Anisha Dixit Biography in Hindi » इनकी अदा है सबसे अलग

5/5 - (4 votes)

अनिशा दीक्षित आज के ज़माने की एक प्रसिद्द फीमेल यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर आज लाखों सब्सक्राइबर्स है जिसका मतलब है की उन्हें हमारे देश के लाखों लोग जानते हैं। Anisha Dixit को ऐनी (Ani), अनिशा और रिक्शावाली (Rickshawali) के नाम से भी जाना जाता हैं। वो एक फीमेल यूट्यूब एक्ट्रेस हैं और वो कॉमेडी, डेली लाइफ, इत्यादि से जुडी वीडियोस को बनाती हैं।

Anisha Dixit Biography

anisha dixit biography

अनिशा का जन्म जर्मनी में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई-लिखाई जर्मनी से ही की थी। अनिशा दीक्षित एक प्रसिद्ध कलाकार हैं जो की एक्टिंग, मॉडलिंग, के अलावा और भी विभिन्न तरह के कंटेंट को बनाती हैं।

अनिशा दीक्षित ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 2013 में की थी। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल @rickshawali 17 नवंबर 2013 को खोला और पहली वीडियो आज से ठीक 9 साल पहले अपलोड की थी। बाद में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदल के Anisha Dixit रख लिया था।

इसके अलावा Anisha Dixit के दो और यूट्यूब चैनल्स हैं। Anisha Dixit Shorts चैनल पर वो यूट्यूब शॉर्ट्स बना कर अपलोड करती हैं और दूसरे चैनल पर वो ज्यादातर डेली व्लॉग से सम्बंधित कंटेंट अपलोड करती हैं।

Anisha Dixit full info in detail

Rikshawali

Anisha Dixit age

अनिशा दीक्षित फिलहाल 2023 में 32 साल की हो चुकी हैं।

See also  Sejal Kumar Boyfriend » जाने कौन है सेजल कुमार का बॉयफ्रेंड

Anisha Dixit birthday

अनिशा दीक्षित का जन्म जर्मनी की राजधानी बर्लिन शहर में 17 जनवरी 1991 को हुआ था। 

anisha dixit husband name

Anisha Dixit husband

अनिशा दीक्षित के पति का नाम कैलेब (Caleb) है और वो स्विटज़रलैंड (Switzerland) के रहने वाले हैं। अनिशा का कहना है की वो कैलेब (Caleb) को शादी के 6 साल पहले से ही डेट कर रही थी।

अनिशा के अनुसार उन दोनों ने अपने परिवार वालों की सहमति के बाद ही शादी की थी। वो ये भी कहती हैं की उनके यूट्यूब चैनल का नाम Rickshawali भी उनके पति ने ही बताया था।

Anisha Dixit height

अनिशा दीक्षित की लंबाई 5 फ़ीट 6 इंचस (170 सेंटीमीटर) और वजन लगभग 60 किलो हैं। उनकी लंबाई भारत की औरतों के औसत लंबाई 5 फ़ीट से काफी ज्यादा हैं।

Anisha Dixit education

अनिशा दीक्षित ने एक्टिंग में डिप्लोमा (Diploma in Acting) किया हुआ हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जर्मनी के हाई स्कूल से ली थी।

इसके अलावा उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई The Lee Strasberg Theater & Film Institute से की थी जो की न्यूयॉर्क (New York) के यूनियन स्क्वायर में स्तिथ हैं। इस संस्थान का एक और कैंपस हैं जो की Los Angeles, California में हैं।

Anisha Dixit family

अनिशा के पिता का नाम आशीष दीक्षित है और उनके सौतेला-पिता का नाम विल्ली (Willy) हैं। उनकी माता का नाम दिया दीक्षित है और उनकी बहन का नाम देविका दीक्षित हैं।

Anisha Dixit (Rickshawali) social media accounts

who is anisha dixit

अनिशा यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी वीडियोस और पोस्ट्स अपलोड करती हैं। फिलहाल 2023 में Anisha Dixit Instagram अकाउंट पर 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक 3 हज़ार 500 से भी ज्यादा पोस्ट्स कर दिए हैं।

See also  Kusha Kapila Husband » जाने कौन है कुशा के पति

अनिशा के ट्विटर अकाउंट Anisha Dixit Twitter पर अभी तक 36 हज़ार फॉलोवर्स हो चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट @anishadixit को नवंबर 2023 में बनाया था।

इन सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स के आलावा उनका फेसबुक पर भी एक अकाउंट Anisha Dixit नाम से है जिस पर अभी तक 7 लाख 30 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं।

Anisha Dixit All Youtube Channels

1. अनिशा ने अपने यूट्यूब चैनल @rickshawali पर सबसे पहली वीडियो 21 नवंबर 2013 को अपलोड की थी जिसका टाइटल My First Video (WARNING) | Ram Leela Film Review | Rickshawali हैं। उन्होंने इस वीडियो में राम लीला फिल्म की रिव्यु की थी।

इस वीडियो की ख़ास बात ये थी की उन्होंने ये रिव्यु मुंबई के एक चलते हुए ऑटो रिक्शा में की थी। फिलहाल 2023 में उनके यूट्यूब चैनल Anisha Dixit पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक 550 वीडियोस से भी ज्यादा वीडियोस को उपलोड कर दिया हैं।

2. अनिशा के दूसरे यूट्यूब चैनल का नाम Anisha Dixit Shorts उनके इस चैनल पर अभी तक (2023) 1.1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। उन्होंने इस चैनल को 1 सितम्बर 2021 में बनाया था और वो इस चैनल पर अभी तक 280 वीडियोस से भी ज्यादा वीडियोस को अपलोड कर चुकी हैं।

वो @AnishaDixitShorts चैनल पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और ज्यादातर इस चैनल पर funny, real life situation, comedy, different people acting, इत्यादि तरह के कंटेंट को बनाती हैं।

3. Simply Anisha Dixit अनिशा के तीसरे यूट्यूब चैनल का नाम हैं। वो इस चैनल पर fashion, lifestyle, motivation, inspiration, travel Vlogs, daily life vlogs से सम्बंधित कंटेंट को बनाती और अपलोड करती हैं।

See also  Kanika Rana Biography » जाने सारी पर्सनल जानकारी

उनके @AniTime चैनल पर अभी तक 58 हज़ार से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और अनिशा ने अभी तक इस चैनल पर सिर्फ 8 वीडियोस को ही अपलोड किया हैं। हालाँकि वो इस चैनल पर अभी सक्रिय रूप से काम नहीं कर रही हैं।

anisha dixit shorts
क्रमांकसोशल प्लेटफॉर्म्स  एकाउंट्स/हैंडल्स
1.Youtube-1@rickshawali
2.Youtube-2@AnishaDixitShorts
3.Youtube-3@AniTime
4.Twitter@anishadixit
5.FacebookAnisha Dixit Facebook ID
6.Instagramanishadixit
7.You can contact Anisha onanisha@rickshawali.com

निष्कर्ष (Conclusion)

अनिशा भारत में एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उनके विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हज़ारों, लाखों फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स हैं इन सभी एकाउंट्स की फोल्लोविंग को देख के हम समझ सकते है की वो हम लोगो के बीच कितनी प्रसिद्द हैं।

Anisha Dixit के इतनी प्रशिद्दी का कारण उनकी एक्टिंग की कला हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं। वे अपने वीडियोस और विभिन्न कंटेंट्स के जरिये लोगो को कभी हसाती है तो कभी नैतिक और समाजिक बाते भी अपने वीडियोस के माध्यम से बड़ी आसानी से लोगो को समझा और बता देती हैं।

उनके बहुमुखी अभिनय और दैनिक जीवन को वर्णन करने वाली वीडियोस को आज कल के नौजवान लोग बहुत पसंद करते है क्योंकि अनिशा के द्वारा दिखाई गई बहुत सी परिस्तिथियाँ आज के नौजवानों के जीवन से बहुत सम्बंधित होती हैं।

Read More: Carryminati Biography

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment