हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय, पूरी जानकारी

हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के उपाय, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बड़ा ही उत्तम और शुभ माना जाता है। इस दिन के स्वामी मंगल ग्रह और देवता हनुमानजी एवं कुमार कार्तिकेय माने जाते हैं। जीवन में कई बार कठिन परिश्रम के बाद भी लोगों के पास पैसों की किल्लत बनी रहती है। उन्हें दूसरे से कर्ज लेना पड़ता है और यह कर्ज बजाय दूर होने के बढ़ता ही चला जाता है। लोग अब तो किसी न किसी काम के लिए कर्ज लेते है। और कर्ज जल्दी चुका नहीं पा रहे है, तो इसके कुछ उपाय है।

मंगलवार को दान करें

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन दान करना चाहिए। मंगलवार के दिन धन, अन्न, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। दान करते समय मन में हनुमान जी से प्रार्थना अवश्य करें।

मंगलवार के दिन करें जाप

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन ‘ओम हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र के जाप से धन बाधित करने वाले दोष दूर होने लगेंगे। साथ ही, घर में धन का अभाव नहीं सताएगा और श्री का वास होगा।

See also  सायरी मोटिवेशन: 500+ प्रेरणादायक शायरी, जो देंगी आपको मानसिक शक्ति

मंगलवार के दिन पाठ करें

मंगलवार के दिन उनके सामने बैठकर या उनका ध्यान करके ‘ऋण मोचन अंगारक स्रोत’ का पाठ करने से कर्ज की परेशानी दूर हो जाती है। इस स्तोत्र के पाठ से धन लाभ के प्रबल योग बनने लग जाते हैं।

हनुमानजी को चढ़ाये गुलाब

मंगलवार के दिन हनुमानजी को गुलाब का फूल चढ़ाए या फिर 11 पीपल के पत्ते पर श्री राम का का नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें। इससे कर्ज का बोझ नष्ट होने लगेगा और अटका हुआ धन भी वापस आ जाएगा।

मंगलवार के दिन करें श्री पूजन

मंगल के दिन लक्ष्मी पूजा करने से कर्ज मुक्ति मिलती है साथ ही, धन में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है।

WhatsApp Channel – सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

मंगलवार को मंगल स्तोत्र पढ़ने के लाभ

मंगलवार के दिन सुबह अथवा शाम किसी भी समय ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। इस पाठ को करने के लिए लाल वस्त्र धारण करें और लाल रंग की बाती से दीप जलाकर इसका पाठ करें। अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन ग्यारह बार इसका पाठ करना चाहिए अथवा संकल्प लेकर मंगलवार से इसका पाठ आरंभ करें और हर दिन एक बार पाठ करें। कम से कम 21 मंगलवार इसका पाठ करने के बाद आपको इसका लाभ मिलता दिखने लगेगा।

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाये

मंगलवार के दिन चमेली के तेल में लाल रंग का सिंदूर मिलाएं और हनुमान जी सिंदूर का लेपन करें। हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढाने से पहले आपको कम से कम दो दिन पहले से ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और सात्विक भोजन लेना चाहिए। स्नान ध्यान करके पवित्र भाव से हनुमानजी का स्पर्श करना चाहिए और सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से हनुमानजी की आप पर परम कृपा हो जाएगी।

See also  औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं, पूजा करने के नियम, सही जानकारी

हनुमानजी को राम नाम की माला चढ़ाये

ऋण संबंधी परेशानी हो अथवा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से गुजर रहे हों तो 108 तुलसी के पत्तों पर श्रीराम लिखकर इसकी माला बनाएं और फिर हनुमानजी को पहनाएं। कम से कम यह उपाय आपको 21 मंगलवार करना है। ऐसा करने से आपके सारे दुःख-कष्ट हनुमानजी दूर कर देते है।

हनुमान जी को लाल लंगोट चढ़ाये

हनुमानी जी को खुश करना है तो इन्हें लाल सिंदूर के चोले के साथ लाल लंगोट भी आप भेंट कर सकते हैं। जो भक्त हनुमानजी के नाम से मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं और लाल लंगोट का भेंट चढ़ाते हैं। हनुमानजी उन भक्तों की लाज की रक्षा करते हैं और उनका मान-सम्मान कम नहीं होने देते हैं।

बजरंबली को रोज लड्डू चढ़ाये

मंगलवार को आटे को घी में भूनकर गुड़ से साथ मिलाकर इसके लड्डू बना लें। इसे रोट लड़्डू कहते हैं। हनुमानजी को यह लड़्डू बहुत ही प्रिय है।

ये भी पढ़े: मंगलवार व्रत कैसे करें, इसके नियम व लाभ, पूरी जानकारी

हर मंगलवार इस लड़्डू का हनुमानजी को भोग लगाएं और इसका प्रसाद बांटे तो निश्चित रूप से आपके सभी तरह के मंगल दोष दूर हो जाएंगे। 

हनुमानजी के सामने सरसों तेल दीपक जलाएं

मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने मिट्टी के दिये का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का दान करें। ऐसा करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होने लगेगी।

गाय को रोटी खिलाएं

मंगलवार के इन स्नान करने के बाद गाय को रोटी खिलाने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। इस दिन एक नारियल लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से साल बार घुमाएं और ये नारियल किसी भी हनुमान मंदिर में रख आएं। ऐसा करने से कर्ज की समस्या कम होने लगती है।

See also  1 दिन में पिंपल हटाने का घरेलू उपाय, पूरी जानकारी

मंगलवार के दिन दान करें

कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन कुछ चीजें दान करें, जैसे- तांबा, केसर, कस्तूरी, गेंहू, मतान्तर से सोना, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा आदि शामिल है।

कर्ज मुक्ति के संबंध में पूछे गए प्रश्न

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी को क्या चढ़ाना चाहिए?

पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल रंग के फूल, वस्र और सिंदूर आदि भी चढ़ाना चाहिए। पूजा के बाद आखिर में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से भक्तों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।

क्या कर्ज चुकाने के लिए मंगलवार का दिन अच्छा है?

मंगलवार को कर्ज लेना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन इस दिन पुराना कर्ज चुकाना अच्छा माना जाता है।

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी का कौन सा मंत्र है?

कर्ज से मुक्त होने के लिए हनुमान जी का मंत्र ॐ हं हनुमते नमः है।

पैसे के लिए हनुमान की प्रार्थना कैसे करें?

प्रतिदिन रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करने से हनुमान जी के विशिष्ट प्रेम की प्राप्ति होती है। मंगलवार की शाम को केवड़े का इ‍त्र व गुलाब की माला हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित करें। मनचाहे धन की प्राप्ति के लिए सोने से पहले सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।


पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: