Facts about Dakota Johnson: Lead actress of Madame Web

4.7/5 - (3 votes)

डकोटा जॉनसन एक अमेरिकन एक्ट्रेस, मॉडल और परफ़ॉर्मर है। उनका जन्म टेक्सास स्टेट की राजधानी ऑस्टिन के एक हॉस्पिटल में हुआ था। डकोटा का बहुत छोटी उम्र में ही फ़िल्मी जगत से परिचय हो गया था। उन्होंने दस साल की उम्र में फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करना शुरू कर दिया था। इस आर्टिकल में आप Dakota Johnson से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य जानेंगे। इसके अलावा आप उनके द्वारा की गई लेटेस्ट फिल्म और अन्य कार्यों के बारे में भी जानेंगे।

Dakota Johnson Interesting facts

Dakota Johnson
Pic: Facebook

  • डकोटा जॉनसन ने मात्र दस साल की उम्र में Crazy in Alabama फिल्म में एक छोटे से रोल के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। ये फिल्म साल 1999 में आई थी और इस फिल्म में डकोटा की सौतेली बहन स्टेला बैंडेरस ने भी रोल किया था। उन दोनों ने फिल्म में मेलानी ग्रिफ़िथ (मेलानी असल जीवन में भी उन दोनों की माँ है।) की बेटियों का रोल निभाया था।
  • डकोटा जॉनसन के 6 सौतेले भाई-बहन है। डकोटा के असल माता-पिता डॉन जॉनसन और मेलानी ग्रिफ़िथ ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग समय पर अन्य लोगों से शादिया की।
  • डकोटा जॉनसन के परिवार में ज्यादातर लोग फ़िल्मी जगत से जुड़े हुए है। और उनमे से कई लोग एक्टर और एक्ट्रेस है। चाहे उनके माता-पिता हो या नाना-नानी, या फिर उनके भाई-बहन सभी ने फिल्मों में किसी ना किसी रूप में काम किया है।
Dakota Johnson facebook image-1
Pic: Facebook

  • डकोटा जॉनसन एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग में भी करती है। उन्होंने 2006 में IMG Models के लिए साइन किया। और 2009 में एक स्पेनिश क्लोथिंग डिज़ाइन कंपनी MANGO के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी है। हालाँकि उनका मुख्य काम फिल्मों में एक्टिंग करना है।
  • डकोटा जॉनसन को बड़ी कामयाबी या यु कहे की उनको सफलता की और ले जानी वाली सीढ़ी उनकी फरवरी 2015 में लांच हुई फिल्म Fifty Shades of Grey थी। इस फिल्म में उन्होंने एक 21 साल की युवा लड़की अनास्तासिया “एना” स्टील (Anastasia Steele) का रोल किया है। इस फिल्म को करने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
  • डकोटा जॉनसन अक्टूबर 2017 से क्रिस मार्टिन (Chris Martin) के साथ रिलेशनशिप में है। क्रिस मार्टिन 46 वर्षीय गायक और गीत लेखक है वे एक ब्रिटिश रॉक बैंड “कोल्डप्ले” के गायक है। क्रिस मार्टिन से पहले भी डकोटा रिलेशनशिप में रह चुकी है। क्रिस से पहले डकोटा ने वेल्श इंडी रॉक बैंड “ड्रॉनर्स” के प्रमुख गायक मैथ्यू हिट (Matthew Hitt) को भी डेट किया है।
Dakota Johnson facebook image-2
Pic: Facebook
पूरा नामडकोटा मेई जॉनसन
(Dakota Mayi Johnson)
जन्मतिथि4 अक्टूबर 1989
उपनामकोक्वी (Coqui)
हाइटलगभग 5′ 7″ (170 cm)
उम्र (2023 में)34 साल
बॉयफ्रेंड / पार्टनरक्रिस मार्टिन (Chris Martin)
पिता का नामडॉन जॉनसन (Don Johnson)
माता का नाममेलानी ग्रिफ़िथ (Melanie Griffith)
डकोटा जॉनसन इंस्टाग्रामdakotajohnson

Dakota Johnson’s Latest Film

डकोटा जॉनसन अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है। और लोगों द्वारा उनकी एक्टिंग बहुत पसंद की जाती है। डकोटा जॉनसन की सबसे लेटेस्ट फिल्म मैडम वेब (Madame Web) 14 फ़रवरी 2024 को रिलीज़ की जायेगी। इस फिल्म में डकोटा जॉनसन ने मैडम वेब (Madame Web) का रोल किया है।

मैडम वेब फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर को अभी तक 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। आप भी नीचे Madame Web Official Trailer देख सकते है।

Madame Web Official Trailer

Read More: Who is Saba Azad: हिंदी में पूरी जानकारी

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment