यूट्यूब की दुनिया में आज कैरीमिनाटी को कौन नहीं जानता। उन्होंने इतने कम उम्र में ही सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम फैला दिया हैं। आज उनका नाम carryminati अपने आप में ही एक ब्रांड बन गया है। इस लेख में हम जानेंगे की carryminati kaun hai, उसकी नेट वर्थ, हाइट, उम्र, इत्यादि सब क्या है और वो इतने प्रसिद्द कैसे हुए।
Carryminati Biography
कैरीमिनाटी एक प्रसिद्द भारतीय यूट्यूबर है जिनका जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में 12 जून 1999 को हुआ था। उनके पिता का नाम विवेक नागर है और उनका एक और बड़ा भाई यश नागर भी है जो की म्यूजिक प्रोडूसर और कंपोजर भी है।
कैरीमिनाटी का मन पढ़ाई-लिखाई में ज्याद नहीं था और उनको बचपन से ही वीडियो गेम्स खेलना पसंद था। उनके वास्तविक यूट्यूब के करियर की शुरुआत साल 2015 से हुई।
इससे पहले भी उन्होंने 10 साल की उम्र से ही अपने चैनल पर वीडियोस को डालना शुरू किया और अपने चैनल का नाम भी कई बार बदले और सबसे अंत में जाकर Carryminati नाम रखा।
वे अपने चैनल पर रोस्टिंग, कॉमेडी और कमेंटरी करते हैं इसके आलावा वे अपने दूसरे चैनल पर गेम्स खेलते और खिलवाते है और साथ में लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं। हाल ही में उन्होंने गाना और रैपिंग भी शुरू किया हैं।
Know about Carryminati net worth
Carryminati एक जाने माने यूट्यूबर है जिनकी शुरूआती आये का मुख्या स्रोत यूट्यूब का गूगल एडसेंस था। लेकिन बाद में जैसे-जैसे उनकी प्रशिद्दी बढ़ती गई उनके पास बहुत से ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए आने लगे जिसकी वजह से उनकी कमाई बढ़ने लगी।
फिलहाल अब 2023 में उनके आये के बहुत से स्रोत हो गए है। 2023 में carryminati की net worth 41 करोड़ रूपए यानि 5 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा हैं। उनकी सालाना इनकम सभी स्रोतो से 4 करोड़ से भी ज्यादा हैं।
Carryminati Full Info
Carryminati age
Carryminati फिलहाल 2023 में 24 साल के हो चुके हैं। कैरीमिनाटी के माता-पिता के अलावा उनके परिवार में उनका एक भाई भी हैं जिनका नाम यश नागर हैं।
Carryminati height
कैरीमिनाटी की लम्बाई (carryminati height) लगभग 5’5″ या 165 सेंटीमीटर हैं।
Carryminati monthly income
Carryminati monthly income 16 लाख से भी ज्यादा हैं। उनकी मासिक आय एकदम सटीक नहीं बताई जा सकती। इसकी वजह हैं यूट्यूब के व्यूज, ब्रांड प्रमोशन, और दूसरे क्रिएटर्स के साथ वीडियोस को बनाना इत्यादि हैं, जो की समय-समय पर घटती और बढ़ती रहती हैं।
Carryminati birthday
कैरीमिनाटी का जन्म 12 जून 1999 में शनिवार के दिन हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था।
Carryminati gf
Carryminati की गर्लफ्रेंड का नाम प्रीत रावत हैं। हालाँकि प्रीत रावत कैरीमिनाटी के एक्स गर्लफ्रेंड हैं, और उन्होंने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया हैं।

Carryminati education
कैरीमिनाटी का पढ़ाई-लिखाई में ज्याद इंटरेस्ट नहीं था। Carryminati कभी कॉलेज नहीं गए हालाँकि उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में 12वीं की पढ़ाई पढ़ी।
लेकिन इकोनॉमिक्स के परीक्षा के डर की वजह से उन्होंने 12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं दिए। फिर बाद में उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग के जरिये अपनी स्कूलिंग पूरी की।
Carryminati real name
कैरीमिनाटी का असली नाम (carryminati real name) अजेय नागर (Ajey Nagar) हैं। उन्होंने यूट्यूब पर अपने नाम के जगह carryminati का नाम दो शब्दों को carry और minati शब्द को जोड़ के बनाया था।
अजेय नागर ने carry शब्द गेम्स से लिया और minati शब्द सीक्रेट सोसाइटी कही जाने वाली illuminati से लिया था।
Carryminati movies and TV shows
कैरीमिनाटी ने बहुत से यूट्यूब वीडियोस को अपलोड किया हैं जो लोगो को बहुत पसंद आयी हैं। इन वीडियोस ने carryminati को लोगो के बीच और भी प्रसिद्द कर दिया। उन वीडियोस में से कुछ वीडियोस जिन्होंने बहुत व्यूज बटोरे वे हैं, YouTube VS Tik Tok: The End, Film the Flare, Pubg India: Life Battle Royale और Yalgaar.
Carry ने 2022 में Runway 34 फिल्म में एक Cameo appearance दिया हैं, जिसमे उन्होंने अपना स्वयं का रोल निभाया हैं। इसके अलावा उन्होंने कई webseries में भी काम किया हैं।
2017 में यूट्यूब पर रिलीज़ हुई मिनी वेब सीरीज Press Start to Play में कैरीमिनाटी ने Ajey का रोल किया था। इसके अलावा 2021 में आयी Me Boss and Lockdown में उन्होंने Ajey रॉकस्टार का रोल किया और BB Ki Vines की Dhindora के टाइटल ट्रैक में भी नजर आये थे।
साल 2022-2023 में amazon mini tv पर आयी Playground शो में उन्होंने एक मेंटर के तौर पर काम किया था। प्लेग्राउंड शो के अभी तक दो सीजनस आ चुके हैं।
Carryminati social accounts

दोस्तों Carryminati Youtube Channel के करियर की शुरुआत आज (2023) से लगभग 8 साल पहले 28 जून 2015 में पहली वीडियो अपलोड करने के साथ हुई थी।
अजेय ने अपनी पहली वीडियो का टाइटल COD घोस्ट RANT in Hindi रखा था।आज के समय में अजेय के यूट्यूब पर 40 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और अभी तक उन्होंने 185 वीडियोस से भी ज्यादा वीडियोस को अपलोड कर दिया है। अजेय का एक दूसरा यूट्यूब गेमिंग चैनल CarryisLive भी हैं जिसपर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और उस चैनल पर कुल मिला के 980 वीडियोस से भी ज्यादा हो गए हैं।
यूट्यूब के अलावा अजेय इंस्टाग्राम पर भी प्रसिद्द हैं। Carryminati instagram पर अभी तक 18.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक 500 से ज्यादा पोस्ट भी कर दिए हैं। Carryminati twitter पर भी बहुत प्रसिद्द हैं उनकी प्रशिद्दी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता हैं की उनके ट्विटर पर अभी 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।
इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अलावा Carryminati facebook और carryminati snapchat पर भी उपलब्ध है।
क्रमांक | सोशल प्लेटफॉर्म्स | कैरीमिनाटी अकाउंट / हैंडल्स |
1. | Youtube-1 | @CarryMinati |
2. | CarryisLive | |
3. | @CarryMinati | |
4. | Snapchat | heyAjey |
5. | Youtube-2 | @CarryisLive |
6. | CarryDeol |
निष्कर्ष (Conclusion)
कैरीमिनाटी एक भारतीय कॉमेडियन, रैपर और गेमर है जो की पुरे एशिया महाद्वीप के नंबर-1 यूट्यूबर है। उनकी वीडियो की शुरुआत वे एक सिग्नेचर लाइन “तो कैसे है आप लोग” के साथ करते है। इस लाइन की वजह से वे और भी ज्यादा प्रसिद्द हुए क्योंकि ये लाइन युवाओं के द्वारा बहुत पसंद की गई।
Carryminati ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेताओं का भी इंटरव्यू लिए है जिनमे से टॉम क्रूज एक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की टॉम क्रूज बहुत ही दयालु और अच्छे इंसान है।
अजेय नागर से कैरीमिनाटी का सफर अजेय के लिया बहुत लम्बा रहा। उन्होंने अपनी इस यात्रा के बीच अपने अंदर बहुत से सुधार किये और बहुत सी नई चीज़ों को सीखा। इन सब चीज़ों की वजह से वे आज वो सब कुछ कर पा रहे है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था।
हम उनकी इस जीवन की यात्रा से कुछ बड़ा और नया करने की प्रेरणा ले सकते। हम उनसे सिख सकते है की अपना काम करने में हमें शर्माना नहीं चाहिए बस हमें जितनी जल्दी हो सके शुरुआत कर देनी चाहिए।
Read more: Sandeep Maheshwari Biography