शनिवार के दिन पैसा मिलना शुभ है या अशुभ

शनिवार के दिन पैसा मिलना शुभ है या अशुभ, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

व्यक्ति के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ होता है कि हमें रास्ते में चलते-चलते अचानक से गिरे हुए पैसे मिलते हैं। कई लोग इन पैसों को किसी को दान में दे देते है। यह पैसे सिक्के या नोट भी हो सकते है, लेकिन कुछ लोगों के मन में पैसे को लेकर कई तरह की उलझन बनी रहती है कि आखिर इन पैसों का क्या करें साथ ही ये भी मन में रहता है कि पैसे उठाने चाहिए भी की नहीं। अगर किसी व्यक्ति को शनिवार के दिन पैसे देना शुभ नहीं होता है। शनिवार के दिन किसी से पैसों को लेन-देन नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन दिया हुआ धन अटक सकता है और धन की कमी का नुकसान करना पड़ सकता है। रास्ते में पड़े हुए पैसे मिलना आने वाले भविष्य की और संकेत करते है-

  • अगर किसी व्यक्ति को रास्ते में सिक्के पड़े मिले तो इसका मतलब है कि भगवान आपके साथ हैं। ह आपसे प्रसन्न होंगे और जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।
  • यह इस बात की ओर भी इशारा करता है कि यह जातक के लिए भविष्य में शुभ समाचार लेकर आएगा।
  • सड़क पर गिरा हुआ सिक्का मिलना बहुत शुभ माना जाता है  कि आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी।
  • सड़क पर पड़ा हुआ पैसा मिलना भाग्य चमकने का प्रतीक माना गया है। यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही उन्नति मिलने वाली है।
  • यदि आपको रास्ते में एक रुपए का सिक्का गिरा हुआ मिलता है तो इसका मतलब यह होता है कि आप जल्द ही किसी सफल और नए काम की शुरुआत करेंगे।
  • अगर आपको अचानक रास्ते में एक रुपया मिल जाता है। इसका मतलब होता है कि आप पर विशेष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा है।

शनिवार के दिन ये गलती न करें

  • शनिवार के दिन तामसिक भोजन का सेवन करना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से शनि देव इंसान को दण्ड देते हैं।
  • शनिवार के दिन नमक भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि नमक खरीदने से इंसान को कर्ज की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • शनिवार के दिन पुरुष को अपने ससुराल नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से ससुराल पक्ष के साथ रिश्ते बिगड़े सकते है।
  • शनिवार के दिन लोहे का सामान घर पर भूलकर भी नहीं लाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करना अशुभ होता है।
See also  सपने में पीला शेर देखने के क्या-क्या संकेत होते है

ये भी पढ़े: बुधवार को पैसा देना चाहिए या नहीं, पूरी जानकारी

  • शनिवार के दिन दही और दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर दही और दूध पीना बेहद आवश्यक है, तो इसमें हल्दी या गुड़ मिला लें।
  • इस दिन पशु-पक्षी को परेशान नहीं करना चाहिए, क्योंकि भगवान शनिदेव नाराज होते है।
  • शनिवार के दिन किसी पैसो का लेन-देन नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन दिया हुआ धन अटक सकता है और धन की कमी का नुकसान करना पड़ सकता है।

शनिवार को धन का उपाय

हनुमान की उपासना करें

शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को अर्पित किया गया है। अगर आप धन की कमी से परेशान है, तो आप नियमित शनिवार के दिन हनुमान की उपासना करनी चाहिए और उन्हें तेल का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कुछ समस्या कम होने लगेगी।

पीपल का उपाय करें

शनिवार के दिन आप पीपल के दिन 11 पत्तों पर चंदन से ‘श्रीराम’ लिखें और सुबह के समय किसी पीपल के पेड़ उन्हें अर्पित कर दें। ऐसे आपको 21 शनिवार तक करना है। अगर आपको नौकरी की समस्या है या फिर प्रमोशन हो रहा है, तो आपको सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको हर शनिवार को पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं।

WhatsApp Channel – सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

काले कुत्ते को भोजन कराएं

काले कुत्ते को शनि और केतु माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली  में यह दोनों ग्रह नीच के हैं या प्रभावित हैं तो काले कुत्ते को भोजन करना चाहिए। आप कुत्ते को रोटी खिला सकते है या चावल का भोजन करा सकते है। आप इस बात को ध्यान रखें कि कुत्ते को मीठा नहीं खिलाना चाहिए।

See also  सिज़ोफ्रेनिया (Schizophrenia) क्या है, जाने इसके लक्षण और इलाज

उड़द दाल का उपाय

शनिवार के दिन देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आपको एक मिट्टी के मटके में उड़द की दाल और चावल को भरना है और उसमे कुछ धन रखना है। यदि आपके पास धन नहीं है, तो एक रूपये का सिक्का भी रख सकते है। इसके बाद देवी लक्ष्मी की उपासना करें और शाम तक मटके को किसी निर्धन को दान कर दें। आप ऐसा 7 शनिवार तक करें। 

अनाज का उपाय

यदि आप शनिवार को सात तरह का अनाज  मुट्ठी भर मात्रा में किसी निर्धन को दान करते हैं, तो आर्थिक तंगी दूर होने के साथ-साथ आपको धन कमाने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। अगर आप सात तरह का अनाज नहीं दान कर सकते, तो तीन तरह का अनाज जरूर दान करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते है और देवी लक्ष्मी की कृपा होती है।

शनिवार के दिन पैसा से संबंधित प्रश्न

क्या शनिवार को पैसे देने चाहिए?

शनिवार के दिन पैसे नहीं लेन-देन करना चाहिए। इस दिन दिया हुआ धन अटक सकता है और आपको काफी नुकसान हो सकता है।

क्या शनिवार को पैसे भेज सकते है?

हाँ, लेकिन प्रति लेन-देन एक करोड़ रूपये की सीमा के साथ अनुमति है।

पैसे देने के लिए कौन-सा दिन अच्छा है?

पैसे देने के लिए बुधवार और गुरुवार सबसे अच्छा दिन है।

किसी को पैसे कब नहीं देना चाहिए?

संध्या के समय और सूर्यास्त के बाद कभी भी लेन-देन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस किसी को पैसे उधार नहीं देना चाहिए और न ही उधार लेना चाहिए।

See also  शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने चाहिए या नहीं, पूरी जानकारी
क्या शनिवार के दिन कर्ज चुकाना चाहिए?

नहीं, शनिवार के दिन कर्ज का लेन-देन नहीं करना चाहिए। कर्ज विलंब से चुकता है।

 


पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: