Harsh Beniwal Biography in Hindi » एक गजब के एक्टर है ये

4.3/5 - (3 votes)

हर्ष बेनीवाल एक बहुत ही प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर, कॉमेडियन और एक्टर है। इस लेख में आप Harsh Beniwal biography जानेगे हिंदी में। जाने उनकी हाइट, गर्लफ्रेंड, सिस्टर और उनके उम्र के अलावा हर्ष के द्वारा किये गए मूवीज, वेब-सीरीज, टीवी शोज और उनकी नेट वर्थ के बारे में भी जानेंगे। हर्ष बेनीवाल अपने दर्शको के लिए अब हर कुछ महीनों में बहुत ही क्वालिटी के वीडियोस को बनाकर अपने विभिन्न सोश्ल मीडिया प्लात्फ़ोर्म्स पर अपलोड करते हैं।

Harsh Beniwal Biography

harsh beniwal biography

हर्ष बेनीवाल प्रसिद्ध एक्टर, यूट्यूबर ,सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंनेर, कंटेंट प्रोडूसर, एंटरप्रेन्योर हैं। इनका हर्ष बेनीवाल के नाम से ऑफिसियल यूट्यूब चैनल हैं। जिस पर उनके 15.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम बनाना चाहते थे, इसलिए अधिक से अधिक कॉमेडी वीडियो बनाते रहे हैं।

इनकी वीडियो और कंटेंट दूसरे कॉमेडियन, यूट्यूबर से काफी ज्यादा अलग एवं मज़ेदार होते हैं। इसके अलावा ये स्टूडेंट्स ऑफ़ दी ईयर और फ्राइडे जैसी बड़ी बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुके है। इसकी वजह से हर्ष बेनीवाल के करियर में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई हैं।

हर्ष बेनीवाल ने अपनी पढाई महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल नई दिल्ली से की है,और बैचलर्स ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स (BCA) श्री औरोबिन्दो कॉलेज,नई दिल्ली से रहे थे। हर्ष ने अपनी कॉलेज की पढाई दूसरी साल में ही छोड़ दिया था।

हर्ष बेनीवाल और उनका परिवार सिख धर्म को फॉलो करता हैं। हर्ष की माता का नाम सुनीता बेनीवाल है जो की एक ग्रहणी है और उनके पिता एक व्यापारी है। इसके अलावा हर्ष बेनीवाल की अभी तक शादी नहीं हुई हैं।

See also  Sandeep Maheshwari Biography in Hindi » जाने इनके काम का सच

पढाई-लिखाई छोड़ने के बाद उन्होंने अपना सारा समय Harsh Beniwal Youtube चैनल पर वीडियो कंटेंट बनाने में लगाया। जिसकी वजह से हर्ष के अभिनय मे हर दिन सुधार होता रहा और आज वो अपनी वीडियोस से अपने यूट्यूब के दर्शकों का और ज्यादा मनोरंजन करते हैं।

हर्ष बेनीवाल ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब पर 6 मई 2015 में एक कॉमेडी वीडियो  बनाकर की थी जिसका नाम Comedy hunt – Indian mom during results था। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और इन्हे सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा।

Harsh Beniwal full info

harsh's full info

Harsh Beniwal height

हर्ष बेनीवाल की हाइट लगभग 5 फ़ीट और 5 इंचस यानि 167 सेंटीमीटर हैं। 

Harsh Beniwal gf

हर्ष बेनीवाल की प्रेमिका का नाम मेघना गुप्ता हैं और वह भी एक्टर और मॉडल हैं।

Harsh Beniwal sister

हर्ष बेनीवाल की बहन का नाम प्रिया बेनीवाल है। प्रिया बेनीवाल इंडियन फैशन मॉडल और यूट्यूब पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। प्रिया इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है। प्रिया इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ स्टाइल से जुड़ी चीजों को और अपने मिनी व्लॉगस को भी साझा करती रहती हैं।

Priya Beniwal Youtube चैनल पर 2023 में 1 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइफस्टाइल, ब्यूटी, फ़ैशन और व्लॉगस के वीडियोस को अपलोड करती हैं।

प्रिया बेनीवाल की शादी मिलिंद गाबा (Millind Gaba) से हुई हैं। मिलिंद गाबा एक एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट, वीडियो और म्यूजिक प्रोडूसर भी हैं।   

Harsh Beniwal age

हर्ष बेनीवाल का जन्म 13 फरवरी 1996 में नई दिल्ली में हुआ था। इस हिसाब से हर्ष बेनीवाल की उम्र 2023 में 27 साल हो चुकी हैं।  

See also  Amit Bhadana Net Worth » 29 से भी कम उम्र में बने करोड़पति

Harsh Beniwal movies and tv shows

harsh beniwal's movies and tv shows

हर्ष बेनीवाल ने 50 से भी अधिक मूवीज में काम किया हैं और इन मूवीज में हर्ष ने अपना किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया हैं। हर्ष अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देते हैं।

हर्ष बेनीवाल ने स्टूडेंट्स ऑफ़ दा ईयर, चेकमेट और फ्राइडे जैसी ऐतिहासिक मूवीज में एक बेहतरीन किरदार निभाया हैं। अपने अभिनय की वजह से उन्होंने लोगो से काफ़ी प्रशंसा बटोरी हैं। इसके अलावा हर्ष ने कपिल शर्मा के टीवी शो के मंच पर भी अपने अभिनय से लोगो के दिल जीत लिए और उनके चहिते बने।  

Harsh Beniwal web series

हर्ष बेनीवाल ने 5 से भी अधिक वेब सीरीज में काम किया है और अपना किरदार बहुत अच्छे से निभा के दिखाया है। हर्ष ने हु किल्ड जेसिका नाम की वेब सीरीज में बहुत ही बेहतरीन काम किया है। जिसकी वजह से उनके एक्टिंग करियर में चार चाँद लग गए और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया।

Harsh Beniwal’s net worth

harsh beniwal's net worth

हर्ष बेनीवाल के अनुमानित नेट वर्थ का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता क्योंकि उनकी आय का बड़ा हिस्सा यूट्यूब से आता हैं। हम जानते है की यूट्यूब पर व्यूज और ब्रांड प्रमोशन से मिले पैसे घटते-बढ़ते रहते हैं। फिर भी एक अनुमान के हिसाब से उनकी यूट्यूब से लगभग 22 से 25 लाख रूपए की कमाई हर महीने हो जाती हैं।

इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम से लगभग 75 हज़ार से 1.5 लाख रूपए की कमाई हर महीने हो जाती हैं। और उनकी सालाना औसत कमाई लगभग 7.25 करोड़ की हो जाती हैं।

Harsh Beniwal’s social media accounts 

Harsh Beniwal's social media accounts

यूट्यूब के अलावा Harsh Beniwal Instagram को भी अच्छे से मैनेज करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अब तक 950 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं। इसके अलावा हर्ष बेनीवाल ने 400 से भी अधिक लोगो को Instagram पर फॉलो किया हुआ है।

See also  Sadhguru Biography in Hindi » जाने कैसे बने आध्यात्मिक गुरु

हर्ष अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिंग, कॉमेडी और लाइफ स्टाइल से सम्बंधित पोस्ट और वीडियोस को अपलोड करते है।

Harsh Beniwal Facebook अकाउंट पर अब तक 3.9 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं। हर्ष फेसबुक पर अपनी कॉमेडी वीडियोस को पोस्ट् कर के लाखो में व्यूज और लाइक्स बटोरते हैं।

इन सब के अलावा हर्ष ट्विटर पर भी बहुत प्रसिद्द हैं। उन्होंने ट्विटर को जून 2010 में चालू किया था। ट्विटर पर हर्ष के 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और उन्होंने अब तक 1100 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं।

Harsh Beniwal Twitter पर वीडियोस और अपने फैंस के साथ बहुत सी चीज़ों को साझा करते हैं।

क्रमांकसोशल मीडिया और अन्य एकाउंट्सएकाउंट्स / हैंडल्स
1.यूट्यूब @TheHarshBeniwal
2..इंस्टाग्राम harshbeniwal
3.फेसबुक Harsh Beniwal
4.ट्विटर @iamharshbeniwal
5.फ़ोर बिज़नेस कांटेक्टHarsh@brandzup.media

निष्कर्ष (Conclusion)

Harsh Beniwal के यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोस के अपलोड करने के बाद उन्होंने कई सारे व्लॉगस के अलावा बॉलीवुड की मूवीज में भी काम किया। जिसके बाद इन्हे करियर में कभी भी पीछे मुड़के नहीं देखना पड़ा।

Harsh Beniwal biography में आपने जाना की उन्होंने लगन और मेहनत से अपने आप को साबित तो किया ही है इसके अलावा बहुत कुछ अलग कर के आज वो इस मुकाम तक पहुँच पाए है। आज सभी लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे है और हर्ष बेनीवाल से मेहनत और आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रहे है।

भले ही हर्ष बेनीवाल के लिए यह यात्रा लम्बी रही हो लेकिन यह यात्रा उनको हमेशा एक अच्छी स्मृति की तरह याद रहेगी। हमे उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए, काम से कभी भी दूर नहीं भागना चाहिए और मन लगाकर किसी भी काम को अच्छे से करना चाहिए तभी हमे उस काम में सफलता मिलेगी।

Read More: Prajakta Koli Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment