एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। चेहरे पर एलोवेरा लगाने पर कई लाभ मिलते है। एलोवेरा में कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधित कई समस्याओं को दूर करते है। चेहरे पर एलोवेरा लगाने से मुंहासों, दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन, झुर्रियों और डार्क सर्कल्स की समस्या दूर होती है। एलोवेरा का इस्तेमाल कई सदियों से चला आ रहा है। एलोवेरा को खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत ही फायदेमंद है। चेहरे पर एलोवेरा लगाने पर कई नुकसान हो सकते है-
खुजली
चेहर पर ज्यादा एलोवेरा लगाने से खुजली की समस्या होने लगती है। दरअलस, ज्यादा एलोवेरा लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से त्वचा में खुजली होने लगती है।
दानों की समस्या
जब आप एलोवेरा के पत्तों को तोड़ते हैं, तो उसमें से कुछ पीला पदार्थ भी निकलता है, जिसे एलो-लेटेक्स के नाम से जानते हैं। यह बहुत जहरीला होता है और जब यह स्किन के संपर्क में आता है, तो यह त्वचा को नुकसान पहुँचता है। इसकी वजय से चेहरे पर दानों की समस्या हो सकती है।
रेडनेस की समस्या
चेहरे पर ज्यादा एलोवेरा लगाने से चेहरे पर रेडनेस हो सकते है। साथ ही खुजली और जलन का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज्यादा एलोवेरा लगाने से बेचना चाहिए।
ऑयली स्किन
एलोवेरा जेल चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मददगार होता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करते है, तो त्वचा ज्यादा ऑयली हो सकती है।
पिंपल्स की समस्या
एलोवेरा में पानी अधिक मात्रा में होते है। चेहरे पर एलोवेरा जेल का प्रयोग करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है, लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा एलोवेरा लगाने पर चेहरे पर ऑयल बढ़ जाता है। इसकी वजय से चेहरे पर मुँहासे और पिंपल का शिकार हो जाते है। खासतौर पर ऑयल स्किन वाले लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ज्यादा ऑयल स्किन पर एलोवेरा लगाने से बचे।
चेहरे पर एलोवेरा लगाने का सही तरीका
अगर आप घर पर एलोवेरा के पतों से जेल निकालकर इस्तेमाल करना चाहते है, तो एलोवेरा के पत्तो को तोड़कर थोड़ी देर रख दें। कुछ देर बाद इस एलोवेरा एलो-लेटेक्स नामक जहरीला पदार्थ बाहर निकल जाएगा। इसके बाद के एलोवेरा के पत्तो को अच्छे से पानी में धो लो। इसके बाद एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर जेल निकाल लें। फिर इस जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप एलोवेरा जेल में हल्दी या गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे
झुर्रियों से राहत
चेहरे पर नजर आने वाली फाइन लाइंस की समस्या को खत्म करने के लिए एलोवेरा सबसे अच्छा उपाय है। इसे हाथो में लेकर चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है। जिससे स्किन में लचीलापन बढ़ने लगता है। स्किन टाइट और हेल्दी बनने लगती है। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से फायदेमंद साबित होता है।
सन बर्न से करे बचाव
एलोवेरा की तासीर ठंडी रहती है। अगर आप एलोवेरा जेल को लगते है, तो इससे चेहरे पर होने वाले रैशेज और इंफलामेशन से छुटकारा मिलने लगता है। इसे चेहरे पर लगाने से सन रेज़ स्किन को प्रभावित नहीं कर पाती है। घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल अवश्य लगाएं।
हाइट्रेड रखने में करे मदद
स्किन पर रूखापन कम करने के लिए एलोवेरा फायदेमंद है। इसमें मौजूद ठंडक चेहरे को डीपली क्लीन और हाइट्रेड रखने में मदद करती है। इस रोजाना चेहरे पर लगाने पर चेहरे पर ग्लो रहता है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर चेहरे की त्वचा के टैक्सचर को भी हेलदी बनाता है।
समान त्वचा टोन
एलोवेरा में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स काले धब्बे को कम करने में मदद करता है। रातभर अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से आपको एक टोन्ड रंग और चमकती त्वचा मिलती है।
आँखों की सूजन और लालिमा को कम करता है
डार्क सर्कल्स सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली स्किनकेयर समस्याओं में से एक हैं। ये हमारी त्वचा को बेजान और बेजान बना देते हैं।
ये भी पढ़े: तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है, इसके फायदे, पूरी जानकारी
एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट आंखों के आस-पास की सूजन को ठीक करने में मदद करते हैं और इसके ठंडक देने वाले प्रभाव त्वचा के रंग को कम करते हैं।
चेहरे पर मालिश के लिए
अगर आपका दिन भर काम से भर रहा ये अपने चेहरे पर वेक्सीन करवाई है, तो एलोवेरा को मसाज के रूप में इस्तेमाल करें। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है।
एलोवेरा से संबंधित पूछे गए प्रश्न
अगर आप रोज एलोवेरा लगाते है, तो स्किन को काफी फायदा होता है। यह त्वचा को हाइट्रेड रखने में मदद करता है, झुर्रियों को कम करता है और मुहासों को कम करता है। यह स्किन को चमकदार बनाने में काफी उपयोगी बताया गया है।
जिनके चेहरे पर ज्यादा पिंपल होता है, उसे एलोवेरा नहीं लगाना चाहिए। उन्हें एलोवेरा लगाने से बचना चाहिए। चेहरे पर ज्यादा एलोवेरा लगाने से पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। क्योकि ज्यादा एलोवेरा लगाने से स्किन पर खुलजी और पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं।
एलोवेरा स्किन को नेचुरल तरीके से साफ करता है, तो फिर साबुन से चेहरा धोने की कोई जरूरत नहीं होती। नॉर्मल पानी से चेहरा धो लेना ही काफी है। साथ ही चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का जरूर इस्तेमाल करें। क्रीम नहीं है, तो इसकी जगह नारियल तेल भी यूज किया जा सकता है।
अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आप एलोवेरा जेल को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। अगर सामान्य त्वचा है, तो आप रोजाना इसे लगा सकते हैं। वहीं सुखी त्वचा वाले लोग रोजाना या दिन में दो बार लगा सकते हैं।