर निर्भर होने की वजह से घटती और बढ़ती रहती है।

फिर भी वे इन सभी स्रोत से लगभग लाखों रूपए महीने का कमा लेती है। फिलहाल 2023 में कुछ अनुमानों के हिसाब से उनकी नेट वर्थ लगभग 50 लाख रूपए के आस पास है।

Kanika Rana’s family details

Kanika Rana vlogging with family

क्रमांककनिका राणा के परिवार की जानकारी नाम
1.पिताजी
2.माताजी
3.भाई मनीष राणा
4.बहनदीपांशी डबास (मैरिड)
5.पतिरोहित चिकारा

Special things related to Kanika Rana

Songs

कनिका राणा ने व्लॉगिंग और कॉमेडी वीडियोस के अलावा गाने की वीडियोस में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर भी काम किया है।

See also  Kusha Kapila Husband » जाने कौन है कुशा के पति
kanika rana video song fallin love

कनिका राणा और उनके पति रोहित चिकारा का साथ में एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो है। ये पंजाबी म्यूजिक वीडियो रोहित चिकारा के यूट्यूब चैनल पर Fallin’ Love के नाम से 17 मार्च 2023 को अपलोड किया गया था।

हाल ही में उनका @AjayBhagta यूट्यूब चैनल पर एक हरयाणवी म्यूजिक वीडियो Splendor के नाम से अपलोड हुआ है। इस हरयाणवी म्यूजिक वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है।

kanika rana splendor video song

Kanika Collection

कनिका राणा का इन सब चीज़ों के आलावा एक कनिका कलेक्शन के नाम से कपड़ों का एक स्टोर भी है। कनिका के स्टोर का पता Shop no.1,Railway Road, Bahadurgarh, Haryana है।

कनिका कलेक्शन स्टोर का इंस्टाग्राम पेज @kanikacollectionstore है। फिलहाल इस पेज को 31 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है।

इंस्टाग्राम पेज के अलावा कनिका कलेक्शन का एक यूट्यूब चैनल भी है। फिलहाल @kanikacollections यूट्यूब चैनल को 25 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है।

Kanika Rana’s social media details

क्रमांकसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स / वेबसाइट चैनल / पेज का नाम चैनल / पेज के हैंडल्सफॉलोवर्स /सब्सक्राइबर्स की संख्या वर्तमान (2023) मेंक्रिएशन डेटवीडियोस / पोस्ट्स की संख्या वर्तमान (2023) में
1.यूट्यूब Kanika Rana Vlogs@kanikaranavlogs502K11 जून 2020943
2.इंस्टाग्राम Kanika Rana@mekanikarana634K915
3.फेसबुकKanika Rana Vlogs413K10 नवंबर 2021
4.इंस्टाग्राम थ्रेड्स Kanika Rana@mekanikarana16.9K

कनिका राणा से सम्पर्क करने के लिए आप उन्हें मेल कर सकते है। कनिका की ई-मेल आईडी-

  • kanikaranabusiness@gmail.com
  • kanikaranabackup@gmail.com

Conclusion

kanika rana and her husband rohit chhikara

कनिका राणा प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वे एक अच्छी कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर है, जो की बहुत ही एंटरटेनिंग वीडियोस बनाती है।

वे पेशे से एक एडवोकेट और यूट्यूबर है। कनिका अपने आकर्षक और अनोखे व्यक्तित्व की वजह से अपने नए दर्शकों का दिल जीत लेती है।

हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आप Kanika Rana biography के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे। यदि कनिका राणा से जुड़ी कोई भी बात आप हमसे साझा करना चाहते है तो आप हमे मैसेज कर सकते है।

Read More: Payal Malik Biography in Hindi

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment