Amit Bhadana Net Worth » 29 से भी कम उम्र में बने करोड़पति

4/5 - (1 vote)

अमित भड़ाना आज के समय के बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है। यदि आप उनके धन और वैभव के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को आप अंत तक जरूर पढियेगा। क्योंकि इस लेख में आपको Amit Bhadana net worth की पूरी जानकारी के अलावा उनके यूट्यूब करियर के बारे में भी पता चलेगा। यूट्यूब पर उनकी वीडियोस को बहुत पसंन्द किया जाता है। वे अपनी वीडियोस में अपने देसी अंदाज़ से सबको हँसा के लोट पॉट कर देते है। अमित भड़ाना की वीडियोस में इतनी ज्यादि कॉमेडी होती है की बच्चे और बड़े सभी उनकी वीडियोस को बहुत चाव से देखते है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से बहुत धन कमाया है।

Amit Bhadana net worth

amit bhadana net worth

आज अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने जब 2012 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी शायद उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा की कभी उनको करोड़ों लोग पसंद करेंगे।

शुरुआत में अमित भड़ाना की कमाई का मुख्य जरिया सिर्फ यूट्यूब मॉनेटाइज़शन था। मतलब की सिर्फ उनके यूट्यूब वीडियोस पर दिखाए गए विज्ञापनों के ही उन्हें पैसे मिलते थे।

जैसे-जैसे अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती गई, उनकी इनकम भी उसी प्रकार से बढ़ती गई। आज वो महीने के लाखों रूपए कमाते हैं।

आज के समय में अमित भड़ाना के पास इनकम के बहुत से श्रोत है। जैसे की ब्रांड कोलाब्रेशन, स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन, इत्यादि। अमित भड़ाना ने अपनी मेहनत और लगन से अपने नाम को एक ब्रांड बना दिया है।

See also  Elvish Yadav Biography in Hindi » बढ़ती फैन फोलोविंग का राज

उनकी इस सफलता ने उन्हें आर्थिक तौर पर बहुत मजबूत बना दिया है। एक अनुमान के अनुसार अमित भड़ाना की मासिक कमाई फिलहाल (2023 में) 30 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है। और आने वाले समय में ये और बढ़ती ही रहेगी।

अमित भड़ाना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें बहुत से ब्रांड्स का ब्रांड ऐम्बैस्डर भी बनाया गया है। उनकी कमाई फिक्स नहीं है, हालाँकि अमित की कमाई समय के साथ बढ़ती जा रही है।

एक अनुमान के अनुसार वे अपने यूट्यूब चैनल के विज्ञापन से हर दिन 50 हज़ार रूपए से भी ज्यादा कमाते है। अमित भड़ाना सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल से प्रति महीना 15 लाख रूपए से भी ज्यादा धन कमा लेते है।

अमित भड़ाना की यूट्यूब से कुल मिलाकर वार्षिक कमाई लगभग 1.5 करोड़ रूपए है। इसके अलावा वो अपने चैनल पर किसी ब्रांड का एंडोर्समेंट करने के लिए लगभग 10 लाख रूपए चार्ज करते है।

अगर हम अमित भड़ाना के स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन, इत्यादि चीज़ों से हुई सारी कमाई को जोड़े तो उनकी लगभग सालाना इनकम 4 करोड़ होगी। अभी तक (2023 तक) अमित भड़ाना की नेट वर्थ लगभग 55 करोड़ है।

Amit Bhadana Youtube career

amit bhadana parichay song video screenshot

अमित भड़ाना का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर शहर में 7 सितंबर 1994 को हुआ था। लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली राज्य के जौहरीपुर में हुआ था। अमित ने अपनी पढाई-लिखाई दिल्ली से ही पूरी की है।

वे अपने बचपन के दिनों से ही बहुत मजाकिया मिजाज के थे। इसके अलावा वे बहुत से स्टेज परफॉरमेंस किया करते थे।

अमित भड़ाना के करियर की शुरुआत उनके Amit Bhadana Youtube Channel से हुई थी। जिस पर आज (2023 में) 24.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके है।

See also  Carryminati Biography in Hindi » जानकारी जो कही नहीं मिलेंगी

वे अपनी वीडियोस में ज्यादातर कॉमेडी करते है। वे विभिन्न तरह के विषयों जैसे दोस्त, परिवार, प्यार, इत्यादि पर फनी वीडियोस बनाते है। फिलहाल वे अपने चैनल पर बहुत लम्बी वीडियोस को बनाकर अपलोड करते है, जिसमे ज्यादातर एक पूरी हास्य कहानी होती है।

उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 24 अक्टूबर 2012 को बनाया था। उनके चैनल पर सबसे पुरानी वीडियो Exams Be Like. Boards preperation be like. के टाइटल से 1 मार्च 2017 को अपलोड की गई थी है।

अमित ने अब तक बहुत से अन्य यूट्यूबरों के साथ कोलाब्रेशन भी किया है। जिसका उनको बहुत फायदा हुआ है।

यूट्यूब के अलावा Amit Bhadana Instagram पर भी बहुत ज्यादा सक्रिय है। उनके इंस्टाग्राम पेज को 9 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

अमित भड़ाना एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। उन्हें आज बहुत से लोग उनकी कला और मेहनत की वजह से जानते है। आज उनकी कामयाबी को देखकर बहुत से युवा प्रेरणा लेते है। उन्होंने अपनी वीडियोस के माध्यम से बहुत से दुखी और उदास लोगों को हंसाया है।

आज अपने अभिनय की कला के दम पर अमित ने बहुत धन कमया है। उनकी नेट वर्थ फिलहाल लगभग 55 करोड़ हैं।

इस लेख में आपने Amit Bhadana net worth के बारे में जाना। वे आज जो भी कमा रहे है या उनके पास जितनी भी संपत्ति है वो सब उनकी कला और कड़ी मेहनत का फल है।

यदि आपको अमित भड़ाना से जुडी कोई भी जानकारी हमसे शेयर करनी है तो आप हमे कमेंट करके शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप ये लेख अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी Amit Bhadana के net worth के बारे में पता चल सके।

See also  Sadhguru Biography in Hindi » जाने कैसे बने आध्यात्मिक गुरु

Read More: Carryminati Biography in Hindi

FAQs (Questions asked about Amit Bhadana)

अमित भड़ाना की सबसे पॉपुलर वीडियो कौन सी हैं?

अमित भड़ाना की सबसे पॉपुलर वीडियो का टाइटल परिचय है। इस वीडियो को उन्होंने 30 जनवरी 2019 को अपने @AmitBhadana यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो को अब तक 9.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है।

अमित भड़ाना के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं?

अमित भड़ाना को गाड़ियों का शौक है, उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति स्विफ्ट डिजायर और मर्सिडीज बेंज ई-क्लास हैं।

अमित भड़ाना की हाइट कितनी हैं?

अमित भड़ाना की हाइट 1.73 मीटर यानी 5 फ़ीट 7 इंच है।

शेयर करे और हमे सपोर्ट करे:

Leave a Comment