Emraan Hashmi Wife: शादी के 10 साल पहले से जानते थे एक दूसरे को

4.7/5 - (4 votes)

इमरान हाशमी फ़िल्मी दुनिया के उन चुनिंदा सितारों में से एक है जिनकी फ़िल्मी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। बहुत कम लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानते है। इस लेख में आप उनके पर्सनल लाइफ खासकर Emraan Hashmi wife के बारे में जानेंगे। इमरान की पत्नी परवीन शाहनी ख़बरों में ज्यादा नहीं रहती है इसलिए लोग उनके बारे में कम ही जानते है। Emraan Hashmi की wife के बारे में जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Emraan Hashmi Wife

emraan hashmi wife
Pic: Instagram

इमरान हाशमी ने बहुत सी कमाल की फ़िल्में जैसे की मर्डर, गैंगस्टर, जन्नत, आदि दी है जो की कई बार अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई है। सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी जैसे फिल्मों में दीखते है रियल लाइफ में उससे थोड़ा हटके है।

रियल लाइफ में वे अपनी पत्नी परवीन शाहनी से बहुत प्यार करते है। उन दोनों का एक बेटा भी है। इमरान और परवीन ने दिसम्बर 2006 में निकाह किया थी।

Emraan Hashmi and Parveen Shahani’s story

parveen and emraan in young age
Pic: Instagram

इमरान और परवीन एक दूसरे को स्कूल के समय से ही जानते है। वे दोनों अपने स्कूली समय से ही एक दूसरे के दोस्त है और वे एक दूसरे को पसंद भी करते थे।

इमरान ने कई बार अपनी पत्नी के लिए कहा है की वे परवीन से बहुत प्यार करते है और परवीन उनके लाइफ का सच्चा प्यार है। इमरान के बड़े एक्टर बनने से पहले ही वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

See also  Who is Saba Azad: हिंदी में पूरी जानकारी

करीब साढ़े छह साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने निकाह करने का फैसला किया। हालाँकि, उन दिनों भी इमरान अपने फ़िल्मी करियर के लिए संघर्ष कर रहे थे।

परवीन और इमरान दूसरे कपल्स की तरह अपनी निजी जिंदगी और रिश्ते से जुड़ी बातें लोगों से शेयर नहीं करते हैं। शायद इसीलिए वे अन्य जोड़ों की तरह खबरों और रेड कार्पेट पर एक साथ उतने नज़र नहीं आते।

उन दोनों का निकाह भी एक सामान्य मुस्लिम निकाह समारोह की तरह हुआ था। साथ में रहने के लगभग दस साल बाद इमरान और परवीन का निकाह 14 दिसम्बर 2006 को हुआ था। जिसमें उन दोनों के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य आये थे, जिनमें भट्ट परिवार भी शामिल था।

वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थे, उनकी खुशी तब और भी बढ़ गई जब 3 फरवरी 2010 को उनके बेटे का जन्म हुआ। उन्होंने अपने बेटे का नाम अयान रखा।

परवीन शाहनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा एक्टिव नहीं है, हालाँकि वे अपने Parveen Hashmi Instagram अकाउंट पर कभी-कभी पोस्ट करती रहती है।

Emraan and Parveen’s life after Ayaan’s birth

parveen and emraan family photo

अयान के जन्म के बाद वे सभी ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन एक दिन जब अयान का मेडिकल चेकउप हुआ तो पता चला की उसे फर्स्ट-स्टेज कैंसर है। ये बात जनवरी 2014 की है उस वक़्त अयान सिर्फ 4 साल का था।

अयान के मेडिकल डायग्नोसिस से पता चला की उसकी किडनी में घातक ट्यूमर सेल्स है। इस खबर को सुनकर परवीन और इमरान टूट गए।

See also  Nora Fatehi Oops Moment: इनर गारमेंट्स देख लोग हुए पागल

ये वक़्त पुरे परिवार के लिए दुःख भरा था। परवीन और इमरान जानते थे कि उन्हें अपने अयान के लिए मजबूत और धैर्यवान बनना होगा।

उन दोनों ने अयान का इलाज सबसे अच्छे डॉक्टरों से कराया और अयान का इलाज कराने के लिए उन्हें कनाडा जाना पड़ा।

साल 2016 में इमरान हाशमी ने “The Kiss of Life” नाम की एक पुस्तक लॉन्च की, जो की इमरान के बेटे अयान की कैंसर की यात्रा पर आधारित थी।

emraan hashmi book the kiss of life
Pic: Instagram

अयान के इलाज और अपने काम के चलते इमरान को काफी यात्राएं करनी पड़ीं। लगभग 5 साल के इलाज के बाद जनवरी 2019 में अयान के कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक पूरा हो गया। अयान के कैंसर मुक्त होने की खबर से परवीन और इमरान की जिंदगी में खुशियां लौट आईं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इमरान हाशमी एक प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर दिए है। आजकल वे फ़िल्मी दुनिया में ज्यादा लाइमलाइट में है। इसके पीछे का कारण हाल ही में रिलीज़ हुई टाइगर-3 मूवी है। जिसमे इमरान ने एक पूर्व आईएसआई एजेंट आतिश रहमान का किरदार निभाया है।

Tiger-3 Official Trailer

इमरान की पर्सनल लाइफ फ़िल्मी लाइफ से बिलकुल अलग है। क्योंकि फिल्मों में वे कई औरतों के साथ प्यार करते हुए दिखाए जाते है, लेकिन असल जिंदगी में वे सिर्फ अपनी पत्नी परवीन शाहनी से प्यार करते है।

इस लेख में आपने जाना की Emraan Hashmi wife कौन है और इमरान उन्हें कब से जानते है। इमरान अपनी पत्नी और बेटे अयान को बहुत ज्यादा प्यार करते है, वे दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश है।

See also  Meena Kumari Death: जाने इनकी मौत का राज़
emraan hashmi and ayaan hashmi
Emraan Hashmi with his son Ayaan, Pic: Instagram

आपको इमरान और परवीन की कहानी कैसी लगी? आप अपने विचार और सवाल हमे कमेंट करके बता सकते है। और इस लेख को शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी इमरान और परवीन की कहानी के बारे में जान सकें।

Read More: Sambhavna Seth Biography in Hindi » पति और कुत्तों से प्यार

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment